पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार!

Tripoto
Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं जहाँ हर इन्सान जाने की ख्वाइश रखता है। इनमें कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहाँ सिंगल लोग तो जाना चाहते ही हैं लेकिन कपल्स भी इन जगहों के खूब दीवाने हैं। अगर आप इन मशहूर और लोकप्रिय जगहों की सूची तैयार करेंगे तो एक नाम ऐसा आएगा जिसको भारत का पार्टी कैपिटल माना जाता है। वो जगह है गोवा। गोवा ऐसी जगह है जहाँ हर घुमक्कड़ तो जाना चाहता है है लेकिन लोग हनीमून मानने के लिए भी इस तटीय शहर की ओर खींचें चले आते हैं। तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ गोवा की सैर करने का प्लान बनाम चाहते हैं लेकिन इस सोच में हैं कि गोवा में ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आप एक दूसरे के साथ एन्जॉय कर सकते हैं तो आपका ये काम हम कर देते हैं। आपकी इस परेशानी को हल करने के लिए हमने गोवा की कुछ ऐसी चीजों की लिस्ट तैयार की है जो एक रोमांटिक वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

1. बीच पर ब्रेकफास्ट

श्रेय: रेलयात्री ब्लॉग।

Photo of गोवा, India by Deeksha

सुबह उठकर किसी कैफे या रेस्त्रां में जाकर ब्रेकफास्ट तो सभी कपल्स करते हैं। लेकिन वो कौन सी ऐसी चीज है जो आपको दूसरों से अलग बना सकती है? अगर आप गोवा जाकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आपको किसी बीच पर ब्रेकफास्ट करने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। इसके लिए आप गोवा की किसी भी बीच पर जाकर बोट बुक कर सकते हैं। बोट से समुद्र में जाइए और गहरे पानी को देखते हुए ब्रेकफास्ट करने का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको समुंदर में डॉल्फिन भी दिखाई दे सकती है जो आपके ब्रेकफास्ट का मजा दोगुना कर देगा।

2. बटरफ्लाई आइलैंड पर प्राइवेट पार्टी

श्रेय: ट्रेवल ट्राइएंगल।

Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

अगर आप अपने पार्टनर के साथ गोवा की सबसे शानदार चीज का मजा लेना चाहते हैं तो आपको बटरफ्लाई आइलैंड पर पार्टी जरूर करनी चाहिए। बटरफ्लाई आइलैंड पर पार्टी करने के लिए आपको रात में बोट लेनी होगी। ये आइलैंड साउथ गोवा के पलोलेम बीच के पास ही स्थित है इसलिए आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि आइलैंड तक पहुँचने के और भी तरीके होंगे तो ऐसा नहीं है। आप केवल बोट लेकर ही यहाँ आ सकते हैं। इस आइलैंड की सबसे अच्छी बात ये है कि आइलैंड पर आपको किसी भी तरह की कोई गंदगी नहीं दिखाई देगी। यहाँ की साफ सफाई देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। आखिर बीच पर बैठकर अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक शाम एन्जॉय करना किसको पसंद नहीं आएगा?

3. चापोरा नदी पर क्रूज की सवारी

श्रेय: क्रूज इन गोवा।

Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

अगर आप गोवा में सबसे अलग और यूनीक अनुभव लेना चाहते हैं तो चापोरा नदी पर क्रूज की सवारी करना आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होना चाहिए। गोआ में ऐसी तमाम कंपनियां हैं जिनसे आप क्रूज या हाउसबोट पैकेज ले सकते हैं। इन पैकेज की सबसे अच्छी बात ये भी है कि आप दिन के अलावा रात के लिए भी बोट ले सकते हैं। क्रूज की सवारी करते हुए आप आसपास के नजारों को एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप सही मायनों में गोवा देखना चाहते हैं तो ये ट्रिप आपको बहुत पसंद आएगी। इसमें आप मछुआरों से लेकर गोवा के स्थानीय लोगों का जीवन देख सकते हैं। यकीन मानिए अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का इससे बढ़िया और रोमांटिक मौका आपको और कहीं नहीं मिलेगा।

4. पंजिम के ओल्ड क्वार्टर्स देखें

लोगों को लगता है गोवा में पार्टी और हिप्पी कल्चर को छोड़ कर और कुछ नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। गोवा में बीच के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। गोवा का आर्किटेक्चर और चर्च को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं। इसमें भी कुछ चर्च ऐसे हैं जो बहुत फेमस हैं। लेकिन फाउंटेनहास के कुछ चर्च ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। ये आज भी टूरिस्टों की नजरों से बचे हुए हैं। फाउंटेनहास को गोवा की सबसे ऐतिहासिक जगह माना जाता है। इसलिए यदि आप और आपके पार्टनर को गोवा का इतिहास जानने में रुचि है तो आपको इस हिस्से में जरूर आना चाहिए।

5. उसगलिमल रॉक साइट देखें

श्रेय: गोवा ग्रीन।

Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

सुनने में ये आपको बोरिंग जरूर लग सकता है लेकिन असल में ये जगह बहुत शानदार है। ये कोई आम अर्केलॉजिकल साइट नहीं है। इस जगह तक पहुँचने का रास्ता ही इतना सुंदर है कि आपका मन खुश हो जाएगा। ये जगह साउथ गोवा के संगुएम में है। संगुएम तक जाने का रास्ता गोवा की बस्तियों से होकर गुजरता है। जिससे आपको गोवा का बिना पार्टी वाला हिस्सा भी देखने के लिए मिल जाएगा। रास्ते में आपको गोवा की हरियाली देखने के लिए मिलेगी जिससे आपको इस रोड ट्रिप में बहुत आनंद आएगा। कुशावती नदी के किनारे स्थित इन पत्थरों की खोज 1993 में की गई थी। यकीन मानिए इस जगह को देख आपके रोमांस को एक नया आयाम मिल जाएगा।

6. साइकिल टूर्स

श्रेय: ब्यूटी।

Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

कहते हैं यदि आप किसी शहर को अच्छे से देखना चाहते हैं तो उस शहर को पैदल नाप डालना चाहिए। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक वेकेशन का मजा लेना चाहते हैं तो ये प्लान थोड़ा थका देने वाला हो सकता है। इसलिए आप पैदल घूमने की जगह साइकिल से घूमने का प्लान बना सकते हैं। गोवा में ऐसी तमाम कंपनियां हैं जहाँ से आप रेंट पर साइकिल के सकते हैं। क्योंकि इन साइकिलों की कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं होती है इसलिए आपको अपनी जेब भी ढीली करने की कोई जरूरत नहीं है। आप पंजिम से साइकिल रेंट करके वहाँ की गलियों में घूम सकते हैं। आप पुराने लैटिन क्वॉटर्स भी देख सकते हैं। कुल मिलाकर यदि आप साइकिलिंग टूर पर जाने का प्लान बनाते हैं तो ये आप और आपके पार्टनर दोनों के लिए भी एक बढ़िया और अनोखा अनुभव होगा।

7. केकड़े पकड़ना सीखें

श्रेय: मैजिक पिन।

Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

सुनने में ये थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन गोवा आने वाले लगभग हर कपल की बकेट लिस्ट में क्रैब पकड़ना जरूर होता है। गोवा की हर बीच पर आपको ऐसी कई दुकानें मिल जाएंगी जहाँ आप केकड़े पकड़ने का सामान रेंट पर ले सकते हैं। आमतौर पर आपको इसके लिए एक पैकेज लेना होता है जिसमें जरूरी सामान के साथ साथ आपको एक इंस्ट्रक्टर भी मिलता है जो आपको केकड़े पकड़ने के बारे में जरूरी चीजें बताता है। सबसे खास बात ये भी है कि क्रैब पकड़ने के बाद आप इन्हें खा भी सकते हैं। गोवा में ऐसे तमाम विकल्प मौजूद हैं जहाँ आप ऐसा कर सकते हैं।

8. कम्बरजुआ कैनाल में बोट राइड

श्रेय: ट्रेवल ट्राइएंगल।

Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

गोवा में उपलब्ध तमाम चीजों में से अगली खास और मजेदार चीज है कम्बरजुआ कैनाल में बोट राइड पर जाना। ये कैनाल पंजिम के नजदीक ही स्थित है इसलिए आप यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं। कैनाल में नाव की सवारी करते हुए आप मगरमच्छों को धूप सेकते हुए भी देख सकते हैं। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन इसको करने में आपको बहुत मजा आएगा। अगर आप और आपके पार्टनर को रोमांच पसंद है तो ये बोट राइड आपको जरूर पसंद आएगी।

9. तंबदी सुरला मंदिर

12वीं शताब्दी में बना ये मंदिर गोवा की सबसे अनछुई और गुमनाम जगहों में से है। इस मंदिर की देखने बहुत कम जाते है। यहाँ तक कि गोवा के स्थानीय लोगों में भी बहुत कम लोगों को इस मंदिर के बारे में पता है। ये मंदिर भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के अंदर स्थित है। इस मंदिर की बनावट देखने लायक है। पत्थरों से बना हुआ ये मंदिर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। क्योंकि बहुत कम लोग गोवा के इस नगीने के बारे में जानते हैं इसलिए मंदिर के आसपास आपको शांति और सुकून मिलेगा। कहते हैं ये मंदिर गोवा में कादंबा यादव की आखिरी निशानी है।

10. फेनी बनते हुए देखें

श्रेय: स्वदेशी।

Photo of पार्टनर के संग करें गोवा में मस्ती! इन 10 चीजों से बनेगी वेकेशन और भी मजेदार! by Deeksha

अगर आप गोवा के बारे में थोड़ा भी जानते हैं तो आपने यहाँ की मशहूर फेनी के बारे में जरूर सुना होगा। असल में फेनी गोवा की सबसे लोकप्रिय शराब का नाम है जिसको कुछ फलों और काजू कि मदद से बनाया जाता है। गोवा की तमाम अन्य शानदार चीजों में फेनी भी शामिल है। अगर आप फेनी को बांटे हुए देखना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ वालपोई के हार्वेस्टिंग फार्म पर जा सकते हैं। जहाँ सेब और काजू की मदद से फेनी बनाई जाती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि आप फेनी बनने की प्रक्रिया को देखना चाहते हैं तो आपको मार्च से मई के बीच गोवा जाना चाहिए। इस समय आप फेनी की सबसे बढ़िया वैरायटी बनते हुए देख सकते हैं।

क्या आपने गोवा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads