भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं

Tripoto

माना कि शिमला, मनाली और नैनीताल पर्यटन के लिहाज से बहुत ही उम्दा जगहें हैं, लेकिन जो नशा उन ख़ूबसूरत जगहों का होता है जिनके बारे में कम लोगों को पता हो वैसा मज़ा कहीं और नहीं। भारत में ऐसी कुछ चुनिंदा जगहें हैं जहाँ पर घुमक्कड़ दिलकश नज़ारों का लुत्फ़ ले सकते हैं। भले ही लॉकडाउन के दौरान आप कमरों में बंद बैठे कुढ़ रहे हों, पर कुछ सुन्दर दृश्य देखने को मिल जाएँ तो शायद इस दुखती रग पर थोड़ा मरहम लग जाए। तो चलिए देखें ऐसी कौन सी जगहें हैं जहाँ ये घरबंदी ना होती तो आप सुकून से एक ट्रिप मार कर आ सकते थे:

1. दूधपथरी

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 1/10 by Kanj Saurav
दूधपथरी \ श्रेय

श्रीनगर से 42 किलोमीटर दूर जन्नत का धरती पर एक नमूना है, नाम है दूधपथरी। चारों ओर हरे मैदान और ऊँचे ऊँचे पेड़, साथ में बलखाती नीलम सी नदी। 80 के दशक में रोमांटिक गाने बिल्कुल ऐसी ही लोकेशंस पर तो फ़िल्माए जाते थे।

2. चलाकुडी

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 2/10 by Kanj Saurav
चलाकुडी \ श्रेय

मुन्नार के बारे में तो आपने पढ़, सुन और फ़िल्मों में देख रखा होगा, पर उसके पास ही है एक अद्भुत जगह जिसका नाम है चलाकुडी। हरे-भरे पहाड़, वन्यजीव, झरने, बैकवाटर और समुद्र तट, सब कुछ है यहाँ पर। एक ही जगह जहाँ आप दो-तीन तरह की जगहों का अनुभव ले सकें।

3. टाडा झरना

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 3/10 by Kanj Saurav
टाडा झरना \ श्रेय

आंध्र प्रदेश में रहने वाले लोग भी शायद इसके बारे में ना बता पाएँ, पर खूबसूरती लोकप्रियता की मोहताज़ नहीं है। पहाड़ और जंगलों से घिरा टाडा एक बहुत ही सुन्दर झरना है। यहाँ पर आप ट्रेकिंग और पिकनिक के लिए जा सकते हैं।

4. हल्द्वानी

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 4/10 by Kanj Saurav
हल्द्वानी \ श्रेय

मैदान और पहाड़ों के बीच स्थित हल्द्वानी पर ठहरते काम ही लोग हैं। पर इस जगह पर भी बहुत से सुन्दर नज़ारे हैं। पर जंगलों और गौला नदी के आस-पास ट्रेक भी किया जा सकता है। फोटोग्राफर्स यहाँ वन्यजीवों की तसवीरें भी ले सकते हैं।

5. झटींगरी

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 5/10 by Kanj Saurav
झटींगरी \ श्रेय

अगर आप एकांत की तलाश में प्रकृति के बीच जाना चाहते हैं तो झटींगरी आपके लिए सही रहेगा। हिमाचल प्रदेश में बरोट के पास आपको मैप पर घटसनी दिखेगा, इस से पाँच किलोमीटर दूर है ये अनछुई जगह।

6. 13 आर्च ब्रिज

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 6/10 by Kanj Saurav
13 आर्च ब्रिज \ श्रेय

13 आर्च ब्रिज या पथिमुनु कन्नारा पालम, कोल्लम ज़िले के कडाथुरूथी में स्थित है। यह पुल सौ साल पुराना है और सिर्फ पत्थर, चूना मिट्टी और गुड़ से बना है।

7. अडालज बाउली

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 7/10 by Kanj Saurav
अडालज बाउली \ श्रेय

अदालज बाउली गुजरात में छुपी एक ऐसी धरोहर है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। पत्थरों को काट कर बनाई गई ये बाउली बहुत ही लाजवाब है।इसके शिल्प को देख कर आप हैरत में पड़ जाएँगे कि ये जगह मशहूर क्यों नहीं है।

8. चेट्टिनाड पैलेस

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 8/10 by Kanj Saurav
चेट्टिनाड पैलेस \ श्रेय

राजस्थान के क़िले और महल तो आपने देखे होंगे पर क्या आपने दक्षिण भारत के महल देखे है? चेट्टिनाड पैलेस तमिल नाडु के शिवगंगा में स्थित है। यह वास्तु कला और शिल्प का एक नायाब उदाहरण है।

9. मैथन

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 9/10 by Kanj Saurav
मैथन \ श्रेय

मैथन झारखण्ड के धनबाद में स्थित है। ज़ाहिर सी बात है कि स्थानीय लोगों के अलावा इसके बारे में कोई नहीं जानता है। पर यहाँ का रेज़रवॉयर बेहद ख़ूबसूरत है जिसमें प्रवासी पक्षी भी आते हैं।

10. लेइतमावस्यांग

Photo of भारत के 10 प्राकृतिक ख़ज़ाने जो अब तक लोगों कि नज़रों से छुपे हुए हैं 10/10 by Kanj Saurav
लेइतमावस्याङ्ग \ श्रेय

भारत के पूर्वोत्तर की बात करें तो यहाँ पर अधिकतर जगहें अनछुई हैं। लेइतमावस्यांग एक छोटा सा गाँव मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट में स्थित है। यहाँ के नज़ारे की बात करें तो दूर दूर तक हरियाली और आसमाँ ही दिखाई देगा।

ये जगहें दुनिया की भीड़-भाड़ से दूर अपने आप में ही खोई हुई हैं। जब कभी आपको मिले तो इन जगहों पर ज़रूर जाएँ और सुकून की साँस लें। आशा करते हैं कि कोरोना से लड़ते हुए आपके नीरस दिनचर्या में हमने ख़ुशी के दो पल दिए हों।

आप भी अपनी यात्राओं के किस्से Tripoto पर बाँटें और यात्रियों के सबसे बड़े समुदाय का हिस्सा बनें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads