सिंगापुर दक्षिणपूर्वी एशिया में एक बेहद शानदार देश है। सिंगापुर अपने पड़ोसी देशों - थाईलैंड, कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और म्यांमार से बहुत अलग है। यही वजह है हर घूमने वाले की बकेट लिस्ट में सिंगापुर ज़रूर होता है। सिंगापुर में अगर आधुनिकता है तो दूसरी तरफ बेहिसाब खूबसूरती भी है। इस देश का भ्रमण करते हुए आपको वक़्त का पता नहीं चलेगा। ये देश आश्चर्य से भरा हुआ है। आपको हर पल यहाँ कोई न कोई सरप्राइज़ मिलता रहेगा। हम आपको सिंगापुर की कुछ हैरान करने वाली बातें बता देते हैं, जो आपको कोई नहीं बताएगा। ये जानने के बाद आप सिंगापुर देखे बिना रह नहीं पाएँगे।
ये हैं सिंगापुर की 10 हैरान करने वाली बातें:
1. सिंगापुर में 1 नहीं 64 आईलैंड हैं
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 1/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634198933_1.jpg)
सिंगापुर को आईलैंड सिटी के नाम से जाना जाता है। अक्सर ऐसा माना जाता है कि सिंगापुर में सिर्फ 1 आईलैंड है जिस पर पूरा देश बसा हुआ है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो गलत हैं। सिंगापुर में कुल 64 छोटे-बड़े आईलैंड हैं जिसमें सैनटोसा, पुलाउ उबिन, सैंट जॉन आइलैंड और सिस्टर्स आईलैंड शामिल है। ऐसी जगह पर कौन नहीं आना चाहेगा, जहाँ चारों तरफ समुद्र ही समुद्र हो!
2. दुनिया का पहला नाइट ज़ू
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 2/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634199087_2.jpg)
सिंगापुर में आप रात में भी नाइट सफ़ारी का अनुभव ले सकते हैं। ऐसा अनुभव आपको और कहीं नहीं मिलेगा। सिंगापुर दुनिया का पहला देश है जहाँ नाइट ज़ू है। 35 हेक्टेयर फैले इस पार्क में 1994 में नाइट सफारी शुरू हुई थी। इस पार्क में लगभग हजार जानवर रहते हैं। रात में ये जगह और भी शानदार हो जाती है। आप यहाँ ट्राम का आनंद भी ले सकते हैं। ऐसी जगह सफर को मज़ेदार बना देती है।
3. कृत्रिम वाटरफॉल
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 3/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634199221_3.jpg)
सिंगापुर में अजब-गजब की चीजें हैं जो आपको हैरान कर देंगी। सिंगापुर ही वो देश है जहाँ पहली बार कृत्रिम वाटरफॉल की शुरूआत हुई थी। जुरोंग बर्ड पार्क में इंसानों का बनाया झरना है। 30 मीटर ऊँचा ये वाटरफॉल बेहद खूबसूरत है। इसके अलावा सिंगापुर में इंडोर वाटरफॉल भी है। जेवेल चंगी एयरपोर्ट के काॅपलैक्स में बने 40 मीटर ऊँचे झरने को देख सकते हैं। आपने प्राकृतिक झरने तो बहुत देखें होंगे लेकिन इंसानों के बने वाटरफॉल्स आपको सिंगापुर में ही मिलेंगे।
4. इंग्लिश नहीं, सिंग्लिश
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 4/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634199447_4.jpg)
सिंगापुर विविध कल्चर वाला देश है। अगर आपको सिंगापुर में लोकल इंग्लिश की जगह सिंग्लिश बोलते हुए दिखें तो सरप्राइज नहीं होना चाहिए। सिंग्लिश एक प्रकार की इंग्लिश ही है। सिंगापुर के लोग रोजाना की बातचीत में सिंग्लिश का इस्तेमाल करते हैं। मल्टीकल्चर की वजह से सिंगापुुर में आपको स्थानीय लोग सिंग्लिश बोलते ही मिल जाएँगे।
5. हरियाली ही हरियाली
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 5/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634199646_6.jpg)
सिंगापुर दुनिया की सबसे आधुनिक जगहों में से एक है। अगर आप सोचते हैं कि आधुनिकता है तो यहाँ हरियाली नहीं होगी तो आप गलत हैं। सिंगापुर दुनिया के सबसे हरे-भरे शहरों में से एक है। यहाँ आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली मिलेगी। सिंगापुर के 700 वर्ग किमी. में हरियाली है। सिंगापुर की कई जगहें तो ऐसी हैं जो अब तक एक्सप्लोर नहीं की गई हैं। ऐसी खूबसूरत जगह पर कौन नहीं आना चाहेगा!
