Oye पहाड़,
तुमने घंटों-घटों मुझे सुना है
छुपके से मुझे बहुत कुछ बताया है सिखाया है
कभी तुमने मुझे मुझसे मिलाया
तो कभी मेरी हंसी के साथ, तुम भी मुस्कुराए
कभी हम दोनों साथ मिलकर रोए
तो कभी बारिश में साथ भीगें भी हैं
इस बेचैन दिल को तुमने शांत किया
तो कभी शांत दिल को बेचैन कर दिया
इतना सारा चला-चला कर थकाया भी है तुमने
तो अपनी छांव में दुनिया से छुपाया भी है तुमने
तुमसे मुलाक़ातें ज़्यादा तो नहीं हुईं,
लेकिन तुम मेरे अज़ीज़ दोस्त बन गए
इसी दोस्ती के ख़ातिर
अब मैं तुम्हें गंदा नहीं करूंगी
तुम पर प्लास्टिक या कोई और कचरा नहीं फेकूंगी.
तुम मेरे दोस्त हो, और दोस्तों को संवारा जाता है
मुझसे जितना होगा, तुमको मैं संवारूंगी
जल्द मिलूंगी... अपना ख़्याल रखना...
दोस्ती मुबारक हो, #happy_friendship_day
तुम्हारी नई दोस्त
संदर्शिका
#mountains #Friends #love #green #plastic_free_mission