भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान

Tripoto
Photo of भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान by Deeksha

भारत वास्तव में एक अनोखा देश है जिसकी आप चाहे कितनी भी यात्रा कर लें, आप सब चीजें नहीं देख सकते हैं। देश के हर कोने में इतना सबकुछ है कि घुमक्कड़ों की बकेट लिस्ट हमेशा बढ़ती रहती है। आजकल बहुत सारे स्थान सुर्खियों में आ रहे हैं और पर्यटक कुछ निश्चित जगहों की ओर जाना चाहते हैं। जैसे लद्दाख या स्पीति घाटी में बाइक ट्रिप, गोवा या गोकर्ण में बीच वेकेशन, या जयपुर और उदयपुर में एक शाही ट्रिप।

लेकिन कुछ ऐसे अनुभव हैं जो अभी तक पर्यटन नक्शे पर नहीं आए हैं जिसकी वजह से वो आज भी अमूल्य हैं। हमने आपके लिए 10 अविश्वसनीय 'ऑफबीट' चीजों की सूची तैयार की है जो वास्तव में आपको असली भारत दिखाएंगी।

1. बनारस के घाटों पर सैर करें और जिंदगी जीने के अनोखे तरीके जानें

Photo of भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान 1/10 by Deeksha
श्रेय: अनप्लैश

2. ऋषिकेश के घाट पर दिन की शुरुआत करें और गंगा नदी देखें

Photo of भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान 2/10 by Deeksha
श्रेय: अनप्लैश

3. दिल्ली के स्ट्रीट फूड का ज़ायका लें

Photo of भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान 3/10 by Deeksha
श्रेय: फैब होटल

4. कोलकाता के मलिक घाट में सुबह-सुबह फूलों का बाज़ार देखें और दिन की शुरुआत करें

Photo of भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान 4/10 by Deeksha
श्रेय: क्लूक

5. गेवा के चोरो द्वीप पर प्राकृतिक सुंदरता देखें और बर्ड वॉचिंग का मज़ा लें

6. केरल के एल्लेपी बैकवाटर्स पर हाउसबोट में रहने का आनंद लें

7. पैंगोंग झील के बजाय लद्दाख की त्सो मोरीरी झील पर सनसेट देखें

Photo of भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान 7/10 by Deeksha
श्रेय: फ़्लिकर

8. ओडिशा के ऋषिकुल्या बीच पर ऑलिव रिडले टर्टल देखें

Photo of भारत की सबसे खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए बनाएँ इन 10 ऑफबीट चीजों का प्लान 8/10 by Deeksha
श्रेय: द हिंदू

9. अंडमान के हेवलॉक और नील द्वीप से आगे बढ़ें और बैरन आइलैंड पर भारत का अकेला सक्रिय ज्वालामुखी देखें

10. काबिनी में कावेरी नदी के किनारे सनसेट वॉक एन्जॉय करें और प्राकृतिक वातावरण की खूबसूरती में खो जाएँ।

यदि आप अपने आप को एक ऐसा घुमक्कड़ मानते हैं जो हमेशा ऑफबीट ट्रेल की तलाश में रहता है, तो आपको इन अनुभवों को तुरंत अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करना चाहिए। यदि आप भी ऐसे किसी ऑफबीट अनुभव के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads