₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा

Tripoto
Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

श्रीलंका शुरू से ही हर ट्रैवलर की पसंद रहा है, अगर आप भी अपनी अगली इंटरनेशनल ट्रिप श्रीलंका में प्लान कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। 

हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका में कई शानदार दर्शनीय स्थल हैं। लेकिन अगर आप भी मेरी तरह एक बजट ट्रेवलर है तो चिंता की कोई बात नहीं है ! आप यहाँ के विशाल समुद्र तटों, प्राचीन इमारतों, कुदरत के शानदार नज़ारों और साथ ही साथ यहाँ प्रसिद्ध ट्रेन की सवारी काफी कम बजट में एक्सप्लोर कर सकते है ।

तो चलिए शुरू करते है :

मुद्रा: श्रीलंका की मुद्रा रुपया (LKR) है और यह भारतीय रुपए से कम है। 1 INR 2.53 LKR के बराबर है।

यात्रा का सबसे अच्छा समय: दिसंबर से मार्च और मॉनसून के महीनों में (पूरी तरह से गर्मियों से बचने की कोशिश करें)

श्रीलंका ट्रैवल पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

प्रो-टिप: श्रीलंका के ज़्यादातर शहर लोकल ट्रांसपोर्टेशन द्वारा अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं और उसी की मदद से आप आप अपनी यात्रा की लागत को बहुत कम कर सकते हैं। ( यहाँ का लोकल ट्रांसपोर्टेशन का सिस्टम भी हमारे भारतीय तरीकों से काफी मिलता-जुलता है, जिससे यह हमारे लिए आसान हो जाता है)

यात्रा कार्यक्रम

हवाई अड्डा - दांबुला - कैंडी - एला - उनावतुना - कोलंबो

श्रेय - पीटर आडर

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

श्रेय - फ्लिकर

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat
Day 1

बंदरानाइक अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (CMB)

बंदरानाइक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद (जो वास्तव में कोलंबो में नहीं है, लेकिन कटुनायका नामक शहर में जो कोलंबो से एक घंटे की दूरी पर है) बस से दांबुला के लिए निकाल जाए ।

यह आपको थोड़ा सा मुश्किल लगेगा लेकिन तीन स्टेप्स को फॉलो करना बेहद आसान है:

1. हवाई अड्डे से बाहर निकलने पर आपको कटुनायका बस स्टेशन के लिए मुफ्त शटल सर्विस मिल जाएगी।

2. वहाँ उतरकर आपको कुरुनगला बस स्टैंड के लिए बस मिलेगी । इन बस स्टेशनों पर नियमित अंतराल में बहुत सारी बसें चलती हैं। लाल बस नंबर 5, जिसके टिकट का किराया ₹35 है, सबसे तेज़ है और लगभग ढाई घंटे मे आपको कुरुनगला पहुँचा देगी ।

श्रेय - प्लॉटिंग द कोर्स

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

3. एक बार जब आप कुरुनगला पहुँच जाते हैं, तो यहाँ से आपके आगे के काम बहुत आसान हो जाते हैं । क्योंकि यह एक प्रमुख और बड़ा बस स्टेशन है, और यहाँ से आपको दांबुला के लिए बहुत सारी बसें मिल जाएँगी । कुरुनगला से दांबुला के लिए एक बस का टिकट आपको लगभग ₹35 पड़ेगा और आपको दांबुला पहुँचने मे लगभग दो घंटे लगेंगे।

इस तरह, आप लगभग पाँच घंटे और 100 में दांबुला पहुँच जाएँगे !

श्रेय - विकिपीडिया कॉमन्स

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

दांबुला बस-स्टॉप पर पहुँचने के बाद, होटल में चेक इन करें और रात भर आराम करें।

कहाँ रहा जाए:

द टाउन नेचर पार्क

स्टैंडर्ड डबल रूम:  ₹1134, यह होटल बस स्टैंड से पैदल दूरी पर है।

कुछ अन्य विकल्प:

न्यू पीकॉक रिज़ॉर्ट

बजट डबल रूम-  ₹1200 (टैक्स-सहित)

लोटस इन टूरिस्ट रिज़ॉर्ट: ₹926 (टैक्स-सहित)

खाना: आप मान कर चलें कि खाने में आपके लगभग ₹800 खर्च होंगे। आप लगभग 140 श्रीलंकाई रुपए मे कुरुंगेला बस स्टेशन के सामने की बेकरी से कुछ स्नैक्स या पेस्ट्री खा सकते हैं। आप उस होटल में रात का खाना खा सकते हैं जिसमें पर आप रह रहे हैं क्योंकि पूरे दिन की ट्रैवलिंग के बाद आप आसपास के रेस्तरां में जाने के लिए बहुत थक चुके होंगे ।

दिन का कुल खर्च: ₹2,034 

Day 2

होटल में शानदार नाश्ते के बाद, दांबुला में एक शानदार दिन की शुरुआत करें। ये है आपके दूसरे दिन का प्लान:

1. सुबह जल्दी उठें और सिगिरिया के लिए टैक्सी (खर्च- ₹600) लें जो कि आपको वापिस होटल भी छोड़ देगी । टैक्सी की व्यवस्था आपके लिए होटल से ही हो जाएगी ।

पिडुरंगला रॉक, जो सिगिरिया रॉक के पास ही है और सिगिरिया रॉक का सबसे अच्छा व्यू पॉइंट भी है क्योंकि इसकी ऊँचाई सिगिरिया रॉक से थोड़ी कम ही है। ये सनराइस व्यू के लिए एक बहुत ही फेमस जगह है क्योंकि आपको यहाँ से ना केवल घाटियों बल्कि सिगिरिया रॉक के 360 व्यू का आनंद ले सकते हैं। सिगिरिया रॉक एक यूनेस्को धरोहर स्थल है जिसका एंट्री टिकिट ₹1,660 है, जो किसी भी बजट ट्रैवलर के लिए थोड़ा महंगा साबित हो सकता है तो अगर आप चाहें तो इसे छोड़ भी सकते है ।

श्रेय - विकिपीडिया कॉमन्स

Photo of दाम्बुला, Sri Lanka by Saransh Ramavat

श्रेय - whl ट्रैवल

Photo of दाम्बुला, Sri Lanka by Saransh Ramavat

पिडुरंगला रॉक तक पहुँचने के लिए आपको थोड़ी ट्रेकिंग करनी होती है जो ज्यादा मुश्किल नहीं है और इसमें लगभग 30-45 मिनट लगते हैं।  इसका प्रवेश शुल्क भी सिर्फ ₹200 है।

2. शाम को, स्वर्ण मंदिर और गुफा मंदिर जाएँ, दोनों होटल से कुछ ही दूरी पर हैं जिसे आप पैदल भी कवर कर सकते है । दांबुला गुफा मंदिर की सीड़ियाँ, स्वर्ण मंदिर के अंदर से जाती है। इन दोनों जगहों पर कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।

श्रेय - जॉशुआ पॉल

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

खाना: लंच और डिनर के लिए ₹700 तक का खर्चा होगा।

दिन का कुल खर्च: ₹2,634 

Day 3

सुबह जल्दी उठिए और थोड़ा सा भारी नाश्ता कीजिये ताकि आगे होने वाली ट्रैवलिंग मे आपको कोई परेशानी ना हो । होटल से चेक-आउट करें और सुबह लगभग 7.00-7.30 बजे कैंडी के लिए निकल जाएँ ।

Photo of कैंडी, Sri Lanka by Saransh Ramavat

दांबुला बस-स्टैंड से कैंडी के लिए बस पकड़ें जो नियमित अंतराल पर कैंडी से निकलती है। सामान्य नॉन-एसी लोकल बसों का किराया ₹40 है ।

अगर आप गर्मियों में ट्रैवल कर रहे हैं या बसों में बहुत भीड़ है, तो आप एसी बस ले सकते हैं जो हर 25-30 मिनट के बीच में चलती है लेकिन वास्तव में यह बहुत आरामदायक होती है और किराया लगभग ₹70 है।

आप सुबह 10.00 बजे तक ढाई घंटे में कैंडी पहुँच जाएँगे । अपने होटल में चेक-इन करें और कैंडी को एक्सप्लोर करने के लिए निकल जाएँ।

आज का कार्यक्रम

1. हाथियों के प्यारे और चुलबुले बच्चों को पिनावाला हाथी अनाथालय (दुनिया का सबसे बड़ा हाथी अनाथालय) में नहाते हुए देखें । ध्यान रहे कि आप हाथियों को नहाता देखने के लिए दोपहर 12:30 बजे तक यहाँ पहुँच जाएँ । इसकी कीमत आपको ₹1000 पड़ेगी ।

कैंडी से पिनावाला हाथी अनाथालय आप टुक-टुक (जो टैक्सी से बहुत सस्ता साधन है) से जा सकते हैं और वापिस अपने होटल इसी से पहुँच सकते है और इस पूरी एक्टिविटी में आपके लगभग ₹1380 लगेंगे ।

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

2. शाम के समय, कैंडी झील के आसपास घूमें, जिसके चारों ओर शहर बना है। इस झील के आसपास घूमने का सबसे अच्छा हिस्सा पवित्र टूथ रेलिक टेंपल के आसपास का क्षेत्र है।

श्रेय - क्वेस्ट डेस्टिनेशन

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

3) बहिरवाकंद विहार पहुँचकर विशाल बुद्ध प्रतिमा का आशीर्वाद लें। इस 88 फीट ऊँची बुद्ध की विशाल सफेद मूर्ति को कैंडी में लगभग हर जगह से देखा जा सकता है और रात में तो मूर्ति की सुंदरता दोगुनी हो जाती है क्योंकि इसे वहाँ लगी हुई लाइट्स और दीपकों से रोशन किया जाता है । प्रवेश शुल्क ₹100 है।

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

वैकल्पिक: आप पवित्र टूथ रेलिक के मंदिर में भी घूमने जा सकते है , जहाँ बुद्ध का असली दांत रखा गया है! हालांकि, वहाँ प्रवेश शुल्क ₹600 है।

खाना: लंच और डिनर के लिए ₹700। कैंडी सिटी सेंटर (केसीसी) मॉल, कैफे डिवाइन स्ट्रीट, कूल कॉर्नर आइसक्रीम पार्लर में आपको सस्ते और अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा।

कहाँ रहा जाए:

हेवेन ब्रीज़ - ₹921 (टैक्स-सहित)

कुछ अन्य विकल्प:

कंद्यान स्वीट विला - ₹1,100 (टैक्स-सहित)

क्वीन माउंट - ₹1,174 (टैक्स-सहित)

दिन का कुल खर्च: ₹4,080 

Day 4

एला

कैंडी से एला की ट्रेन यात्रा को केवल श्रीलंका ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे सुंदर, ट्रेन यात्राओं में से एक माना जाता है और यह ट्रैवल ब्लॉगर्स की वजह से पूरी दुनिया मे मशहूर हो गयी है ।

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

आज का यात्रा कार्यक्रम

कैंडी में होटल से सुबह लगभग 8:30 बजे चेक-आउट करें और टुक-टुक से रेलवे स्टेशन जाएँ जिसका किराया लगभग ₹60 होगा ।

आपको एला के लिए ट्रेन का टिकट ₹100 में मिल जाएगा और यह ट्रेन-यात्रा 5 घंटे की रहेगी । इन सेकंड-क्लास टिकटों के लिए कोई सीट संख्या नहीं हैं, तो आपको अगर आप यहाँ पहले पहुँचते है तो आपको सीट पहले मिल जाएगी । ट्रेन से नुवारा एलिया के बीच मे पड़ने वाले सेंट क्लेयर के झरने और आसपास नज़ारे देखकर आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। आप एला रेलवे स्टेशन से अपने होटल पर दोपहर लगभग 3.00 बजे पहुँच जाएँगे।

फिर स्पोर्ट्स शूज़ पहने और 4.00 बजे तक लिटिल एडम के शिखर पर जाने के लिए होटल से निकल जाएँ । एला शहर से पहाड़ तक पहुँचने में लगभग 45 मिनट लगते हैं, और वहाँ से 15-20 मिनट मे आप पहाड़ की चोटी पर पहुँच सकते हैं । यकीन मानिए यहाँ से देखा सनसेट आपको ज़िंदगी भर याद रहेगा ।

श्रेय - टूडरना

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

भोजन: ₹800 का खर्चा समझ कर चलिए। एला में रात के समय बहुत से सस्ते रेस्तरां और बैकपैकर स्टाइल के कैफे हैं।

कहाँ रहा जाए:

हाय लंका बैकपैकर्स: साझा डॉर्म में बेड का किराया ₹850 (टैक्स-सहित)

आपको यहाँ अन्य देशों से यात्रा करने वाले कई बैकपैकर्स से मिलेंगे।

कुछ अन्य विकल्प:

अगर आप एक हॉस्टल में रुकने में कम्फ़र्टेबल नहीं है तो आप इन होटल्स में भी रुक सकते हैं:

ग्रीन हिल: एक कमरे की लागत ₹1300 (टैक्स-सहित) है

ब्यूटी माउंट टूरिस्ट: एक कमरे के लिए लागत ₹1063 है (टैक्स-सहित)

कुल लागत: ₹1,810 

Day 5

आज का यात्रा कार्यक्रम

1. नाश्ते के बाद, शानदार डेमोदारा नाइन आर्क ब्रिज पर जाएँ जो हॉस्टल से थोड़ी ही दूरी पर है जहाँ आप पैदल भी जा सकते है। आप यहाँ ट्रेन के साथ साथ चल सकते हैं या आराम से बैठकर गुज़री हुई ट्रेन को देख सकते है और कुछ देर यहाँ फोटोस खिंचवाकर अपने होटल निकल सकते हैं ।

श्रेय - फ्लिकर

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

2. डियालुमा फॉल्स के लिए निकलें जो की एला से एक घंटे की टुक-टुक ड्राइव पर है। लगभग 4000 LKR (₹1600) में आपको टुक-टुक झरने पर ले जाएगा, आपके लिए वहीं वेट करेगा और आपको वापस होटल भी छोड़ेगा । यह श्रीलंका का दूसरा सबसे ऊँचा झरना है और आप यहाँ ऊपर से प्राकृतिक झरनों और  पुलों के शानदार नज़ारे देख सकते हैं ।

श्रेय - पिक्सल्स

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

खाना: लंच और डिनर के लिए ₹700 लगेंगे। डायलायुमा फॉल जाते समय अपने साथ कुछ पैक्ड फूड ले जाएँ, क्योंकि आपके ऊपर चढ़ने के बाद वहाँ कोई दुकानें नहीं हैं।

कुल लागत: ₹3,350 

Day 6

उनातुना

सुबह करीब 8.00 बजे उठें और होटल से चेक-आउट करें और उनातुना के लिए निकल जाएँ। आपको बस नंबर 31 पकड़नी होगी, यहाँ हर एक घंटे मे बस सीधे एला से मतरा तक जाती है। इसलिए आपको पहले से ही बस स्टेशन पर समय और दूसरी जानकारी ले लेनी चाहिए । यह बस आपको लगभग साढ़े पाँच घंटे की यात्रा के बाद, मतारा बस स्टैंड पर छोड़ देगी, इस बस के टिकट की कीमत ₹100 है।

श्रेय - विकिपीडिया

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

मातारा बस्ट-स्टैंड से, गाले या कोलंबो के लिए एक बस लें जो नियमित अंतराल पर चलती है और उनातुना में उतारती है। टिकट की लागत ₹20 है। पहुँचने में एक घंटे से भी कम का समय लगेगा।

आप दोपहर 3.00 बजे तक उनातुना में रहेंगे तो होटल मे चेक-इन करें और थोड़ा रेस्ट करे।

यात्रा कार्यक्रम

आप शाम को दलावेला बीच पर सनसेट से कुछ समय पहले जा सकते है और सोशल मीडिया पर वायरल रोप स्विंग से सनसेट देखने का मज़ा उठा सकते हैं। झूले पर एक बार की सवारी के ₹118 लगते हैं।

श्रेय - जर्नी एरा

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

खाना: होटल की लागत में नाश्ता शामिल है। ₹800 

कहाँ रहा जाए:

मैसिथ गेस्ट हाउस - निजी कमरे का किराया ₹921  (टैक्स-सहित)

यह जगह मिहिरिपेन्ना बीच और दलावेला बीच से पैदल दूरी पर है।

श्रेय - ब्लॉग

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

कुछ अन्य विकल्प:

होटल जे - एक साझा डॉर्म में एक बेड का किराया ₹830 (टैक्स-सहित)

सीलोन हॉस्टल-गेल - एक निजी कमरे की लागत ₹1200 है (नाश्ते और टैक्स-सहित)

कुल लागत: ₹1960 

Day 7

यह पूरा दिन आपके ट्रिप का सबसे ज्यादा रिलेक्स और आरामदायक दिन रहेगा ।

1. आप मिहिरिपेन्ना बीच और दलावेला बीच पर धूप सेक सकते हैं, समुद्र से आती हुई ठंडी हवाओं का मज़ा ले सकते हैं, और तट पर आती हुई लहरों और मिट्टी से खेल सकते हैं ।

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

2. थोड़ी कॉकटेल पीजिए और यहाँ के नज़ारो के साथ होते शानदार सनसेट का मज़ा लीजिये और ढेर सारी पिक्चर्स क्लिक कीजिए । आप चाहें तो यहाँ होने वाले वॉटर-स्पोर्ट्स में भी हिस्सा ले सकते है ।

3. दलावेला समुद्र तट पर आप कई तरह के कछुओं को देख सकते हैं, यहाँ चट्टानों के बीच में ऐसी कई जगह है जहाँ आपको कछुए दिख जाएँगे ।

श्रेय - ब्लॉग

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

भोजन: ₹800 । यहाँ पर कई बहुत सस्ती शैक और रेस्तरां हैं जो आपको बीच पर मिल जाएँगे ।

कुल लागत: ₹1,721 

Day 8

होटल से चेक-आउट करें और कोलंबो के लिए निकलें । उनातुना बस स्टॉप पर पैदल भी जा सकते है या एक टुक-टुक भी ले सकते हैं।

20 LKR (₹8) के लिए मतलारा से गाले जा रही बस पर चढ़ें जो आपको एक घंटे में गाले में उतार देगी । आप वहाँ से, गाले रेलवे स्टेशन पैदल जा सकते है जहाँ से आपको ₹70 में कोलंबो के लिए सेकंड क्लास की टिकिट मिलेगी, यह ट्रेन आपको 2 घंटे मे कोलंबो पहुँचा देगी ।

श्रेय - ब्लॉग

Photo of कोलंबो, Sri Lanka by Saransh Ramavat

कोलंबो में, पेटा बस स्टॉप पर जाएँ जो कोलंबो-फोर्ट ट्रेन स्टेशन के सामने है। यहाँ से आपको बस नं. 187 (ए/सी बस) मिलेगी जो ₹40 में आपको एयरपोर्ट छोड़ देग । बस रेल्वे स्टेशन से एयरपोर्ट के बीच की दूरी एक घंटे मे पूरी करते है और यह आपको एयरपोर्ट के मेन-गेट पर छोड़ देगी।

आप अपने ड्रॉप-पॉइंट से बंदरानाइक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 5 मिनट में पहुँच सकते है और अपनी फ्लाइट पकड़ सकते है ।

सार्वजनिक परिवहन द्वारा हवाई अड्डे से उनातुना तक पहुँचने में आपको लगभग 5 घंटे का समय लगेगा।

श्रेय - पिक्सल्स

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

श्रेय - ब्लॉग

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

भोजन: नाश्ते और दोपहर के भोजन के लिए ₹800 का बजट काफी है।

कुल लागत: ₹918 

ट्रिप की कुल लागत: ₹18,500 (उड़ानों और वीज़ा फी को छोड़कर)

श्रीलंकाई वीज़ा लागत = 20 डॉलर (लगभग ₹1400)

अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो, आपको केवल ऑनलाइन वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा। श्रीलंका यात्रियों को एक ईटीए (इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण) जारी करेगा जो आपको लगातार 30 दिनों तक देश में प्रवेश करने की अनुमति देता है।

आप इसे यहाँ ऑनलाइन भी ले सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड भी लेता है, और आपको सारी जानकारी के साथ 24 घंटे के अंदर-अंदर एक कंनफरमेशन ईमेल मिलता है। 

फूड टिप: भीड़ भरे रेस्तरां और सड़क पर मौजूद स्टॉलों  पर नज़र रखें और रेस्तरां के इंटिरियर के बारे में ज्यादा ना सोचें।

श्रेय - ब्लॉग

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

श्रेय - विकिपीडिया कॉमन

Photo of ₹18000 का बजट, 8 दिन का सफर: ऐसे प्लान करें श्रीलंका की बजट यात्रा by Saransh Ramavat

अपनी ट्रैवल फोटोज़ यहाँ अपलोड करें और Tripoto क्रेडिट से ट्रैवल पैकेज पर डिस्काउंट लें।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


Further Reads