#tripotocommunity
बुढ़ापे से पहले आपको जरूर घूम लेनी चाहिये ये जगहें, दुनिया के कोने-कोने से यहां आते हैं टूरिस्ट
घुमक्कड़ी का अपना ही मजा है. जब आप किसी जगह पर जाते हैं, तो न सिर्फ उसे देखते हैं बल्कि वहां की संस्कृति, इतिहास, खूबसूरती, खान-पान और रहन-सहन से रूबरू होते हैं. घुमक्कड़ी के जरिए आप नई-नई जगहों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं और वहां मौजूद स्मारकों, मंदिरों, झीलों, मठों और टूरिस्ट प्लेसिस के इतिहास और वर्तमान से आमना-सामना करते हैं.
घुमक्कड़ी एक थैरेपी है, जिसके जरिए आप अपने जीवन को रंगीन बना सकते हैं और अवसाद को दूर कर सकते हैं. जब भी आप नई-नई जगहों को देखकर वापस अपने काम पर लौटते हैं, तो भीतर से ऊर्जावान महसूस करते हैं और नई रचनात्मकता अपने साथ लेकर लौटते हैं.
घुमक्कड़ी के जरिए आप कई तरह का ज्ञान इकट्ठा करते हैं और अपने जीवन को समृद्ध करते हैं. यहां हम आपको ऐसी 10 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने बुढ़ापे से पहले हर हाल में घूम लेना चाहिए नहीं तो आपको लगेगा कि आपने जीवन में कुछ मिस कर दिया है.ये सारी जगहें भारत में मौजूद हैं और इनकी खूबसूरती के कारण यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. आइये इन जगहों के बारे में जानते हैं
ऊटी
तमिलनाडु स्थित ऊटी हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों की रानी’ कहा जाता है. प्रकृति की गोद में बसा यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित है. जहां देश-विदेश से बड़ी तादाद में टूरिस्ट सैर के लिए आते हैं. यहां पर्यटक विशाल चाय के बागान, झीलें, झरने एवं भव्य बगीचों को देख सकते हैं. ऊटी हिल स्टेशन का नाम उटकमंड है, पर शॉर्ट में इसे ऊटी कहा जाता है.
लद्दाख
लद्दाख की खूबसूरती का क्या कहना है? यह जगह आपका दिल जीत लेगी. यहां आप दूर-दूर तक फैली वादियां, पहाड़, झील और प्रकृति के अद्भुत नजारों से रूबरू हो सकते हैं. लद्दाख में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट हैं. सैलानी यहां खूबसूरत पैंगोंग झील देख सकते हैं और लेह पैलेस की सैर कर सकते हैं. हर किसी को अपनी जवानी में एक बार लद्दाख जरूर जाना चाहिए. यहां आप तिब्बती और बौद्ध संस्कृति को बेहद करीब से देख सकते हैं और यहां के लजीज खानपान का लुत्फ उठा सकते हैं.
माउंट आबू
माउंट आबू हिल स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां चारों तरफ हरियाणी है. यहां आप झील में वोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी कहा जाता है. माउंट आबू (Mount Abu) जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. जो अपने शानदार इतिहास, प्राचीन पुरातात्विक स्थल और अद्भुत मौसम के कारण लोकप्रिय है.
लैंसडाउन
उत्तराखंड स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन लैंसडाउन की सैर आपको जरूर करनी चाहिए. यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां की नैसृगिक खूबसूरती आपके दिल में बस जाएगी. लैंसडाउन में आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं. यहां आप भुल्ला ताल देख सकते हैं. यह झील काफी छोटी है और बेहद ही शांत जगह में स्थित है. भारतीय सेना इस झील की रखवाली करती है. झील के पास ही एक पार्क भी है.
गोवा
गोवा एक ऐसी जगह है जिसे हर कोई देखना चाहता है. यहां जाकर हर कोई मौज-मस्ती करना चाहता है. गोवा का नाम जेहन में आते ही दूर-दूर तक फैले समुद्री तट और यहां की नाइटलाइफ की कल्पना सैलानियों के मन में उमड़ती है. वैसे भी युवाओं का गोवा सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है. यहां घूमने और एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है. यही वजह है कि हर युवा को अपनी जवानी में एक बार गोवा जरूर जाना चाहिए.
औली
औली को धरती पर स्वर्ग कहा जा सकता है. इस हिल स्टेशन की खूबसूरती हर सैलानी के दिल में उतर जाएगी. अगर आपने अभी तक औली नहीं घूमा तो अपनी जवानी में एक बार जरूर यहां हो आइये. उत्तराखंड में स्थित औली को मिनी स्विट्जरलैंड यो ही नहीं कहा जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झरने, नदियां और देवदार के घने वृक्षों वाले जंगल सैलानियों को अपनी तरफ खींच लेते हैं. यहां त्रिशूल चोटी, चिनाब झील, नंदा देवी हिल स्टेशन, जोशीमठ काफी प्रसिद्ध स्थल है.