Magical gurudongmar lake in Sikkim, India.. world's second highest Lake situated at 17800 ft. Altitude.. here oxygen level is very low.. in this lake one part of water never freeze even in extreme winter weather because of a surprising story behind this..
ये बात है 8th century की, जब बौद्ध धर्म के संस्थापक गुरु पद्मसंभवा जोकि गुरु rinpoche के नाम से भी जाने जाते है, वो तिब्बत की यात्रा करके लौट रहे थे सिक्किम के लाचेन से जब गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि एक खूबसूरत झील पहाड़ों के बीचोबीच बनी हुई है लेकिन पूरी तरह से बर्फ में तब्दील नजर आ रही थी, कही भी पानी का कोई आसार नहीं था, लोग प्यासे होते थे लेकिन पानी नहीं पी पाते थे, तब गांव वालो ने उन्हें अपनी दुविधा बताई और समाधान करने की गुहार लगाई !
ये सुनकर उनको बहुत दुख हुआ, गुरु जी चमत्कारी थे इसीलिए उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके झील पे अपना एक हाथ रखा और उस हिस्से को पानी में परिवर्तित कर दिया, अब सब लोग खुश हो गए की पीने लायक पानी हो गया और गुरुजी को धन्यवाद दिया !
और गुरुजी मुस्कुरा कर आगे की ओर चल पड़े !
तब से इस झील का नाम gurudongmar lake पड़ गया !! और आज हजारों साल बाद भी इस झील के एक हिस्से में पानी देखने को मिल जायेगा और बाकी हिस्से बर्फ बने हुए होते है ! माइनस टेंपरेचर में भी यहां बर्फ नहीं जमती है ये किसी चमत्कार से कम नहीं!!
I was lucky to visit that place in Sikkim in April 2021.. my tour was 7 days.. i will post more updates & experience of Sikkim soon.. if anyone have some queries about Sikkim travel, feel free to ask 😎🙏
Note:- Sikkim is open now for tourists, if you Fully vaccinated then no RT-PCR required.. but now from 23 August they allowing one vaccine+ RT-PCR negetive report before 72 hours..
So let's explore beautifull Sikkim 😊👍
You can check out full video on my YouTube channel "panku world"😎❤️