दोस्तों, आजकल हम लोग रोज-रोज ऑफिस, बॉस की चिक-चिक और दौड़ती भागती जिंदगी में खुद को समय देना तो समझों की भूल ही गए हैं। लेकिन जैसे ही कोई लॉन्ग वीकेंड आता है, तो मानों हमारा मन खुशी से झूम उठता है। क्योंकि छुट्टियां जो मिलने वाली होती हैं। सच कहूं तो छुट्टी का नाम सुनकर हम चाहें आप इस दिन को त्योहार की तरह मनाने लगते हैं, जैसे कि इस दिन क्या करना है, कौन से काम पूरे करने हैं, अपनी शॉपिंग के लिए कहाँ कहाँ जाना और सबसे जरूरी चीज घूमना, कि हमें घूमना कहाँ हैं। ऐसे में इतनी सारी चीजों को करने और घूमने के लिए हमें लॉन्ग वीकेंड की जरूरत होती हैं जिसमें हम अपने पसंद की जगह जा सकें और इत्मीनान से घूम सकें। तो बस आपका इंतजार खत्म होने वाला हैं क्योंकि अगस्त में कई सारी छुट्टियां आने वाली हैं जिसमें आप सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर चार से पांच दिन तक घूमने का प्लान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
कैसे बनाएं 15 अगस्त वाले वीकेंड में घूमने का प्लान?
दोस्तों, अगर आप 15 अगस्त वाले वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने घूमने का प्लान बना सकते हैं।
1. 12 अगस्त, शनिवार (वीकेंड)
2. 13 अगस्त, रविवार (वीकेंड)
3. 14 अगस्त, सोमवार (वीक डे)
4. 15 अगस्त, मंगलवार (नेशनल हॉलीडे)
ऐसे में आपको बता दें कि सिर्फ 14 अगस्त (सोमवार) को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। इस 1 दिन की छुट्टी लेने के बाद आपको पूरे 4 दिन घूमने का मौका मिल जाएगा। आप 15 अगस्त वाले वीकेंड में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। 15 अगस्त वाले वीकेंड में आप अपने परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।
किन जगहों का बनाएं प्लान?
1. अमृतसर
दोस्तों, अमृतसर भारत का एक ऐसा शहर है जो अपनी खूबसूरती के साथ ही साथ ऐतिहासिक जगहों के लिए भी बहुत लोकप्रिय जगहों में से एक माना जाता है। 15 अगस्त के मौके पर घूमने के लिए अगर आपको कोई बेहतरीन जगह की तलाश हैं तो इससे बेहतर कोई और जगह नहीं मिलेगी।इस शहर में एक साथ धार्मिक, ऐतिहासिक और भारत-पाक सीमा घूमने जा सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। साथ ही बॉर्डर पर होने वाली परेड को देखने के लिए बहुत लोग उत्साहित रहते हैं। और देखने के बाद हर भारतीय प्रफुल्लित हो उठता है। दोस्तों, बाघा बार्डर के अलावा आप अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके वाला अमृतसर की शान गोल्डन टेम्पल का भी दर्शन कर सकते हैं। इन जगहों पर घूमने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक यहाँ घूमने पहुंचते हैं।
2. जैसलमेर
जैसलमेर स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। जो पूरे भारत में 'गोल्डन सिटी' नाम से फेमस हैं। जैसलमेर को अलंकृत जैन मंदिरों, झीलों, महलों और हवेलियों के अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के लिए काफी फेमस माना जाता है। 15 अगस्त के खास मौके पर आप 'तनोट बॉर्डर' बॉर्डर घूमने के लिए जा सकते हैं। साथ ही यहाँ होने वाली परेड में भी शामिल हो सकते हैं।इसके अलावा जैसलमेर में आपको और भी कई जगहें जैसे वॉर म्यूजियम, जैसलमेर फोर्ट, गडीसर झील, सागर झील और डेजर्ट नेशनल पार्क में भी घूम सकते हैं।
3. मुन्नार
दोस्तों, मुन्नार दक्षिण भारत का बेहद ही खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहाँ की हरियाली, चाय के बागान और खूबसूरत साइट्स की वजह से यह भारत के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। केरल का खूबसूरत हिस्सा मुन्नार उन लोगों के लिए बेस्ट है जो नेचर लवर हैं। अगर आप अगस्त में घूमने का प्लान कर रहें हैं और किसी शांति वाली जगह की तलाश में हैं, तो केरल का मुन्नार आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
4. गोवा
दोस्तों, अगर आपको ऐसा लगता है कि गोवा केवल गर्मियों में ही घूमने जाया जा सकता है, तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि गोवा अगस्त के महीने में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है। यहाँ घूमने के लिए आप अपने पार्टनर, दोस्तों या फैमली के साथ जा सकते हैं। गोवा में बीच पर मस्ती करने के अलावा आपको आकर्षक झरने, किले, चर्च, पार्क आदि देखने को मिल जायेंगे। साथ ही यहाँ की नाईटलाइफ या नाईट क्लब जो कि दुनिया भर में बेहद फेमस हैं। यहाँ भी आकर आप एंजॉय कर सकते हैं।
5. पंचगनी
दोस्तों, महाराष्ट्र राज्य में स्थित पंचगनी भारत एक और ऐसा पर्यटक स्थल है जिसकी यात्रा आप पूरे साल किसी भी महीने में कर सकते हैं लेकिन मानसून के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। पंचगनी 1334 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जब पर्यटक मानसून के मौसम में इस जगह की यात्रा करते हैं तो यह जगह हर तरफ से हरी भरी दिखाई देती है, जो इस जगह को प्रकृति प्रेमी और पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान बना देती है। सच कहूं तो जब आप अगस्त के महीने में यहाँ कदम रखेगें तो इसकी मनमोहक वादियों, प्राकृतिक सुन्दरता और हरी भरी हरियाली को देखकर अपनी सारी परेशानीयां भूलकर इसके खूबसूरत दृश्यों में खोने से अपने आपको रोक नही पायेंगे।
6. ऊटी
दोस्तों, तमिलनाडु की नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा ऊटी शहर अगस्त में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। यहाँ देश विदेश के कई पर्यटक अगस्त के महीने में घूमने के लिए आते हैं। ऊटी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। मानसून के मौसम में यहाँ का वातावरण बहुत ही शांत होता है। ऊटी की नीलगिरि पर्वत, ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर, प्यकारा जलप्रपात, बॉटनिकल गार्डन जैसी जगह घूमने के लिए बेस्ट है।
क्या अपने भी हाल ही में कोई यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।