6. वर्ल्ड हेरीटेज साइट्स का घर
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 6/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634199911_7.jpg)
सिंगापुर में एक खूबसूरत जगह है, बोटैनिक गार्डन। 2015 में बोटैनिक गार्डन को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज साइट में शामिल कर लिया गया है। इसके बाद सिंगापुर भी वर्ल्ड हेरीटेज साइट्स का घर हो गया है। यहाँ पर नेशनल आर्किड गार्डन भी है जिसमें कई खास प्लांट्स भी हैं। ये जगह बेहद खूबसूरत है और सैलानियों के बीच काफी मशहूर है।
7. लॉयन सिटी
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 7/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634200028_8.jpg)
क्या आपको पता है कि सिंगापुर को लॉयन सिटी के नाम से जानते हैं? मेरलॉयन सिंगापुर का ऑफिशियल मैस्कॉट है जिसे सिंगापुर की पौराणिक कथाओं से लिया गया है। जिसका सर शेर का और बाकी हिस्सा मछली का होता है। मेरलॉयन कुछ-कुछ शहर के संस्कृत नाम सिंगापुरा से प्रेरित है। सिंगापुरा का संस्कृत में अर्थ होता है, लॉयन सिटी। इस जगह को सिंगापुरा नाम तेमासेक के राजकुमार ने दिया था। सिंगापुर में मेरलॉयन स्टैच्यू भी है जिसे आप देख सकते हैं।
8. सेलिब्रेशन ही सेलिब्रेशन
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 8/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634200135_9.jpg)
सिंगापुर एक बहिर्मुखी देश है। यहाँ आप घूमेंगे तो आपको लगेगा कि हर दिन यहाँ उत्सव हो रहा है। दरअसल सिंगापुर की लाइफ़स्टाइल ऐसी है कि यहाँ सेलिब्रेशन होता ही रहता है। यहाँ चारों तरफ लोग खुशी से झूमते ही दिखेंगे। सिंगापुर जैसा खाना और होटल आपको कहीं नहीं मिलेंगे। यहाँ सेलिब्रेशन के लिए वजह की ज़रूरत नहीं होती है।
9. सिंगापुर- सिटी स्टेट
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 9/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634200242_10.jpg)
क्या आपको पता है कि सिंगापुर की कोई राजधानी नहीं है? सिंगापुर दुनिया के उन तीन देशों में से एक है जो सिटी स्टेट हैं। इसका मतलब है सिंगापुर में कई सारे शहर नहीं सिर्फ एक ही शहर है। सिंगापुर के अलावा मोनाको और वेटिकन सिटी भी सिटी स्टेट है। सिंगापुर दुनिया का पहला ऐसा सिटी स्टेट है जो आईलैंड पर है। ये छोटा-सा देश या यूँ कहें कि एक विशाल और सुनियोजित शहर इतना खूबसूरत है कि हर कोई यहाँ जाना चाहता है।
10. शॉपिंग मॉल में लेक
![Photo of सिंगापुर की 10 हैरानी भरी बातें जो आपको किसी ने नहीं बताई होंगी 10/10 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1634200364_11.jpg)
सिंगापुर में हैरान कर देने वाली बहुत-सी चीजें हैं। क्या आपने शॉपिंग मॉल के नीचे लेक को बहते हुए देखा है? ऐसी अनोखी जगह पर झील सिर्फ सिंगापुर में ही देखने को मिल सकती है। सिंगापुर के मरिना बे सैंड्स शॉपिंग मॉल के नीचे झील को बहते हुए और लोगों को उसमें नाव में बैठे हुए देख सकते हैं।
सिंगापुर ऐसी ही अनगिनत हैरान कर देने वाली जगहों से भरा हुआ है। इन हैरान कर देने वाली बातों को जानने के बाद समझ गए होंगे कि क्यों सिंगापुर बाकी देशों से अलग है। हर घूमने वाले सिंगापुर की सरप्राइज कर देने वाली जगहों से रूबरू होना चाहिए।
सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें