जब भी पहाड़ों का जिक्र होता है तो सबसे पहले हिमाचल प्रदेश का जिक्र आता है। हिमाचल प्रदेश अपने सुंदर वादियों, झील और एडवेंचर के लिए जाना जाता है। जो एक बार हिमाचल प्रदेश आता है, बार-बार यहाँ आना चाहता है। कुल्लू-मनाली हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत जगहों में एक है। कुल्लू मनाली को देखे बिना हिमाचल प्रदेश की यात्रा अधूरी रहेगी। कुल्लू मनाली के आसपास कई सारी अनछुई जगहें हैं जिनके बारे में कम लोगों को पता है। कुल्लू मनाली जाएं तो इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें।
कुल्लू मनाली के आसपास की अनछुई जगहें:
1- राइसन
राइसन हिमाचल प्रदेश का एक छोटा-सा गाँव है जो चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर स्थित है। अक्सर ज्यादातर घुमक्कड़ इस शानदार जगह को छोड़ देते हैं। इस वजह से कुल्लू घाटी का राइसन गाँव हिमाचल प्रदेश की अनछुई जगह बना हुआ है। राइसन गाँव समुद्र तल से 1,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। राइसन में कई सारे सेब के बागान और लकड़ी से बने हुए मंदिर हैं। आपको एक बार तो यहाँ जरूर जाना चाहिए।
2- गोशाल
अगर आप मनाली की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो गोशाल एक बढ़िया जगह है। गोशाल गाँव मनाली के पास में स्थित है। ओल्ड मनाली से 4 किमी. दूर गोशाल गाँव बसा हुआ है। चारों तरफ से बर्फ से ढंके पहाड़ों से घिरे इस गाँव में कई सारे सेब के बागान हैं। गोशाल गाँव एक पारंपरिक हिमाचली गाँव है। अगर आपको हिमाचल की परंपराओं और संस्कृति को करीब से जानना है तो ये गोशाल गाँव एक अच्छी जगह है।
3- मझाच
कुल्लू मनाली के पास में ही एक और शानदार गाँव है, मझाच। इस गाँव के बारे में कम लोगों को ही पता है। मझाच गाँव से चारों तरफ बर्फ से ढंके पहाड़ दिखाई देते हैं। मझाच गाँव को बहुत कम लोगों ने एक्सप्लोर किया है। मझाच गाँव में सेब के बागान और देवदार के जंगल भी देखने को मिलते हैं। मझाच गाँव में दो बेहद सुंदर मंदिर हैं जिनको आप देख सकते हैं।
4- जाणा
जाणा गाँव अपर मनाली का सबसे बड़ा और सबसे पुराने गाँवों में से एक है। ज्यादातर लोग जाणा गाँव जाते हैं, झरना देखते हैं और वापस लौट जाते हैं लेकिन यकीन मानिए कि यहाँ देखने को बहुत कुछ है। जाणा गाँव के ज्यादातर घर काठ कुनी शैली में बने हुए हैं। जाणा गाँव से धौलाधार की पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं। आपको भी इस गाँव में जरूर जाना चाहिए।
5- नाथन
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के आसपास कई सारी ऑफबीट जगहें हैं। इन्हीं जगहों में से एक जगह है नाथन गाँव। नाथन गाँव हिमाचल प्रदेश का एक पारंपरिक और प्राचीन गाँव है। यहाँ पहुँचने के लिए आपको नग्गर-जाणा लिंक रोड लेना होगा। बीस नदी के किनारे स्थित ये जगह यकीनन आपको बहुत पसंद आएगी।
6- दशाल
दशाल गाँव एक फेमस कुल्लवी गाँव है जो सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर के लिए जाना जाता है। ये गाँव कुल्लू से 27 किमी. और मनाली से 17 किमी. की दूरी पर स्थित है। बीस नदी के किनारे स्थित दशाल में चपलांग टिब्बा से धौलाधार के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। कुल्लू वैली का ये खूबसूरत गाँव आपको हिमाचल प्रदेश की असली खूबसूरती के दर्शन कराएगा।
7- मणिहर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के पास में समुद्र तल से 2,200 मीटर की ऊँचाई पर मणिहर नाम का एक गाँव स्थित है। ये गाँव आपको गूगल मैप पर भी नहीं मिलेगा। मणिहर गाँव हिमाचल की गरसा वैली में आता है। यहाँ पर गौतम ऋषि को समर्पित एक मंदिर है। मणिहर गाँव से आपको पहाड़ों से दूर-दूर तक मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे।
8- हवाई गाँव
हिमाचल प्रदेश की गरसा वैली में एक और शानदार गाँव है, हवाई। ये गाँव कुल्लू और मनाली के सबसे अनछुए गाँवों में आता है। यहाँ आपको घूमने जरूर आना चाहिए। इस गाँव में आपको सुकून और शांति का एहसास होगा। हवाई गाँव भुंतर से 25 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहाँ आप आराम से पहुँच सकते हैं।
9- ग्रामांग
कुल्लू से लगभग 25 किमी. की दूरी पर ग्रामांग गाँव है। पहाड़ों से घिरा ग्रामांग गाँव एक बेहद खूबसूरत जगह है और सुंदर लुग वैली में स्थित है। बाकी जगहों की तरह ग्रामांग भी घुमक्कड़ों की नजरों से अभी अछूता है। अगर आप हाइकर्स हैं तो आपको यहाँ ट्रेक करने के लिए काफी रास्ते मिल जाएंगे। आप यहाँ एक बार आएंगे तो बार-बार यहाँ जाने का मन करेगा।
10- चचोगी
चचोगी गाँव हिमाचल प्रदेश के बीस नदी के किनारे स्थित है। अप्पर कुल्लू में स्थित इस गाँव की सुंदरता आपका दिल चुरा लेगा। मन मोहने वाले नजारे देखकर आप खुश हो उठेंगे। आप नग्गर होते हुए चचोगी गाँव पहुँच सकते हैं। धौलाधार पहाड़ी के सुंदर नजारे आपका दिन बना देंगे।
क्या आपने हिमाचल प्रदेश की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।