दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार

Tripoto
7th Apr 2021
Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav
Day 1

हर व्यक्ति को घूमने का काफी शौक होता है खासतौर पर दोस्तों के साथ घूमने का कुछ और ही मजा होता है काॅलेज लाईफ की अगर बात करें तो आए दिन कुछ न कुछ प्लान बनता ही रहता है। जिंदगी का सबसे खूबसूरत दौर दोस्तों के साथ बिताए हुए लम्हें ही होते हैं। ऐसे में अगर आपको जिंदगी में कुछ रोमांचक करने का शौक है तो आपके लिए कुछ खास जगहों पर जाना सबसे फायदेमंद हो सकता है। यहाँ आप न सिर्फ दोस्तों की कंपनी इंजाय कर सकते हैं, बल्कि ट्रैकिंग और साइकिल आदि का भी लुत्फ उठा सकते हैं। तो क्यों न आप अब कहीं घूमने का प्लान बनाओं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है। जो काॅलेज लाईफ को और मजेदार बना देगी। तो आइए जानते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

लद्दाख

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

अगर आपको बाइक ट्रिप का शौक है तो आपको अपने दोस्‍तों के साथ लद्दाख के सफर पर जरूर जाना चाहिए। दोस्‍तों के साथ ये रोड़ ट्रिप नहीं किया तो मतलब कुछ नहीं किया। लद्दाख का रोड़ ट्रिप काफी रोमांचक है। एक बार इस रोड ट्रिप का आनंद अपने दोस्तों के साथ जरूर उठाइए। जब आप इस रोड से गुजरेंगे तो आप प्राकृतिक सुदंरता के साथ-साथ लोगों के सादगी भरे जीवन के कायल हो जाएंगे।

थार और चेरापूंजी

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

दोस्‍तों के साथ किसी अनोखी जगह पर घूमने का मज़ा ही कुछ और होता है। इन जगहों पर फैमिली के साथ लोग कम ही जाते हैं। थार दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्‍थल है और अगर पानी से खेलने का शौक है तो आपको चेरापूंजी की ट्रिप पर आना चाहिए।

दार्जिलिंग

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

दार्जिलिंग बेहद खूबसूरत है और यहाँ पर कई पर्वत चोटियां हैं जिन पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं। दार्जिलिंग में एवरेस्‍ट, कंचनजंगा, ल्‍होत्‍से और मकालू जैसी जगहें पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। दोस्‍तों के साथ दार्जिलिंग में मस्‍ती के साथ-साथ एडवेंचरस ट्रिप का मज़ा भी ले सकते हैं।

ऋषिकेष

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

ऋषिकेष ऐसा टूरिस्‍ट स्‍पॉट है जहाँ सालभर पर्यटकों की भीड़ रहती है। अगर आपको वॉटर स्‍पोर्ट्स या एडवेंचर का शौक है तो आपको अपने दोस्‍तों के साथ ऋषिकेष घूमने आना चाहिए। यहाँ पर रिवर राफ्टिंग का लोग सबसे ज्‍यादा मज़ा लेते हैं।

मेघालय

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

दोस्‍तों के साथ घूमने के लिए मेघालय बेस्ट जगह है। यहाँ पर बने लिविंग रूट पर दोस्‍तों के साथ मस्‍ती कर सकते हैं। ये जगह बेहद खूबसूरत है और इसे आप वीकेंड पर भी घूम सकते हैं।

रत्नागिरि

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

महाराष्ट्र के दक्षिण-पश्चिम में स्थित रत्नागिरी अरब सागर के किनारे बसी एक खूबसूरत जगह है। मुंबई और पुणे के आसपास रहने वाले लोग अपने दोस्तों के साथ यहाँ का एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप यहाँ जा रहे हैं तो होटल टिकिट्स अडवांस में ही बुक करें। आपको इस जगह के आसपास खूबसूरत पहाड़ियां और बीच देखने को मिलेंगी।

पुरी

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

भारत के पूर्वी इलाके खासकर कोलकाता या उड़ीसा के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह एकदम परफेक्ट जगह है। मुख्य रूप से यह जगह जगन्नाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। और अगर आप अपने दोस्तों के साथ यहाँ जाने का प्लान करते हैं तो आप यहाँ अलग अलग बीच का भी मजा ले सकते हैं।

लैंसडाउन

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

अगर आप दिल्ली के नजदीक रहते हैं और किसी छोटे कम भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं तो यह जगह आपको बहुत पसंद आएगी। हालांकि, आपको यहाँ ज्यादा कुछ करने को नहीं मिलेगा लेकिन आप अपने दोस्तों के साथ यहाँ काफी एन्जॉय कर सकते हैं।

जयपुर

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

अगर आप दोस्तों के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं और कुछ नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आप राजस्थान की राजधानी जयपुर जा सकते हैं। यहाँ स्थित किले और महल काफी प्रसिद्ध हैं और साथ ही आप यहाँ शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं।

कोडाइकनाल हिल स्टेशन

Photo of दोस्तों के साथ इन 10 जगहों पर घूमने का बनाए प्लान, सफ़र बन जाएगा यादगार by Smita Yadav

7200 फिट की ऊंचाई पर स्थित कोडाइकनाल दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है जिसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में भी जाना जाता है। कोडाइकनाल पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने वाला स्थान है, जहाँ आप फ्रेंड्स के साथ प्राकृतिक सुन्दरता के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इसे अक्सर भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन कहा जाता है जिसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कोडाइकनाल की मन्त्र-मुग्ध कर देने वाली जलवायु, कोहरे में ढंकी खूबसूरत पर्वत श्रंख्लाए, घाटियां और सुंदर झीले किसी का भी मन मोहने के लिए पर्याप्त है जिन्हें जिन्दगी में एक बार अवश्य देखना चाहिए।

अगर आप भी लंबे समय से दोस्‍तों के साथ घूमने की सोच रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं।

क्या आपने भी इन बेहतरीन जगहों की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads