अगर आप घर पर बैठे- बैठे, अजीबो गरीब कॉफी बनाकर बोर हो गए हैं, तो क्यों ना आज एक सफर पर निकला जाए। जी नहीं, इस सफर के लिए आपको घर से बाहर तो क्या, अपने सोफे से उठने की भी ज़रूरत नहीं है। आज मैं आपको कुछ शानदार तस्वीरों की गलियों से गुज़रते हुए भारत के वो नज़ारे दिखाउँगी, जिसे देखकर आपके अंदर के ट्रैवलर और भारतीय दोनों का ही दिल खुशी से बाग-बाग हो जाएगा। तो चलिए, सफर की गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं।
1. वट्टाकनल में सुबह की शुरआत कुछ इस नज़ारे के साथ होती है
कहाँ रहें- वराहा वैली
2. नागालैंड और मणिपुर के बॉडर पर बसी ज़ोकू वैली में सुकून का असली मतलब पता चलता है।
3. नाग टिब्बा में सैंकड़ों तारों की चादर तले राज गुज़ारना किसी सपने के सच होने जैसा ही है।
4. कोडइकनाल की अनछुई सी खूबसूरती बाहें फैला कर आपका स्वागत करती है।
5. हर मुसाफिर की चाहत: कूर्ग
6. शानदार झरनों के नज़ारों से भरा हुआ है अरुणाचल प्रदेश का सिको डिडो
7. चंद्रताल का दिलकश नज़ारा किसी भी धड़कने रोक सकता है
8. लदाख, भारत का वो स्वर्ग जहाँ हर कोई जाना चाहता है
9. वाराणस: जहाँ ज़िंदगी का चक्र शुरू भी होता है और खत्म भी!
10. धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है!
ये सभी तस्वीरें फोटोग्रफर्स के इंस्टाग्राम से ली गई हैं, जिनपर उन्ही का सांपातिक हक है।
उन सभी फोटोग्रफर्स का तहे दिल से शुक्रिया जो हमें अपनी तस्वीरों से भारत की खूबसूरती से रूबरू कराते हैं।
आप भी अपनी यात्रा का अनुभव यात्रियों के सबसे बड़े समुदाय के साथ बाँटें। Tripoto पर ब्लॉग बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।