मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन

Tripoto
7th May 2023
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 1

गर्मी आ गई है और गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है। तो अगर आपको भी इस गर्मी से छुटकारा चाहिए और अगर आप भी अपनी छुट्टियों में कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको आज 7 ऐसे हिल स्टेशन बताने जा रहे है। जहाँ पर आपको जा कर बहुत ही खूबसूरत नजर देखने के साथ साथ गर्मी से भी छुटकारा मिल सकता है। और आप अपना वीकेंड अपनी फैमिली या दोस्तो के साथ  एन्जॉय कर सकते हैं। और अपनी छुट्टियों का सही इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको भी कही घूमने जाना है और समझ नही आ रहा है कि कहाँ जाए तो आप ये आर्टिकल पूरा पढ़ ले और फिर डिसाइड करे कि किस हिल स्टेशन पर जाना आपके लिए उचित रहेगा।क्यों कि आज हम आपको 1 या 2 नही बल्कि 7 हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे। जिससे कि आपको अपने लिए एक परफेक्ट हिल स्टेशन चुनने में आसानी हो जाएगी।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 2

1 - नैनीताल :-
नैनीताल उत्तराखण्ड प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रचलित हिल स्टेशन में से एक है। यहा पर मई और जून महीने में भी ठंढी होती है। रात में यहाँ का तापमान मई में 10 डिग्री के आसपास रहता है। जिससे यहाँ पर ठंढी होती हैं । लेकिन दिल्ली शहर के नजदीक होने के कारण यहाँ पर भीड़ ज्यादा होती है। वीकेंड पर तो कभी कभी यहाँ पर जाम बहुत ज्यादा हो जाता है। जिससे यहाँ पर पहुचने थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यहाँ पर रूम आसानी से मिल जाता है। नैनीताल के रुकने के लिए होटल बहुत से है। जहाँ पर आप को आसानी से रूम मिल जाएगा। आपको नैनीताल में घिमने के लिये बहुत सी जगह मौजूद है। जैसे कि नैनीताल झील , नैनादेवी टेम्पल , गुरुद्वारा, नैनीताल ज़ू , स्नो व्यू पॉइंट , इसके अलावा आप नैनीताल के खरीदारी भी कर सकते है यहाँ पर मल्लीताल के पास लगने वाले 3 बजे से 6 बजे तक लगने वाली मार्किट में कम पैसों में समान खरीद सकते है। नैनीताल घूमने के लिए ज्यादा पैसे भी नही खर्च होंगे आप अपना नैनीताल का टूर 3 दिन का सिर्फ 3500 में कर सकते है।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 3

कौसानी :-
कौसानी उत्तराखंड का एक शांत और बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिलस्टेशन अल्मोड़ा से मात्र 70 किमी पर है। कौसानी में घूमने के लिए आपको बहुत सी जगह मिल जाएंगी आप यहाँ पर चाय के बागान घूम सकते ही। जो कि कौसानी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते है। पिनाथ मंदिर रुद्रधरी वाटरफॉल , बैजनाथ टेम्पल , बैजनाथ लेक भी घूम सकते है। कौसानी में आप अपने पार्टनर के हनीमून पर भी जा सकते है।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 4

कनाताल :-
कनाताल उत्तराखण्ड में ही स्थित है। बहुत ही कम लोग इस हिल स्टेशन के बारे में जानते है। क्यों कि ये अभी उतना ज्यादा फेमस नही हुआ है। लेकिन ये हिलस्टेशन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। कनाताल ऋषिकेश से सिर्फ 70 किमी दूर है। कानाताल से आपको गंगोत्री यमुनोत्री और केदारनाथ के पहाड़ो की चोटियों का बहुत हु खूबसूरत द्रस्य दिखाई पड़ता है । कानाताल में घूमने के लिए आप को बहुत जगह मिल जाएंगी और साथ मे आप शुरकुंडा देवी मंदिर में दर्शन के लिए भी जा सकते है। कानाताल से थोड़ी ही दूर पर टेहरी डैम भी मौजूद है आप वहाँ भी घूमने जा सकते है।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 5

मॉसूरी :-
वैसे तो ये हिल स्टेशन के बारे में सभी को पता है होगा क्यों कि ये हिल स्टेशन उत्तराखंड का सबसे ज्यादा मसहूर हिल स्टेशन है। अगर आपको नही पता है तो जान लीजिए उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहा पर आपको इस गर्मी के जरूर जाना चाहिए घूमने के लिए ये जगह बिल्कुल सही है। आप अपनी फैमिली के साथ या दोस्तो के साथ इस जगह पर जा सकते है। यह जगह हरिद्वार से 90 किमी और देहरादून से सिर्फ 37 किमी की दूरी पर है। मॉसूरी जाने के लिए आप देहरादून रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से आ सकते है। उसके बाद आपको स्टेशन के बह्यर से ही बस मिल जाएगी । आप सड़क मार्ग से भी मॉसूरी जा सकते है। मॉसूरी से मात्र 7 किमी पर केम्पटी फॉल झरना है। जहाँ जाना आप बिलकुल भी मिस मत करना । मॉसूरी में रुकने के लिए बहुत से होटल मौजूद है। जहाँ पर आप आसानी से रात में रुक सकते है। मॉसूरी में रात को मॉसूरी की मॉल रोड पर घूमना और शॉपिंग करना बिल्कुल भी न भूले। और मॉल रोड पर मिलने वाले स्ट्रीट फूड को जरूर ट्राय करे।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 6

चोपता :- चोपता उतराखण्ड में हिल एक बहुत ही खूबसूरत हिलस्टेशन है। जहाँ पर आपको इस गर्मी में एक बार जरूर जाना चाहिए । चोपता एक छोटा और शांत वातावरण वाला हिल स्टेशन हैं । चोपता से ही तुंगनाथ की भी यात्रा प्रारंभ होती है। और चंद्रशिला का ट्रैक भी आप चोपता से कर सकते है। चोपता जाने के लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार आना होता है। हरिद्वार से आप शेयरिंग टैक्सी करके सीधा चोपता पहुच सकते है। या फिर आप  चाहे तो बस से भी चोपता पहुच  सकते है। उसके लिए आपको हरिद्वार से उखीमठ का कुंड के लिए बस पकड़नी होगी क्यों कि चोपता के लिए हरिद्वार से कोई सीधी बस नही है। कुंड पहुच के आप शेयरिंग टैक्सी से चोपता पहुच सकते है। आप सीधा सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी से भी चोपता पहुच सकते है। चोपता में आपको खाने की कोई दिक्कत नही होगी आपको यहाँ बहुत से होटल भी मिल जाएंगे ।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 7

औली:- औली उतराखण्ड में ही स्थित एक हिल स्टेशन है । जो कि जोशीमठ  से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है। औली को भारत का मिनी स्विजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। क्यों कि यहाँ की खूबसूरती के आगे स्विजरलैंड भी फीका लगता हैं । औली में घूमने की बहुत सी जगह मौजूद है। जहाँ पर आप अपनी फैमिली के साथ अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं । आप यहाँ पर गंडोला राइड का भी आनंद उठा सकते हैं आपको औली में रहने के लिए बहुत से होटल मिल जाएंगे जहा पर आप अपनी रात बिता सकते हैं । औली जाने के लिये आपको सबसे पहले ऋषिकेश जाना होगा वह से आप शेयरिंग टैक्सी करके औली पहिच सकते है। या फिर आप जोशीमठ के लिए बस ले सकते है। और जोशीमठ से टैक्सी से औली पहुच सकते है। आप सीधा सड़क मार्ग से भी औली अपनी गाड़ी से भी जा सकते है।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 8

शिमला :-शिमला हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा पसंदीदा हिलस्टेशन है। शिमला अपनी खूबसूरती और गर्मी के मौसम में भी ठंढा होने की वजह से बहुत ही ज्यादा लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है। शिमला हिमाचलप्रदेश की राजधानी भी है। इसीलिए शिमला देश के बिभिन शहरो से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ भी है। आप अपने शहर से शिमला आने के लिए सड़क मार्ग वायु मार्ग और ट्रेन के द्वारा भी पहिच सकते है। ट्रैन से आने के लिए आपको सबसे पहले चंड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन आना होगा। उसके बाद आप चंडीगढ़ से शिमला तक सड़क मार्ग से जा सकते है। शिमला जाने के लिए आप टॉय ट्रेन से भी जा सकते है। जो कि कालका स्टेशन से शिमला के लिए मिल जाएगी चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन से कालका रेलवे स्टेशन की दूरी मात्रा 14 किमी है। कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन का सफर बहुत ही खिबसूरत सफर है। शिमला में शिमला में घूमने के लिए बहुत सी जगह मौजूद है। जहाँ पर आप अपने फैमिली या दोस्तो के साथ अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं।

Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of मई में घूमने के लिए उत्तर भारत के 7 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन by kapil kumar

Further Reads