दोस्तों, गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और खास कर हम भारतीय लोगों को अपने परिवार, बच्चों, या दोस्तों के साथ घूमने के लिए गर्मी की छुट्टियों का इंतजार रहता है क्योंकि कुछ लोग अपने परिवार के साथ घूमना पसंद करते है तो कुछ दोस्त यारों के साथ, ऐसी स्थिति में घूमने का शौक रखने वाले छुट्टी और जगह की तलाश में रहते हैं। खासकर कामकाजी लोगों को जब भी 3-4 दिनों का समय मिलता है, तो वो किसी न किसी खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे लोग किसी त्योहार के मौके पर, दफ्तर की छुट्टी होने पर या वीकेंड पर घूमने की योजना बना लेते हैं। वहीं छुट्टी के हिसाब से जगह का चुनाव करते हैं। दोस्तों अक्सर कई बार लोग किसी ऐसी जगह पर घूमने चले जाते हैं, जहाँ घूमते समय उनका वक्त कम पड़ जाता है। जल्दबाजी में अक्सर लोग सब कुछ घूमने की चाह में खुलकर एंजॉय नहीं कर पाते हैं। इसलिए जब भी घूमने जाएं तो समय के मुताबिक जगह को एक्सप्लोर करने की पूरी योजना पहले से बना लें। तो आइए जानते है कि एक दिन छुट्टी में आप अपने ट्रिप को कैसे प्लान करें।
कैसे बनाएं घूमने का प्लान?
अगर आप जून की गर्मी से दूर किसी ठंडी जगह पर छुट्टियों के लिए जाना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 29 जून को यानी की गुरुवार को ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत हैं क्योंकि 29 जून को 'ईद अल-अधा' की छुट्टी बहुत से ऑफिस में है। इस प्रकार आपको ज्यादा छुट्टी लेने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। और आप 3 -4 दिन की छुट्टियों का भी आनंद उठा सकते हैं।
कैसे बनाए वीकेंड में घूमने का प्लान?
दोस्तों, वीकेंड में घूमने के लिए इस प्लान को आप बहुत आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ इस तरह अपना ट्रिप प्लान करना होगा।
1. 29 जून-गुरुवार (ईद अल-अधा की छुट्टी) हैं। आप इस दिन से ट्रिप पर निकल सकते हैं।
2. 30 जून-शुक्रवार, इस दिन की आपको छुट्टी लेनी पड़ेगी जिसके बाद आप अपने 3 से 4 दिन के वीकेंड पर जा पाएंगे।
3. 1 जुलाई (शनिवार) वीकेंड
4. 2 जुलाई (रविवार) वीकेंड
इन 4 दिनों में आप परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
किन जगहों का बनाएं प्लान?
1. ऋषिकेश
दोस्तों, ऋषिकेश एक ऐसी जगह है, जो कि दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहाँ लगभग 5 से 6 घंटे की ड्राइव करके आराम से पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश में आकर आप सबसे जरूरी चीज़, यहाँ के धार्मिक स्थलों की सैर, शाम की आरती में शामिल होना और प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी करना, साथ ही अगर आपको और एडवेंचर करने का मन है तो आप बंजी जम्पिंग करने के लिए भी जा सकते हैं। इस प्रकार आप और आपका परिवार दो दिन के अंदर इस जगह को अच्छे से घूम सकते हैं।
2. नैनीताल
वैसे नैनीताल भी कई पर्यटकों के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है, यहाँ पर अक्सर पर्यटकों भीड़ देखी जाती हैं। आए दिन यहाँ पर्यटक अपने परिवार या दोस्तों के साथ आते हैं साथ ही कई कपल्स अपना हनीमून मनाने के लिए यहाँ आते हैं। यहाँ आकर आप नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं, मॉल रोड़ पर घूम सकते है और खूब सारी चीजें खरीद सकते हैं भीमताल देखने जा सकते हैं। साथ ही इसके पास में ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है, अगर आपको जंगल सफारी का मन हो तो कुछ समय उसके लिए भी निकाल सकते हैं। उत्तराखंड की ये जगह खूबसूरत होने के साथ-साथ कम बजट में भी घूमने लायक जगहों में से एक है। साथ ही इस जगह को आप 2 से 3 दिन में घूम सकते है।
3. जयपुर
जयपुर एक ऐसी जगह है, जिसे आप वीकेंड पर घूमकर आराम से घर के लिए लौट सकते हैं। यह गुलाबी शहर खासकर अपने पुराने किले, रेगिस्तान और प्रसिद्ध मंदिरों के लिए जाना जाता है। ये जगह खूबसूरत होने के साथ-साथ कम बजट में भी घूमने लायक जगहों में से एक है। ये जगह राजस्थान की धरोहर मानी जाती हैं। इस जगह को आप 2 से 3 दिन में घूम सकते है। तो चलिए आज ही दोस्तों या फैमिली के साथ इस जगह पर घूमने के लिए प्लानिंग करना शुरू कर दें। ताकि आपका वीकेंड यादगार बन सकें।
दोस्तो, अगर आप भी अपने आने वाले वीकेंड या छुट्टी में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहें हैं जहाँ आप 3- 4 दिन में घूम सकें। तो ऊपर बताई गई बेहतरीन जगहों को अपने लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।
क्या अपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।