भारत वास्तव में एक अनोखा देश है जिसकी आप चाहे कितनी भी यात्रा कर लें, आप सब चीजें नहीं देख सकते हैं। देश के हर कोने में इतना सबकुछ है कि घुमक्कड़ों की बकेट लिस्ट हमेशा बढ़ती रहती है। आजकल बहुत सारे स्थान सुर्खियों में आ रहे हैं और पर्यटक कुछ निश्चित जगहों की ओर जाना चाहते हैं। जैसे लद्दाख या स्पीति घाटी में बाइक ट्रिप, गोवा या गोकर्ण में बीच वेकेशन, या जयपुर और उदयपुर में एक शाही ट्रिप।
लेकिन कुछ ऐसे अनुभव हैं जो अभी तक पर्यटन नक्शे पर नहीं आए हैं जिसकी वजह से वो आज भी अमूल्य हैं। हमने आपके लिए 10 अविश्वसनीय 'ऑफबीट' चीजों की सूची तैयार की है जो वास्तव में आपको असली भारत दिखाएंगी।
1. बनारस के घाटों पर सैर करें और जिंदगी जीने के अनोखे तरीके जानें
2. ऋषिकेश के घाट पर दिन की शुरुआत करें और गंगा नदी देखें
3. दिल्ली के स्ट्रीट फूड का ज़ायका लें
4. कोलकाता के मलिक घाट में सुबह-सुबह फूलों का बाज़ार देखें और दिन की शुरुआत करें
5. गेवा के चोरो द्वीप पर प्राकृतिक सुंदरता देखें और बर्ड वॉचिंग का मज़ा लें
6. केरल के एल्लेपी बैकवाटर्स पर हाउसबोट में रहने का आनंद लें
7. पैंगोंग झील के बजाय लद्दाख की त्सो मोरीरी झील पर सनसेट देखें
8. ओडिशा के ऋषिकुल्या बीच पर ऑलिव रिडले टर्टल देखें
9. अंडमान के हेवलॉक और नील द्वीप से आगे बढ़ें और बैरन आइलैंड पर भारत का अकेला सक्रिय ज्वालामुखी देखें
10. काबिनी में कावेरी नदी के किनारे सनसेट वॉक एन्जॉय करें और प्राकृतिक वातावरण की खूबसूरती में खो जाएँ।
यदि आप अपने आप को एक ऐसा घुमक्कड़ मानते हैं जो हमेशा ऑफबीट ट्रेल की तलाश में रहता है, तो आपको इन अनुभवों को तुरंत अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करना चाहिए। यदि आप भी ऐसे किसी ऑफबीट अनुभव के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।