10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार

Tripoto
Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 1/11 by Bhawna Sati

वो बात जिस पर हम सभी बिना किसी दो राय के सहमत होंगे वो है कि भारतीय रेलवे दुनिया के किसी भी रेलवे सिस्टम से कहीं अलग और अनोखी है। चाहे वो पटरियों पर भागती रेल की छुक-छुक की आवाज़ हो, स्टेशन पर मिलती कुल्लहड़ चाय हो या ट्रेन के डिब्बों में अनजान लोगों के साथ लूडो और पत्तों का खेल, ये सब कुछ आपको भारतीय रेलवे के अलावा कहीं और नहीं मिलेगा।

लेकिन भारतीय रेलवे के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जो ज्यादा लोगों को नहीं पता। तो चलिए आपको इन बातों से रूबरू कराते हैं।

1. रेलवे बूढ़ा ज़रूर हो गया है, लेकिन दौड़ने की रफ्तार वही है!

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 2/11 by Bhawna Sati

भारतीय रेलवे ने अपनी सेवा 16 अप्रैल 1853 से शुरू की, जब भारत ब्रिटिश राज के अधीन था। यानी ये 166 साल पुरानी है!

2. बड़ा है तो बेहतर है

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 3/11 by Bhawna Sati

आज, भारतीय रेलवे 65,000 कि.मी. के क्षेत्र में फैले 115,000 कि.मी. लंबे ट्रैकऔर 7,500 स्टेशनों के साथ दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है।

3. भारतीय रेलवे तो शक्तिमान और दूसरे सूपरहीरो को भी टक्कर दे दे।

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 4/11 by Bhawna Sati

भारतीय रेलवे रोज़ाना 2.5 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का बोझ उठाती है।

4. उँचाईयों से तो रेलवे का अनोखा रिश्ता है

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 5/11 by Bhawna Sati

दुनिया का सबसे ऊँचा रेल पुल चेनाब पुल, जम्मू और कश्मीर में चेनाब नदी पर बनाया जा रहा है।

5. हमारी रेलवे की खूबसूरती तो पूरी दुनिया में मशहूर है!

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 6/11 by Bhawna Sati

दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे ने हाल ही में यूनेस्को से विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त किया है।

6. कभी रेल से समंदर और आसमान को एक होते हुए देखा है?

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 7/11 by Bhawna Sati

पम्बन ब्रिज भारत का पहला समुद्री पुल है। यह पम्बन द्वीप पर रामेश्वरम को तमिलनाडु से जोड़ता है।

7. आपको लगता है सिर्फ रोलर कोस्टर ही मज़ेदार होते हैं?

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 8/11 by Bhawna Sati

भारत की सबसे तेज ट्रेन ने 160 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल रन पूरा किया, जो आगरा से दिल्ली मार्ग को केवल 90 मिनट में कवर करती है।

8. भारत में, सफर और प्लैटफॉर्म दोनों बहुत लंबे हैं

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 9/11 by Bhawna Sati

1,366.33 मीटर (4,483 फीट) की लंबाई के साथ, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है।

9. आप ट्रेन से भी तेज़ दौड़ सकते हैं

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 10/11 by Bhawna Sati

मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरि ट्रेन आधिकारिक तौर पर भारत की (और शायद दुनिया की) सबसे धीमी ट्रेन है, जो 10 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

10. आपका पसंदीदा खाना बस एक कॉल दूर

Photo of 10 बातें जो भारतीय रेलवे को बनाती हैं शानदार 11/11 by Bhawna Sati

ट्रेन के खाने की बजाय अगर कुछ और खाने का मन है तो आपकी इच्छा आपकी सीट पर बैठे- बैठे ही पूरी होती है ट्रैवल खाना जैसी सुविधाओं के ज़रिए।बस आपको वेबसाइट से अपना पसंदीदा खाना चुनना है, कॉल घुमाना है और बस खाने का इंतज़ार करना है।

भारतीय रेल में सफर का आपका अनुभव कैसा रहा है? हमें कॉमेंट्स में लिखकर बताएँ या यहाँ क्लिक कर अपने सफरनामें लिखना शुरू करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads