सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत

Tripoto
23rd Jan 2024
Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


         यात्रा करना हमेशा ही एक सुखद अनुभव होता है क्योंकि यात्रा के दौरान आप अपने स्ट्रेस से दूर होते है और नए अनुभवों को जी रहे होते है।यात्राएं हमेशा हमे कुछ न कुछ नया सिखाती हैं जो हमारे जीवन को आसान बनाती है।परंतु अपकी यात्रा भी आसान हो उसके लिए आपको अपनी यात्रा से पहले कुछ जरूरी गैजेट्स को अपने साथ कैरी करना होगा ताकि यात्रा के दौरान आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और आपकी यात्रा सुखद हो। आज की इस टेक्नोलॉजी वाली दुनियां मे जहां हर ओर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा वही आप ट्रैवल के दौरान भी कुछ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अपने यात्रा को मजेदार और रोमांचक बना सकते है।साथ ही इनके इस्तेमाल से आप अपने बहुत से पैसे भी बचा सकते है और यात्रा में होने वाले कठिनाइयों से भी बच सकते है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav

            
          तो आइए जानते हैं सफर को मजेदार बनाने के लिए किन स्माट गैजेट्स की होती है जरूरत?

1.लगेज स्केल

जब बात यात्रा की हो रही है तो सबसे पहले बात लगेज की आती है।जब आप एयरलाइन के द्वारा यात्रा करते है तो आपको कुछ लिमिट में ही सामान ले जाने की अनुमति होती है।ऐसे में आपके पास लगेज स्केलका होना काफी फायदेमंद हो सकता है जिससे की आप अपनी यात्रा के पहले ही अपने सामान को स्केल कर ले ताकि अतिरिक्त लगेज के लिए आपको अधिक भुगतान न करना पड़े।डिजिटल लगेज स्केल हल्का और कॉम्पैक्ट होता है, जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है। इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले लगा होता है जो आपके सामान के वजन को किलोग्राम में दिखाता है।आपको मार्केट में कई प्रकार के लगेज स्केल मिल जायेंगे आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार उनका चुनाव कर सकते है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


2.डिजिटल कैमरा

आज कल के डिजिटल जमाने में अगर आप यात्रा कर रहे है तो आपको एक डिजिटल कैमरा की जरूर होगी जिसके जरिए आप आस पास के खूबसूरत दृश्य को अपने कैमरे में क़ैद कर सकते है।क्योंकि तस्वीरे जिंदगी भर की यादें होती है।डिजिटल कैमरे की मदद से आप विडियो भी बना सकते जोकि आजकल खासतौर पर चलन में है।जब आप किसी जगह पर यात्रा के लिए जाते है तो वहां के संस्कृति ,रहन, सहन , भोजन और भी बहुत कुछ देखते और सीखते है और कैमरे के जरिए ही उसे अपने साथ जीवन भर रखते है।आप चाहे तो कोई भी अच्छा ओर अपने बजट का कैमरा मार्केट से ले सकते है या आप अपने फोन के डिजिटल कैमरे का उपयोग भी कर सकते जो आज कल हर एक के पास होता है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


3.इलेक्ट्रॉनिक ऑर्गेनाइजर बैग

अगर आप एक ट्रेवलर है या फिर अक्सर यात्रा करते है तो इलेक्ट्रॉनिक ऑर्गेनाइजर बैग आपके लिए एक बहुत जरूरी गैजेट्स में से एक है।इसके जरिए आप अपने पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, टिकट इत्यादि डॉक्यूमेंट्स को ऑर्गनाइज करके रख सकते हैं, जिससे आपको ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


4.स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच ट्रैवल के दौरान उपयोग में आने वाला एक बहुत ही जरूरी गैजेट्स है जो सफर के दौरान आपकी काफी मदद कर सकता है।स्मार्ट वॉच के जरिए आप सफर के दौरान अपने फिटनेस का ख्याल रख सकते है।साथ ही ये आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन को देखने मे मदद करता है जिससे आप बिना फोन खोले ही अपने ईमेल, वाट्सअप और मैसेज को देख सकते है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


5.ट्रैवल एडेप्टर

ट्रैवलिंग के दौरान सबसे जरूरी गैजेट में से एक है ट्रैवल एडॉप्टर इसकी सहायता से आप कहीं भी अपने इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को आसानी से चार्ज कर सकते है।जैसे की आप कही दूसरे देश में हो जहां अलग अलग तरह के इक्विपमेंट का इस्तेमाल करते है तो या आप किसी ऐसी जगह हो जहां लाइट की व्यवस्था न हो तो ऐसे में इसकी सहायता से आप अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चार्ज कर सकते है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


6.पोर्टेबल स्पीकर

पोर्टेबल स्पीकर एक बहुत ही अच्छा, छोटा, और वॉटरप्रूफ गैजेट है जो सफर के दौरान आपका मनोरंजन करता है।जिससे आप घंटो अपनी पसंद का गाना सुन सकते है।ये एक छोटा और हल्का गैजेट है तो इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है।आप किसी शांत जगह पर अकेले में समय बिताना चाहते है तो इसमें हल्का और अपना पसंदीदा गाना चला कर घंटो अपना समय व्यतीत कर सकते है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


7.AirFly Pro Bluetooth Transmitter

इस गैजेट से आपको एयर ट्रैवल में काफी मदद मिलेगी इसके जरिए आप एयरलाइन सीटों और ब्लूटूथ इक्विपमेंट से जुड़ने में ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


8.पॉवर बैंक

पॉवर बैंक तो सबसे जरूरी गैजेट्स में से एक है पॉवर बैंक सफर के दौरान आपको पॉवर सप्लाई देने का कार्य करता है।जिसकी सहायता से आप अपने जरूरी गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, टेबलेट और कुछ जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चार्ज कर सकते है।आप मार्केट से किसी भी अच्छी पावर बैंक का चुनाव कर सकते है।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


9.ई-रीडर

ई-रीडर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसकी सहायता से आप यात्रा के दौरान डिजिटल बुक पढ़ सकते है।आपको अलग से बुक्स कैरी करने की अवयश्कता नही है।यह एक छोटा,हल्का और पोर्टेबल गैजेट है जिसमे आप अपनी सैकड़ों किताबो को स्टोर कर सकते है और अपनी इच्छानुसार इससे जब चाहे पढ़ सकते हैं।

Photo of सफर को बनाना चाहते है आसान और मजेदार तो इन 10 ट्रैवल गैजेट के साथ ही करे सफर की शुरुआत by Priya Yadav


10.मल्टीफ़ंक्शनल 9 वैरायटी ब्लेड टूल

यह ट्रैवल गैजेट एक जंग-मुक्त टूल किट है जो आपकी सभी साहसी गतिविधियों के लिए बनाया गया है। इसकी सहायता से आप विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर सकते है जैसे कैंपिंग के दौरान लकड़ी कटना,या फिर सब्जियां कटना हो या फिर किसी पेचकस की सहायता से कोई नट खोलना हो हर तरह के कार्य के लिए यह आपकी सहायता करता है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads