सूरत से दीव के बीच लीजिए क्रूज़ में सफ़र का मज़ा सिर्फ 900 रुपये में !!

Tripoto
7th Apr 2021
Photo of सूरत से दीव के बीच लीजिए क्रूज़ में सफ़र का मज़ा सिर्फ 900 रुपये में !! by Roaming Mayank
Day 1

अभी एक हफ्ते पहले यानी 31 मार्च, 2021 से गुजरात, सूरत के हजीरा पोर्ट से दीव के बीच पहली बार अपनी तरह की पहली क्रूज सेवा शुरू की गई है। तो आइये फिर, जाने इसके बारे में....🏝

Representative Image

Photo of Surat by Roaming Mayank

केंद्रीय नौवहन और जलमार्ग मंत्री ने 31 मार्च को इस क्रूज सेवा का उद्घाटन किया है। सूरत से दीव के बीच की दूरी ये क्रूज सेवा 13 से 14 घंटे में पूरी करेगा। रोड से ये एक घंटे कम समय लेगी, तो वहीं इनके बीच चलने वाली ट्रेन के बराबर समय लेगी। इसका एक तरफ का किराया 900 रुपये तय किया गया है। सूरत से दीव की बस का किराया 500 और ट्रेन का थर्ड ऐसी का किराया लगभग 1100 रुपये है।

जय सोफिया मुंबई मेडेन

Photo of Hazira Sea Port by Roaming Mayank

किराया सूची कुछ इस प्रकार है-

सामान्य बुकिंग (एंट्री फी)

सिंगल टिकट प्रतिव्यक्ति 900/-

रिटर्न टिकट प्रतिव्यक्ति 1700/-

केबिन बुकिंग सिंगल टिकट प्रतिव्यक्ति 3500/-

8 साल से छोटे बच्चों का आधा ही किराया लगेगा

वीआईपी लाउंज ( शेयर विद 1) 5000/-

वीआईपी लाउंज + अनलिमिटेड फूड 3000/-

ये क्रूज़ हफ्ते में दो दिन यानी सोमवार और बुधवार की शाम सूरत से निकलकर अगली सुबह दीव पहुंचेगी और उसी दिन शाम को यानी मंगलवार और गुरुवार को दीव से वापस सूरत के हजीरा पोर्ट को रवाना होगी। बचे हुए तीन दिनों यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यही क्रूज़ सूरत हाई सी का टूर कराएगी।

सूरत हाई सी चार्ट

Photo of सूरत से दीव के बीच लीजिए क्रूज़ में सफ़र का मज़ा सिर्फ 900 रुपये में !! by Roaming Mayank
Photo of सूरत से दीव के बीच लीजिए क्रूज़ में सफ़र का मज़ा सिर्फ 900 रुपये में !! by Roaming Mayank
Photo of सूरत से दीव के बीच लीजिए क्रूज़ में सफ़र का मज़ा सिर्फ 900 रुपये में !! by Roaming Mayank

जय सोफ़िया (मुंबई मेडेन) नामक इस क्रूज़ से ये सेवा संचालित होगी। 16 केबिन और 300 यात्रियों को एक साथ ले जाने की क्षमता वाली ये क्रूज़ सेवा आपको गेमिंग लाउंज, वीआईपी लाउंज, डेक पर मनोरंजन भी कराएगी। एस्सार पोर्ट्स इस क्रूज़ को संचालित करेगी।

Diu, Daman amd Diu

Photo of Diu by Roaming Mayank

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 5 सालों में क्रूज़ सर्विस का लुत्फ उठाने वाले यात्रियों की संख्या में चार गुने का उछाल आया है, इस तरह की यात्राओं का भारत मे बढ़ना टूरिज्म उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।

सोचिए मत, आपके अन्दर की घुमक्कड़ी फिर से हिलोरे मार रही है ना!!

अपना अनुभव हमसे शेयर करें कॉमेंट बॉक्स में..🌍

Photo of सूरत से दीव के बीच लीजिए क्रूज़ में सफ़र का मज़ा सिर्फ 900 रुपये में !! by Roaming Mayank

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads