फिल्मों और घुमक्कड़ी का रिश्ता शुरू से ही काफी गहरा रहा है। ऐसे में बात जब भारत के सबसे रंगीन राज्य राजस्थान की हो तब ये चीज और भी मजेदार हो जाती है। जयपुर हमेशा से फिल्मों की शूटिंग करने के लिए निर्देशकों का पसंदीदा स्थान रहा है। इस वजह से ऐसी तमाम बॉलीवुड फिल्में हैं जिनमें आपको गुलाबी शहर की झलक देखने के लिए मिलेगी। फिल्मों में एक तरफ जहाँ आपको जयपुर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन दिखाई देते हैं वहीं दूसरी तरफ आपको कुछ अनछुई जगहों के बारे में भी मालूम चलता है। जयपुर के रंग-बिरंगे बाजार और पारंपरिक रेस्त्रां भी इन फिल्मों में जोर-शोर से अपनी भागीदारी पक्की करते हैं। अगर आप जयपुर घूमने जाना चाहते हैं तो आपको इन फिल्मों में से कोई ना कोई फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
1. बाजीराव मस्तानी (2016)
संजय लीला बंसाली की फिल्में उनके शाही अंदाज और कमाल की राजसी ठाठ-बाठ के लिए जानी जाती हैं। शुरू से ही बंसली की फिल्मों में आपको शानदार और आकर्षक नजारे दिखाए जाते हैं जो यकीनन मोहक होते हैं। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी जयपुर का एक बड़ा हिस्सा शूट किया गया है। फिल्म का सुपरहिट गाना "मोहे रंग दो लाल" जयपुर के फेमस आमेर किले में फिल्माया गया है। गाने में दीपिका पादुकोण सुनहरे रंग के कपड़ों में डांस करती नजर आती हैं। असल में ये गाना 60 के दशक में बनी फिल्म "मुगल-ए-आजम" के एक शानदार गाने पर बनाया गया है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आमेर किले को भी पहचान पाएंगे।
2. खूबसूरत (2014)
अगर आपने खूबसूरत देखी है तो आपको याद होगा फिल्म में एक सीक्वेंस है जिसमें सोनम कपूर और फवाद खान सूरजगढ़ के महाराजा से मिलने जाते हैं। बता दें सूरजगढ़ पैलेस वाले सभी दृश्यों को जयपुर के मशहूर आमेर फोर्ट में फिल्माया गया है। फिल्म में जब सोनम कपूर और फवाद खान महाराजा से बातचीत कर रहे होते हैं तब आप पीछे आमेर फोर्ट के गणेश गेट को साफ-साफ देख सकते हैं। 17वीं शताब्दी में बने इस किले में चमकदार और चटकीले रंगों का इस्तेमाल किया गया है जिन्हें स्थानीय पौधों की मदद से बनाया गया था। शायद इसी वजह से इस किले का सौंदर्य आज भी बरकरार है।
3. शुद्ध देसी रोमांस (2013)
थियेटर का पर्दा उठता है। सामने सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर जयपुर की गलियों में थिरकते नजर आते हैं। क्या आप जानते हैं ये कौन सी फिल्म का दृश्य है? 2013 में रिलीज हुई शुद्ध देसी रोमांस में भर भरकर जयपुर और उसके आसपास की जगहों को दिखाया गया है। यहाँ तक कि फिल्म का सबसे मशहूर गाना "गुलाबी" भी जयपुर की फेमस जगहों पर शूट किया गया है। जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है। ऐसे में इस गाने को फिल्माने के लिए जयपुर का चुनाव होना निश्चित है। फिल्म में जयपुर के कई देशों स्थल जैसे जलमहल, हवामहल और नाहरगढ़ किले को भी दिखाया गया है।
4. बोल बच्चन (2012)
रोहित शेट्टी की फिल्मों में आपको हमेशा ढेर सारे रंग दिखाई देंगे। यदि रंगों की बात हुई है तो राजस्थान का जिक्र आना जायज सी बात है। बोल बच्चन फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और असिन मुख्य किरदारों में नजर आए हैं। केवल यही नहीं इस फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में की गई है। फिल्म का मशहूर गाना "चलाओ न नैनों से बाण रे" की शूटिंग जयपुर के मशहूर रिजॉर्ट चोखी ढाणी में की गई है। वहीं फिल्म के अन्य गानों की शूटिंग चोमू पैलेस, आमेर फोर्ट और नारायण निवास में की गई है।
5. दिल्ली 6 (2009)
आपको दिल्ली 6 फिल्म का वो गाना याद है? "ये दिल्ली है मेरे यार....!" इस गाने में दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों को दिखाया गया है। जो एकदम सही है। लेकिन फिल्म में दिखाए गए छत वाले ज्यादातर दृश्यों की शूटिंग जयपुर के पास स्थित सांभर में की गई है। देखने में आपको ये सभी दृश्य एकदम दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में फिल्माए हुए लगेंगे। लेकिन असल में बात कुछ और है। दरअसल फिल्म शूट खत्म होने के बाद की प्रोडक्शन प्रक्रिया में जयपुर के सभी नजारों की एडिटिंग करके उन्हें दिल्ली के नजारों से बदल दिया गया है। फिल्मों में ये तकनीक अक्सर इस्तेमाल की जाती है लेकिन अब आप जानते हैं वो सभी छत वाले सीन असल में कहाँ शूट किए गए हैं।
6. जोधा अकबर (2008)
यकीन मानिए यदि आप अपने आप को फिल्मी कीड़ा कहते हैं और आपने जोधा अकबर नहीं देखी है तो आपको एक बार वपास से सोच लेने की जरूरत है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और सफल पीरियड फिल्म जोधा अकबर के कुछ दृश्यों की शूटिंग जयपुर के आमेर किले में की गई है। आशुतोष गोवारिकर द्वारा बनाई गई इस फिल्म में कुछ बेहद शानदार दृश्य हैं जो जयपुर के इसी किले में फिल्माए गए हैं। आपको फिल्म का वो सीन याद है जिसमें ऐश्वर्या राय राजा के लिए रसोई में खाना बनाती है? इस सीन में जिस कढ़ाई में खाना पकाया गया था वो कढ़ाई आज भी आमेर फोर्ट में याद के तौर पर रखी हुई है। अपनी अगली जयपुर ट्रिप में इस महान फिल्म से जुड़ी चीजों को देखना एकदम ना भूलें।
7. भूल भुलईया (2007)
प्रियदर्शन ने अपने पूरे फिल्मी कैरियर में केवल एक ऐसी फिल्म बनाई है जो हॉरर कॉमेडी है और मजे की बात ये है कि ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी। अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलईया की शूटिंग जयपुर के चोमु पैलेस में की गई है। इस 300 साल पुराने किले में शूटिंग करना एकदम आसान नहीं था। लेकिन फिल्म की कहानी और भूतिया सेट को दिखाने के लिए ये किला परफेक्ट जगह है। इस किले का निर्माण वास्तु कला को ध्यान में रखकर किया गया है जिसकी वजह से यहाँ सामान लकीरें और आकार बनाने में कोई परेशानी नहीं होती है। फिलहाल इस किले को एक बेहद खूबसूरत होटल में बदल दिया गया है जो डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए भी खूब इस्तेमाल किया जाता है।
8. रंग दे बसंती (2006)
इस लिस्ट में ये फिल्म भले ही 8वें स्थान पर आती है लेकिन राकेश ओम प्रकाश मेहरा के लिए ये फिल्म सुपर लकी रही थी। रंग दे बसंती का मशहूर फोर्ट सीन की शूटिंग जयपुर के नाहरगढ़ किले में की गई है। केवल यही नहीं फिल्म का सुपरहिट गाना "मस्ती की पाठशाला" भी यहीं नाहरगढ़ किले में शूट किया गया है। बढ़िया धुन और बोल वाला ये गाना कॉलेज के छात्रों के बीच आजतक फेमस है। कहा जाता है एक समय पर नाहर सिंह भोमिया का भूत किले में भटकता रहता था जिसकी वजह से किले के निर्माण में काफी समय लग गया था। वजह चाहे जो भी हो आज नाहरगढ़ किले का इस्तेमाल तमाम बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए किया जा चुका है।
9. पहेली (2005)
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म पहेली के कुछ दृश्यों की शूटिंग भी जयपुर में की गई है। अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जयपुर की 12वीं शताब्दी में बनी हड़ी रानी की बावड़ी का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का वो सीन जिसमें रानी मुखर्जी के किरदार को कुछ अजीब चीजों का आभास होता है वो सभी इस बावड़ी में फिल्माए गए हैं। वैसे है बात केवल फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी सच है। कहा जाता है इस बावड़ी में कुछ अलौकिक शक्तियाँ निवास करती हैं। इसके अलावा फिल्म का गाना "कंगना रे" की शूटिंग भी जयपुर के नारायण निवास पैलेस में की गई है।
10. बड़े मियां छोटे मियां (1998)
अमिताभ बच्चन और गोविंदा की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में से एक बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग जयपुर के मशहूर सिटी पैलेस में की गई है। ये पैलेस शुरू से ही जयपुर के शाही परिवार का घर रहा है। महल के कुछ हिस्सों को लोगों के लिए खोला गया है जबकि कुछ हिस्से आज भी शाही परिवार के निजी हैं। इस पैलेस में म्यूजियम भी है। जिसमें शानदार पेंटिंग, झूमर वगेरह लगाए गए हैं। सिटी पैलेस का मोर दरवाजा अरुंधती रॉय की मशहूर किताब "द पैलेस ऑफ इलूजन" के कवर पर भी देख जा सकता है। इस म्यूजियम में चांदी का घड़ा भी है जिसको विश्व का सबसे विशाल घड़ा होने का गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला हुआ है।
क्या आपने जयपुर की यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।