गर्मियों की छुट्टी आ गई है।ऐसे में अगर आप अपने परिवार या दोस्त के साथ कही गर्मी की छुट्टी बिताने का प्लान बना रहे है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ प्रमुख हिल स्टेशन के बारे में जो बिल्कुल आपके बजट में होगा।
चितकुल (हिमांचल प्रदेश)
चितकुल हिमांचल प्रदेश के किन्नौर जिले का एक खुबसूरत गांव हैं यह भारत और तिब्बत बार्डर पर बसा हुआ सबसे आखिरी शहर है। बस्पा नदी के तट पर बसा चितकुल ऐसा गांव है जहां भारतीय बिना परमिशन के आजादी से घूम सकते हैं। इस जगह के बारे में कहा जाता है की अंतिम गांव होने के कारण यहां प्रदूषण बिल्कुल नही हैं। इसलिए यहां बिल्कुल शुद्ध हवाएं चलती है। जो आपके दिमाग और को तरो ताज़ा कर देंगी।
घूमने की जगह- भारत का आखरी ढाबा, चितकुल फोर्ट, माथी मंदिर, बस्पा नदी, सेब के बाग और बौद्ध मंदिर
रूट- बस, ट्रेन कार या फ्लाइट से नजदीकी स्टेशन पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
घूमने का अच्छा समय जून का महीना हैं।
माउंटआबू (राजस्थान)
माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एक पापुलर हिल स्टेशन हैं गर्मी के सीजन की शुरुआत होते ही यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं। माउंटआबू झरना, झील, नदियों से घिरा हुआ एक खुबसूरत जगह है। यहां घूमने के बाद आप यकीनन यहां के लम्हे नही भूल पाएंगे।
घूमने की जगह- दिलवाड़ा जैन मन्दिर, सनसेट प्वाइंट, अचलेश्वर महादेव मन्दिर, माउंट आबू बाजार और वाइल्ड सेंचुरी
रूट कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट से माउंट आबू पहुंच सकते है आप दिल्ली- गुरुग्राम- पुष्कर- अलवर अजमेर होते हुए माउंट आबू आसानी से पहुंच सकते हैं।
घूमने का अच्छा समय अप्रैल से जून
शिलांग मेघालय
शिलांग उत्तर भारत राज्य की राजधानी है इसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता हैं। शिलांग समुंद्र तल से 4900 फीट की उंचाई पर स्थित है यहां के ऊंचे ऊंचे पर्वत आपको यकीनन स्कॉटलैंड की याद दिला देंगे। इस छोटे से शहर को देख कर आप यहां की वादियां कभी नही भुला सकते है।
घूमने की जगह _ ऐलिफेंट फॉल, शिलॉन्ग पीक,वार्ड्स लेक
पुलिस बाजार
उमियम लेक और स्वीट फॉल
रूट -फ्लाइट और रेल मार्ग के जरिए शिलॉन्ग पहुंच सकते हैं।
सबसे नजदीकी एयरपोर्ट करीब 25 किलोमीटर दूर उमरोई में है।
गुवाहाटी में रेलवे स्टेशन है।
घूमने का समय मार्च से जून तक
नैनीताल (उत्तराखंड)- अप्रैल से जून के बीच घूमने के लिए उत्तराखंड का नैनीताल भी एक बेहद शानदार जगह है।
ये खूबसूरत हिलस्टेशन हरे-भरे पहाड़ और झीलों से घिरा।
समुद्र तल से करीब 6,837 फीट ऊंचाई पर स्थित है।
नैनीताल के पहाड़ों से आम के आकार वाली 2 मील फैली झील का खूबसूरत नजारा भी दिखाई देता हैं।
घूमने की जगह - नैनीताल झील, नैना पीक, कैंची धाम, नैना देवी मंदिर,जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, तल्ली मल्ली ताल।
रूट - दिल्ली-एनसीआर से नैनीताल की दूरी सिर्फ 323 किलोमीटर है।
ऐसे में आप कार, बस या ट्रेन के जरिए आसानी से हिलस्टेशन पहुंच सकते हैं।
काठगोदाम यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है।
आप दिल्ली-मुरादाबाद-टांडा-डाडियाल-बाजपुर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल पहुंच सकते हैं।
घूमने का सही समय अप्रैल से जून और दिसंबर से जनवरी