ये 10 दिलचस्प बातें जान कर राजस्थान घूमने आने का मन ज़रूर करेगा
1. ताजमहल को तो सभी जानते हैं, मगर क्या कोई ये जानता है कि ताजमहल जिस सफेद संगमरमर से बना है, वो राजस्थान की मकराना तहसील से मँगवाया गया था | आज भी मकराना से खूब मार्बल निकलता है |
मज़ा आया पढ़ने में ? और सुनो,
2. राजस्थान नाम तो सन 1829 में अँग्रेज़ी हुकूमत के दस्तावेज़ों में मिला था, वैसे राजस्थान का इलाक़ा कई छोटे-बड़े राजपूत और कबीलाई शासकों में बँटा था | इन शासकों में राजपूतों की संख्या ज़्यादा होने से इसे पहले राजपूताना भी कहा जाता था |
अभी तो शुरू हुए हैं,
3. राजस्थान बनने से पहले ये जगह 10 प्रांतों में बंटी थी, जिनकी सभ्यता, रीति-रिवाज़ और बोली एक-दूसरे से काफ़ी अलग थी | इन प्रांतों का नाम है :
अहिरवाल, बागड़, ढूँढार, गोरवाल, हादौती, मारवाड, मेवाड़, मेवात, शेखावाती, वाकड़
4. राजस्थान के तीन गाँवों को भारत के पर्यटन विभाग ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चुना है | इनका नाम है :
नीमराना, अलवर
सामोद गाँव, जयपुर
हल्दीघाटी, राजसमंद
5. सिंधु घाटी सभ्यता की 2 ख़ास जगहें राजस्थान में मिली हैं | इनका नाम है :
सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ के पास - कालीबंगा
उदयपुर जिले में - बालाथल
6. जिस बीकानेरी भुजिया को लोग बड़े चाव से चखने के तौर पर काम में लेते हैं, उसे स्वाद के लिए कम और लंबे समय तक रखे जा सकने वाले खाने के सामान के रूप में ज़्यादा देखा जाता था |
राजस्थान का खाना युद्ध और पानी की कमी से प्रभावित है | पानी और हरी सब्जियों की कमी की वजह से यहाँ ऐसा खाना बनाया जाता है जिसमें पानी कम लगे और साथ रखने पर लंबे समय तक खराब ना हो | इसलिए केर, सांगरी, बड़ी, बाटी जैसी चीज़ें यहाँ के खाने-पीने का हिस्सा है |
7. राजस्थान के कई शहर आपको एक से रंग में रंगे हुए मिलेंगे |
जैसे जयपुर को पिंक सिटी यानी गुलाबी नगरी कहते हैं, क्योंकि यहाँ पुराने शहर के मकान और दुकाने गेरुए रंग में पुते हैं |
जोधपुर को ब्लू सिटी या नीली नगरी कहते हैं क्योंकि यहाँ ज़्यादातर घरों पर नीला रंग पुता है |
जैसलमेर के घरों और दुकानों को बनाने में पीले बालू पत्थर का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए जैसलमेर को गोल्डन सिटी या सुनहरी नगरी भी कहते हैं |
उदयपुर को वाइट सिटी यानी सफेद नगरी कहते हैं, क्योंकि यहाँ के महलों में सफेद संगमरमर का खूब काम किया हुआ है |
8. राजस्थान में ही दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत शृंखला अरावली भी है | ये हिमालय से भी पुराने पर्वत हैं | अरावली की सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर राजस्थान के माउंट आबू में है | माउंट आबू राजस्थान की सबसे ठंडी जगह भी है |
9. राजस्थान अपने वन्यजीव संरक्षण के कारण भी जाना जाता है |
राजस्थान में आपको 4 नैशनल पार्क और सैंक्चुरी मिल जाएँगी, जिनका नाम है :
सरिस्का टाइगर रिज़र्व - अलवर
केवलादेव नैशनल पार्क- भरतपुर
रन्थम्भोर नैशनल पार्क - सवाई माधोपुर
डेज़र्ट नैशनल पार्क - जैसलमेर
10. इलाक़े के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जो लगभग साढ़े 3 लाख वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है | इतने इलाक़े में 7 स्विट्ज़र्लैंड आ जाएँ |
ये पढ़ने के बाद आपको राजस्थान घूमने में और मज़ा आएगा |