सिर्फ 10 हजार में करें इन भारतीय शहरों की सैर, बेफिक्र होकर लें घूमने का मजा

Tripoto
Photo of सिर्फ 10 हजार में करें इन भारतीय शहरों की सैर, बेफिक्र होकर लें घूमने का मजा by Deeksha

जब भी हम घूमने जाने के बारे में सोचते हैं तो कुछ बातें हैं जो सबसे पहले हमारे दिमाग में आती हैं। जैसे कहाँ और कैसे जाना और कितना बजट रखना चाहिए। घुमक्कड़ी का केवल ख्याल ही हमें खुश कर देता है। बजट और समय जैसी पाबंदियों की वजह से कभी कभी हम पूरी तरह से किसी जगह को एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं। हम घूमने तो निकल जाते हैं लेकिन कभी समय की कमी होती है तो कभी पैसे कम पड़ जाते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए 5 ऐसी जगहों की सूची तैयार की है जहाँ आप केवल 10,000 रुपए में आराम से तीन दिनों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

1. डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

शानदार लैंडस्केप, बेहतरीन नजारे और विहंगम पहाड़ों से सजा डलहौजी आपकी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। डलहौजी हिमाचल के चंबा जिले के अंतर्गत आता है। डलहौजी हिमाचल की उन जगहों में से जहाँ आज भी प्राकृतिक सुन्दरता देखने लायक होती है। डलहौजी यकीनन पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में शामिल है लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आपको यहाँ शांति नहीं मिलेगी। डलहौजी का माहौल अपने आप में इतना सुहाना है कि हर घुमक्कड़ का दिल जीत लेता है। डलहौजी में आप बहुत सरी चीजें देख सकते हैं। कालाटॉप वाइल्डलाइफ संक्चुरी, सैंट जॉन चर्च, दाइंकुंड पीक, बीजी पार्क जैसी जगहें देखी जा सकती हैं।

दूरी: 574.6 किमी. (दिल्ली से)

खर्च: 1,500 से 2,000 रुपए प्रति दिन (होटल), 1,000 रुपए प्रति दिन (खाना एक व्यक्ति के लिए), 500 रुपए प्रति व्यक्ति (ट्रांसपोर्ट)

कुल मिलाकर आपके तीन दिन के ट्रिप के लिए आपको डलहौजी में 9,000 से 10,500 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा।

2. तवांग, अरुणाचल प्रदेश

अगर आप अरुणाचल प्रदेश गए हैं और आपने तवांग की सैर नहीं की तो यकीन मानिए आप अरुणाचल के सबसे खूबसूरत नगीने को देखने से चूक गए हैं। तवांग की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। शानदार और हरे भरे पहाड़ों के पीछे ड्राइव करने का मजा आपको केवल तवांग में मिलेगा। लहलहाते खेत, झीलें, ऊंचे पहाड़ और उनसे निकलते झरने देखकर आपका यहीं रह जाने का मन करेगा। पहले के मुकाबले आज तवांग घूमने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है। एक समय था जब अरुणाचल की ये जगह अनछुई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। तवांग में आप सेला पास, तवांग मोनास्ट्री और तक्तसंग गोंपा जैसी जगहें देख सकते हैं।

दूरी: 508 किमी. (गुवाहाटी से)

खर्च: 1,000 से 1,600 रुपए प्रति दिन (होटल), 1,000 रुपए प्रति दिन (खाना एक व्यक्ति के लिए), 500 रुपए प्रति व्यक्ति (ट्रांसपोर्ट)

कुल मिलाकर आपके तीन दिन के ट्रिप के लिए आपको तवांग में 7,500 से 9,300 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा।

3. कोवलम, केरल

केरल की खूबसूरती जग जाहिर है। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने अपने घुमक्कड़ीय जीवन में केरल जाने के बारे में नहीं सोचा होगा। वैसे केरल में किसी एक जगह को सबसे खूबसूरत कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि कोवलम इनमें से एक है। कोवलम के समुद्र तट पर आकर आपको सुकून मिलेगा। साफ सुथरी बीच और दूर तक फैला समुद्र आपको दो सेकंड में रिलैक्स कर देगा। लाइटहाउज बीच के बढ़िया नजारे, हवाह बीच का गहरा नीला पानी और पहाड़ों का मिश्रण आपको हैरान कर देगा। कोवलम में आप वेली टूरिस्ट विलेज भी घूम सकते हैं। इसके अलावा आप वेल्लयानी झील भी देखने का सकते हैं।

दूरी: 765.9 किमी. (चेन्नई से)

खर्च: 1,500 से 2,000 रुपए प्रति दिन (होटल), 1,000 रुपए प्रति दिन (खाना एक व्यक्ति के लिए), 500 रुपए प्रति व्यक्ति (ट्रांसपोर्ट)

कुल मिलाकर आपके तीन दिन के ट्रिप के लिए आपको कोवलम में 9,000 से 10,500 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा।

4. कुद्रेमुख, कर्नाटक

कर्नाटक की इस जगह को एक टाइगर रिजर्व में बदला जा चुका है। अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो कुद्रेमुख आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है। ट्रेकिंग का मजा लेने के लिए आप कलासा से शुरू करके कुद्रेमुख पीक तक जा सकते हैं। कुद्रेमुख में आपको सबकुछ मिलेगा। कलासा के मंदिरों से लेकर हनुमान गुंडी वॉटरफॉल तक सारी चीजें आपको बहुत अच्छी लगेंगी। इसके अलावा आप गंगामूला पर्वत और लक्या डैम भी देख सकते हैं। कुल मिलकर कुद्रेमुख में आपको वो सभी चीजें मिलेंगी जो एक बढ़िया ट्रिप के लिए जरूरी होती हैं।

दूरी: 331.1 किमी. (बेंगलुरु से)

खर्च: 1,000 से 1,500 रुपए प्रति दिन (होटल), 1,000 रुपए प्रति दिन (खाना एक व्यक्ति के लिए), 500 रुपए प्रति व्यक्ति (ट्रांसपोर्ट)

कुल मिलाकर आपके तीन दिन के ट्रिप के लिए आपको कुद्रेमुख में 7,500 से 9,000 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा।

5. हेमकुंड साहिब, उत्तराखंड

अगर आप ट्रेकिंग के दीवाने हैं और आपने उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब ट्रेक के बारे में नहीं सुना है तो आपको एक बार फिर से सोच लेने की जरूरत है। बर्फीले पहाड़, कलकल बहते झरने और तरह तरह के फूलों के बीच से जाता रास्ता आपको जरूर पसंद आएगा। ऊंचाई पर स्थित होने के बावजूद इस ट्रेक पर आपको ज्यादा ठंड नहीं मिलेगी। यहाँ का मौसम सालभर खुशनुमा बना रहता है जिसकी वजह से ट्रेकिंग करने में आसानी होती है। अच्छी बात ये है कि हेमकुंड साहिब जाने के साथ साथ आप उत्तराखंड की मशहूर फूलों की घाटी ट्रेक भी कर सकते हैं। ये दोनों ट्रेक घांघरिया से शुरू होते हैं तो आप वो भी अच्छे से घ सकते हैं।

दूरी: 328 किमी. (दिल्ली से)

खर्च: 1,300 से 1,500 रुपए प्रति दिन (होटल), 1,000 रुपए प्रति दिन (खाना एक व्यक्ति के लिए), 500 रुपए प्रति व्यक्ति (ट्रांसपोर्ट)

कुल मिलाकर आपके तीन दिन के ट्रिप के लिए आपको हेमकुंड साहिब में 8,400 से 9,000 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा।

नोट: इन सभी जगहों की यात्रा 10,000 रुपए से भी कम में की जा सकती है। लेकिन यदि आप ठेठ घुमक्कड़ नहीं हैं तो आपकी 3 दिनों की ट्रिप के लिए 10,000 रुपए का बजट एकदम फिट रहेगा। कुल कीमत में 1,500 रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी जुड़ा हुआ है जो टिकट और आईएलपी लेने में लगता है।

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads