माता वैष्णो देवी यात्रा विवरण:-
अगर अब माता वैष्णो देवी यात्रा का प्लान बना रहे हैं। तो आपको सबसे पहले जम्मू रेलवे स्टेशन या फिर जम्मू एयरपोर्ट पहुंचना होगा। जम्मू एयरपोर्ट और जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद सीधे आपको कटरा के लिए बस मिल जाएगी। अगर आप बस से सफर करना नहीं चाह रहे हैं। तो आप प्राइवेट टैक्सी भी कर सकते हैं। कटरा पहुंचने के बाद एक रात कम से कम आप कटरा में रुके। उसके बाद अगले दिन सुबह करीब 4:00 से 5:00 यात्रा प्रारंभ कर दें। अगर आप 4:00 बजे के आसपास यात्रा प्रारंभ करेंगे तो कम से कम 8 से 10 घंटे लग जाएंगे। यात्रा कुछ लोग पैदल करते हैं कुछ लोग घोड़े का सहारा लेते हैं और कुछ लोग पालकी में जाते हैं। जब आप यात्रा प्रारंभ करेंगे तो आप कभी अकेले नहीं होंगे बहुत सारे लोग आपके साथ यात्रा कर रहे होंगे। कुछ लोग पैदल ही जा रहे होंगे और तेज से कह रहे होंगे जोर से बोलो जय माता दी। ऐसे ही धीरे-धीरे आप चढ़ाई चढ़ने लगेंगे। अगर आप कहीं थक जाते हैं तो जगह जगह पर आपको बैठने के लिए इंतजाम किया गया है। कुर्सी और पानी की जगह जगह पर व्यवस्था की गई है साइन बोर्ड की तरफ से।
यात्रा की शुरुआत आप कटरा से करेंगे उसके बाद धीरे-धीरे बाणगंगा आपका दूसरा ठहराव होगा। कुछ लोग बाढ़ गंगा में स्नान भी करते हैं और उसके बाद फिर से यात्रा प्रारंभ करते हैं। उसके बाद अगला पड़ाव आपका चरण पादुका आता है वहां पर दर्शन के लिए जाते हैं और थोड़ी देर आराम करते हैं। अगला जो आपका पड़ाव है वह है अर्धकुमारी, अर्धकुमारी पहुंचने के बाद आपको वहां पर बहुत सारे होटल रेस्टोरेंट मिलेंगे। यहां पर बैठकर नाश्ता कर सकते हैं
पैदल यात्रियों के लिए आप हिमकोटी से होते हुए सीधा भवन यानी माताजी के दरबार पहुंच सकते हैं। जो लोग हेलीकॉप्टर के द्वारा कटरा से माता जी के दर्शन के लिए आते हैं वह सांझीचट्ट हेलीपैड से सीधे दरबार पहुंच जाते हैं।
भवन पहुंचने पर बहुत सारे लोग स्नान के लिए जाते हैं। और फिर दर्शन के लिए लाइन लगा लेते हैं। दर्शन होने के बाद बहुत से लोग वापस फिर से कटरा की तरफ आते हैं। और कुछ लोग भवन से ऊपर बाबा भैरव का मशहूर शिव मंदिर है। दर्शन करते करते हैं तकरीबन रात हो जाती है और फिर वापसी की तैयारी करते हैं।
#hindustaniexplorer
#travel
#travelblogger
#traveldiaries
#travelgram
#travelling #matavaishnodevi #katra