केदारनाथ
2022 में केदारनाथ धाम के दर्शन करने और ट्रेक की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाने का इंतजार अगर आप भी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सैलानियों और भक्तों को 2022 में जल्द ही ये मौका मिलने वाला है।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख
इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट मई में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुल रहे हैं। जिसके लिए महाशिवरात्रि 2022 के मौके पर 1 मार्च को केदार बाबा के शीतकालीन आसन ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई है। शीतकालीन आसन ऊखीमठ से केदारनाथ जी की पंचमुखी उत्सव डोली 2 मई को गुप्तकाशी और गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी। भक्तों के लिए केदार बाबा के कपाट 6 मई 2022 की सुबह 6:25 बजे खुलेंगे।
आपको बताते चलें कि साल 2021 में केदारनाथ धाम के कपाट, दीपावली में भाई दूज यानी 19 नवंबर को शीतकालीन मौसम शुरू होने पर बंद कर दिए गए थे। हर वर्ष यह प्रकिया ऐसे ही संपन्न होती है। 2022 में केदारनाथ दर्शन के लिए हेलिकाप्टर सेवा सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी हेलिपैड से चलेंगी जिनकी कीमत क्रमशः 4800, 4850 और 7600 (आना और जाना) होगी। ये आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है केदार घाटी को नए तरीके से देखने का।
केदारनाथ मंदिर
समुद्रतल से लगभग 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर धाम उत्तराखण्ड के गढ़वाल में मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है। इसी मंदाकिनी नदी के किनारे किनारे चलता है बेहद खूबसूरत दृश्यों से सरोबार 15 किमी लंबा केदारनाथ ट्रेक। केदारनाथ मंदिर चार धाम यात्रा का हिस्सा होने के साथ साथ बारह मुख्य ज्योतिर्लिंगों भी है। हर साल लाखों भक्त, सैलानी और कई विदेशी पर्यटक यहां ट्रेक करके महादेव शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। केदारनाथ ट्रेक, मंदिर, मंदाकिनी नदी और केदार घाटी अपनी खूबसूरती के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है।
केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी संबंधित विभागों द्वारा शुरू कर दी गई हैं।
केदारनाथ धाम के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
केदारनाथ के निकट अन्य मुख्य पर्यटन स्थल
1. तुंगनाथ
केदारनाथ के निकट रुद्रप्रयाग में ही तुंगनाथ मंदिर है जो विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है। ये चोपटा नामक जगह पर है जो बेहद ही खूबसूरत स्थान है। एक दिन का अतिरिक्त समय देकर आप इस जगह का लुत्फ उठा सकते हैं।
2. चंद्रशिला
तुंगनाथ से महज कुछ किलोमीटर का ट्रेक करके आप चंद्रशिला पहुंच सकते हैं, जो एक भीड़भाड़ से दूर बेहद खूबसूरत स्थान है। एक दिन का समय यहां के लिए पर्याप्त है।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।