अगर आप अपने साथी के साथ कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं तो यू.पी. में कपल के लिए ऐसी बहुत-सी रोमांटिक जगहें हैं, जहां आप दोनों कुछ पल सुकून के साथ बिता सकते हैं। यू.पी. के मशहूर हिल स्टेशन और प्रकृति से भरपूर जगहों की रोमांटिक सैर हम आपको अपने इस आर्टिकल में कराएंगे। इस आर्टिकल को पढऩे के बाद आपको यू. पी. में घूमने के लिए मशहूर रोमांटिक डेस्टीनेशन्स को चुनने में काफी आसानी होगी और आप एक अच्छी रोमांटिक यात्रा के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कपल्स के लिए यू.पी. में रोमांटिक जगहें कौन-कौन सी हैं। तो आइए जानते हैं।
कपल्स के लिए रोमांटिक जगह है आगरा का ताजमहल :
अगर आप किसी रोमांटिक जगह की तलाश में है तो प्यार का प्रतीक कहे जाने वाले आगरा शहर चले जाएं। प्रेमी जोड़े के लिए इस प्यार के प्रतीक से अच्छी जगह और कोई हो ही नहीं सकती। इस वैलेंटाइन डे आप आगरा के ताजमहल में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। ये सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि आपकी पार्टनर को भी बहुत स्पेशल महसूस कराएगा। वैलेंटाइन डे मनाने के लिए ताजमहल से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती, मोहब्बत की निशानी ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आगरा आते हैं। वैलंटाइन्स डे के मौके पर पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने और उस समय को यादगार बनाने के लिए आपको इससे अच्छी जगह नहीं मिलेगी। और जब पूर्णिमा के दिन चांद का चमकती हुआ रौशनी ताजमहल पर पड़ती है तो इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाता है। आप अपने साथी के साथ चांदनी रात में हाथ पकड़े इस नजारे का लुफ्त उठा सकती है। दुनिया के सात अजूबों में से एक, ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी तीसरी पत्नी की याद में बनवाया था। यहाँ रहते हुए, आप और आपका साथी अन्य राजसी स्मारकों में भी रह सकते हैं। हालांकि वास्तव में रॉयल्टी महसूस करने के लिए, ओबेरॉय अमरविलास में ज़रूर ठहरें।
कपल्स के लिए रोमांटिक जगह है लखनऊ का मरीन ड्राइव:
लखनऊ के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक मरीन ड्राइव, जहाँ एक तरफ गोमती नदी का नजारा तो दूसरी तरफ अंबेडकर पार्क की चमक इस जगह और जवां बना देती है। यहाँ से गुजरने वालों को एक प्यारा और खुशनुमा नजारा देखने को मिलता है। लखनऊ शहर के गोमती नगर की शोभा बढ़ाने के क्रम में मरीन ड्राइव भी अपना योगदान निभाता है। मुंबई के प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के नाम पर इसका नाम मरीन ड्राइव रखा गया है। यहाँ युवा वर्गों की ज्यादा भीड़ पाई जाती है। युवा वर्गों के लिए हैंग आउट स्थान के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है। खास कर देखा जाए तो यहाँ आपको कपल्स ज्यादातर दिखेंगे। आप भी अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत जगह पर एक अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहाँ आकर आपको एक अलग ही आनंद आएगा।
आप अपने साथी के साथ चांदनी रात में हाथ पकड़े यहाँ के नजारे का लुफ्त उठा सकते है। वैलंटाइन्स डे के मौके पर पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने और उस समय को यादगार बनाने के लिए आपको इससे अच्छी जगह नहीं मिलेगी।
कपल्स के लिए बेस्ट जगह है नोएडा का वर्ल्ड ऑफ़ वंडर पार्क:
दिल्ली नोएडा में स्थित वर्ल्ड ऑफ़ वंडर एक मनोरंजन पार्क है, जो कपल्स के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस में एक है। नोएडा में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के अंदर स्थित, वंडर वाटर पार्क रोमांचक जगह का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। 10 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला पार्क, कपल्स के करने के लिए 22 से भी अधिक रोमांचक गतिविधियों की पेशकश करता है जो कपल्स के लिए अट्रेक्शन का केंद्र बनी हुई है। अगर आप भी डेली की बिजी लाइफ से दूर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपको अपने कपल के साथ वर्ल्ड ऑफ़ वंडर पार्क का ऑप्शन ज़रूर याद रखना चाहिए। क्योंकि आजकल कपल्स अपना रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए इस खूबसूरत पार्क में या ऐसे जगह जाना पसंद करते है जहाँ उन्हें कोई डिस्टर्बेंस ना हो। यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेसी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है तो आपको वर्ल्ड ऑफ़ वंडर पार्क घूमने अवश्य जाना चाहिये।
राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक, वृन्दावन का प्रेम मंदिर:
प्रेम मंदिर वृंदावन में स्थित है। इसका निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के मन्दिर के रूप में करवाया गया है। इस मंदिर को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। यह बाहर से देखने में यह जितना भव्य लगता है, उतना ही अंदर से भी देखने में लगता है। यह मंदिर सफेद इटालियन संगमरमर से बनाया गया है। इसमें प्राचीन भारतीय शिल्पकला की झलक भी देखी जा सकती है। यहाँ की अलौकिक सुंदरता को यहाँ आकर करीब से देखने का अनुभव ही अलग हैं। यहाँ आकर पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने और उस समय को यादगार बनाने के लिए आपको इससे अच्छी जगह कहीं और नहीं मिलेगी।
कपल्स के लिए रोमांटिक जगह है झांसी का हर्बल गार्डन:
झांसी में कपल्स के घूमने के लिए एक और बेहतरीन जगह है हर्बल गार्डन। कहा जाता है कि हर्बल गार्डन का नाम बुंदेलखंड में पाए जाने वाले सफेद बाघों के नाम पर भी है। यहाँ अमूमन हर समय सैलानी नज़र आ जाते हैं। कहा जाता है कि यह गार्डन औषधीय जड़ी बूटियों का एक समृद्ध घर है। प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर यह गार्डन किसी भी सैलानी के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। यहाँ युवा वर्गों की ज्यादा भीड़ पाई जाती है। युवा वर्गों के लिए हैंग आउट स्थान के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है। खास कर देखा जाए तो यहाँ आपको कपल्स ज्यादातर दिखेंगे। आप भी अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत जगह पर एक अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहाँ आकर आपको एक अलग ही आनंद आएगा।अगर आप परिवार के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं, तो झांसी की इस बेहतरीन जगह पर घूमने के लिए ज़रूर पहुंचें। यहाँ आप सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच कभी भी जा सकते हैं।
कपल्स के लिए बेस्ट जगह हैं गोरखपुर का मरीन ड्राइव:
यह जगह गोरखपुर में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह है जो खास रूप में युवा भीड़ के बीच एक हैंगआउट स्थान के रूप में काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा यह जॉगिंग, साइकिल चलाने, बैठने और आराम करने के लिए बहुत खास जगह है। विशाल क्षेत्र में फैला गोरखपुर का नौका विहार, कपल्स के करने के लिए अधिक रोमांचक गतिविधियों की पेशकश करता है जो कपल्स के लिए अट्रेक्शन का केंद्र बनी हुई है।खास कर देखा जाए तो यहाँ आपको कपल्स ज्यादातर दिखेंगे। आप भी अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत जगह पर एक अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
कपल्स के लिए बेस्ट जगह हैं मथुरा का कुसुम सरोवर:
कुसुम सरोवर मथुरा में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगहों में से एक हैं जो गोवर्धन और राधा कुंड के बीच स्थित है। बता दें कि सरोवर एक सुंदर जलाशय है जिसका निर्माण राजसी बलुआ पत्थर से किया गया है। इसके जलाशय में सीढ़ियां लगी हुई है जिसका इस्तेमाल तालाब में उतरने के लिए किया जा सकता है। मथुरा आने वाले पर्यटक कुसुम सरोवर में तैराकी और डुबकी भी लगाते हैं। इस सरोवर के पास कई मंदिर भी है जो मथुरा यात्रा के समय देखे जा सकते हैं। यहाँ की अलौकिक सुंदरता को यहाँ आकर करीब से देखने का अनुभव ही अलग हैं। यहाँ आकर पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने और उस समय को यादगार बनाने के लिए आपको इससे अच्छी जगह कहीं और नहीं मिलेगी।
कपल्स के लिए बेस्ट जगह हैं अयोध्या का गुलाब बारी:
गुलाब बारी एक स्मारक है जो अयोध्या के पास फैजाबाद में स्थित है और नवाब शुजा-उद-दौला का मकबरा है। यह मकबरा चारों तरफ से गुलाब के बाग़ से घिरा हुआ है जिसकी वजह से इस जगह का नाम गुलाब बारी पड़ा है। आपको बता दें कि इस जगह पर पानी के फव्वारे से स्थित हैं जो जगह को सुशोभित करते हैं। यह मकबरा वास्तुकला हिंदू और मुगल शैली बीच एक क्रॉस है जिसे नवाबी शैली के रूप में वर्णित किया जाता है। अगर आप अयोध्या घूमने के लिए आ रहें हैं तो गुलाब बारी की सैर करना आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकता है। यहाँ का माहौल काफी शान्ति पूर्ण है, और आजकल कपल्स अपना रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए इस खूबसूरत पार्क में या ऐसे जगह जाना पसंद करते है जहाँ उन्हें कोई डिस्टर्बेंस ना हो। यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेसी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है। तो गुलाब बारी आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है।
कपल्स के लिए बेस्ट जगह हैं इलाहाबाद का खुसरो बाग:
इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ कदमों की दूरी पर यह बाग स्थित है, इसको जहांगीर के पुत्र अमीर खुसरो ने बनवाया था। लकड़ी के विशाल दरवाजों वाला खुसरो बाग पत्थरों की दीवारों से घिरा है। यह मुगलकालीन कला का एक जीवंत उदाहरण है। इस बाग में अमीर खुसरो व उस की बहन सुलतानुन्निसा की कब्रों पर बना एक मकबरा भी है। इलाहाबाद के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक, खुसरो बाग भी हैं। यहाँ की अलौकिक सुंदरता को यहाँ आकर करीब से देखने का अनुभव ही अलग हैं। खास कर देखा जाए तो यहाँ आपको कपल्स ज्यादातर दिखेंगे। आप भी अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत जगह पर एक अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
कपल्स के लिए बेस्ट जगह हैं गाजियाबाद का स्वर्ण जयंती पार्क:
उपरोक्त स्थानों के अलावा आप गाजियाबाद के स्वर्ण जयंती पार्क की सैर का प्लान बना सकते हैं। खासकर सर्दियों के दौरान यहाँ पर्यटकों का जमावड़ा लग जाता है। यह एक पिकनिक स्पॉट भी है जहाँ एक शानदार समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताया जा सकता है। यहाँ का पैदल पथ लगभग 1.6किमी की हरे-भरे क्षेत्र में फैला है। पर्यटन को ध्यान में रखते हुए यहाँ एक झील का भी निर्माण किया गया है, जहाँ आप नौकायन का आनंद ले सकते हैं। सुबह और शाम का दृश्य यहाँ बहुत ही खूबसूरत होता है। यहाँ आकर पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने और उस समय को यादगार बनाने के लिए आपको इससे अच्छी जगह कहीं और नहीं मिलेगी।
क्या आपने उत्तर प्रदेश के इन जगहों कि यात्रा की हैं। अपनी यात्राओं का अनुभव हमारे साथ साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।