भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर

Tripoto
11th Oct 2021
Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS
Day 1

बेहद डरावनी है भारत के इन भूतिया जगहों की कहानी
इस युग में भले ही भूत-प्रेत और आत्मा जैसी बातों पर यकीन नहीं होता है, लेकिन दुनिया में ऐसी कई पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज होती हैं जिनसे पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता। कई बार आपके आसपास भी ऐसी जगहें होती हैं, जिनके बारे में ऐसी बातें की जाती हैं। यह हम आपको देश की ऐसी 10 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो भूतिया और बेहद डरावनी हैं।

भूतिया महल

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

भानगढ़ किला, राजस्थान

राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। राजस्थान के अलवर जिले में स्थित इस किले का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था। यहां कई तरह की भुतहा गतिविधियां होने की बात सामने आने के बाद सरकार ने सूरज डूबने के बाद किले में लोगों को एंट्री पर रोक लगा रखी है। इस किले में आने वाले लोगों ने कई बार यहां कुछ अजीबोगरीब चीजें होने की बात कही है।

भानगढ़ किला

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

जमाली-कमली मस्जिद, दिल्ली

दिल्ली में कुतुब मीनार के पास मौजूद जमाली-कमली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों की वजह से काफी चर्चा में रहता है। लोगों का कहना है कि जमाली- कमली में जिन्न रहते हैं। यहां होने वाली घटनाओं के कारण लोग इस जगह पर जाने से बहुत डरते हैं।

जमाली-कमली

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

मुकेश मिल्स, मुंबई

मुंबई के कोलाबा में समुद्र का पास मौजूद मुकेश मिल्स काफी फेमस स्थान हैं। फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियों तक के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रही हैं। 11 एकड़ में फैला यह परिसर देश की 10 हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में भी शामिल है। यहां की कहानी शाहरुख खानकी फिल्म 'ओम शांति ओम’ से मिलती है।

मुकेश मिल्स

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

शनिवारवाड़ा किला, पुणे

पुणे का शनिवारवाड़ा किला एक लैंडमार्क साइट है। इसका ऐतिहासिक महत्व है और जाने-माने बाजीराव पेशवा से जुड़ा है। यह काफी पॉप्युलर जगह है और लोग बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंचते हैं। हालांकि इसे कुछ लोग हॉन्टेड भी मानते हैं और यहां सूरज डूबने के बाद न जाने की सलाह दी जाती है।

शानिवारवाड़ा किला

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

जीपी ब्लॉक, मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद डरावनी जगह है जीपी ब्लॉक। यहां के लोगों का कहना है कि उन्होंने चार पुरुषों को एक मोमबत्ती की रोशनी में बैठा देखा है। साथ ही लोग यहां घर से लाल कपड़े पहनी लड़की को निकलते हुए देखने का दावा करते हैं। इन घटनाओं के कारण लोग यहां आने से डरते हैं।

जीपी ब्लॉक

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

वृंदावन सोसायटी, ठाणे

यह ठाणे के सबसे फेमस हाउसिंग सोसाइटियों में से एक माना जाता है। इस सोसायटी को कई लोग भूतिया कहते हैं और यहां रात में आने वाले लोगों कुछ अजीब घटनाओं का एहसास किया है।

व्रन्दावन सोसायटी

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

डॉव हिल कर्सियांग, दार्जिलिंग

डॉव हिल कुर्सियांग दार्जिलिंग को सबसे खूबसूरत इलाकों में गिना जाता है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा यह इलाका अपने भुतहा अनुभवों के लिए भी जाना जाता है। लकड़ी काटने वाले लोगों का कहना है कि जंगल में उन्होंने बिना सिर वाले एक लड़के को देखा है।

डॉव हिल

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

बृज राज भवन पैलेस, राजस्थान

राजस्थान के कोटा का बृज राज भवन पैलेस लगभग 180 साल पुराना है और साल 1980 में हैरिटेज होटल बना दिया गया था। यहां के लोगों का कहना है कि होटल में एक ब्रिटिश मेजर बर्टन का भूत रहता है, जिसे 1857 में भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था।

ब्रजराज भवन

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

गोलकुंडा किला, हैदराबाद

इस किले का निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस किले में रानी तारामती की आत्मा रहती है, जिसे मरने के बाद पति के साथ किले में दफन कर दिया गया था। लोगों का कहना है कि यहां रानी के चलने की आवाज और रात में डांस करने की आवाज आती है।

गोलकुण्डा किला

Photo of भारत की 10 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां दिन में भी लगता है डर by RAVI TRAVELS

Further Reads