#लोथल_हडप्पा_सभ्यता_सथल
#भाग_1
दोस्तों हड़प्पा सभ्यता के बारे में सकूल के समय से समाजिक शिक्षा की किताब में पढ़ रहे हैं। मुझको शुरू से ही ईतिहास में रूचि थी, मेरी यह इच्छा भी थी किसी हड़प्पाकालीन जगह को देखा जाए। मेरी यह इच्छा मारच
2020 में लोथल को देखकर पूरी हुई। भारत में पाँच सबसे बडी़ हड़प्पा साईट है
1. धोलावीरा (गुजरात)
2. लोथल (गुजरात)
3. कालीबंगा (राजस्थान)
4. राखीगढ़ी (हरियाणा)
5. रोपड़ ( पंजाब)
अब हम बात करते हैं, लोथल की, लोथल गुजरात के अहमदाबाद जिले में अहमदाबाद से 70 किमी दूर है। लोथल का अर्थ होता है- मृतकों का टीला
दोस्तों मैं राजकोट के एक कालेज में पढा़ता हूं, लाकंडाउन से पहले 7 मार्च को जब मैंने राजकोट से घर वापिस आना था तो मैंने रास्ते में लोथल घूमने का मन बनाया। लोथल राजकोट से 170 किमी दूर, राजकोट-अहमदाबाद हाईवे से 17 किमी साईड पर एक सुनसान जगह पर है। मैंने राजकोट से 12.30 बजे दोपहर को बस ली अहमदाबाद के लिए, उसने मुझे बागोदरा नाम के कस्बे में उतार दिया, जहाँ से लोथल एक साईड पर 17 किमी दूर है, लोथल पहुंचना आसान नहीं है। बागोदरा उतर कर मैंने लोथल के बारे में पता किया, बागोदरा से 12 किमी दूर तक शेयर आटो या बस से रेलवे फाटक तक पहुंच सकते हैं, यह रेलवे फाटक अहमदाबाद-भावनगर हाईवे पर हैं, मुझे भी एक आटो मिल गया और 20 रुपए में रेलवे फाटक पहुंच गया। अब लोथल सिर्फ 5 किमी रह गया था, वहां पर दो तीन आटो खड़े थे, मैंने एक आटो वाले से लोथल जाने के लिए पूछा तो उसके साथ 300 रुपये में आने जाने की और दो घंटे वहां रुकने की बात तय कर ली। आटो मैं बैठ कर लोथल पहुंच गया।



