वाह ताज !! आगरा की यात्रा, भाग 1... वाह ताज !! आगरा की यात्रा, भाग 2...
"पापा, आज मेरा GK का verbal एग्जाम था।"
"अच्छा, कैसा रहा एग्जाम ? क्या क्या पूछा आपकी टीचर ने ?"
"पूछा कि चारमीनार, गोल्डन टेम्पल और ताजमहल कौन कौन से शहर में हैं। मैंने बता दिया कि चारमीनार हैदराबाद में है, गोल्डन टेम्पल अमृतसर में और ताजमहल आगरा में है।"
"शाबास ! आपने सही बताया।"
"पापा, हम ताजमहल देखने कब चलेंगे ?"
ये वार्तालाप मेरे और मेरे बेटे के बीच हो रहा था। इनकी ताजमहल देखने की फरमाइश को मैं काफी दिनों से टाल रहा था। लेकिन अब अपनी स्कूल बुक में पढ़ने के बाद, इनकी यह फरमाइश काफी जोर पकड़ चुकी थी।
आखिर एक वीकेंड को आगरा ट्रिप का प्रोग्राम बन गया। आमतौर पर शनिवार और रविवार को आगरा में पर्यटकों की काफी भीड़ होती है इसलिए हम ऐसे समय वहां नहीं जाना चाहते थे। निर्णय हुआ कि दिल्ली से शुक्रवार को आगरा जायेंगे, रात को वहीँ रुकेंगे और अगले दिन सुबह सुबह ताज महल देख कर वापस दिल्ली आ जायेंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद रोड ट्रिप में भी कोई समस्या नहीं रही है। इसलिए गाड़ी से जाने का ही फाइनल हुआ।
शुक्रवार सुबह हम चारों (हम दो और हमारे दो) सुबह 7 बजे घर से निकल पड़े। गाड़ी में पेट्रोल वगैरह एक दिन पहले ही फुल करवा लिया था। रास्ते के लिए चिप्स, जूस और पानी वगैरह भी रख लिया था। आगरा में होटल भी बुक हो गया था। सुबह सुबह ट्रैफिक बिलकुल कम था इसलिए फटाफट अक्षरधाम और फिर नॉएडा महामाया फ्लाईओवर तक पहुँच गए। इसके आगे ग्रेटर नॉएडा वाली रोड शुरू हुई जहाँ गाड़ी की स्पीड लिमिट 100 kmph थी। फिर भी हम 80 - 85 की स्पीड से ही चल रहे थे। 15 मिनट बाद हम यमुना एक्सप्रेसवे के स्टार्ट पॉइंट तक पहुँच गए।
अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ।