एक अबूझ प्यास (घुमक्कड़ी) A DISSATISFIED THIRST (TRAVELING)

Tripoto
17th Jan 2022
Photo of एक अबूझ प्यास (घुमक्कड़ी) A DISSATISFIED THIRST (TRAVELING) by KAPIL PANDIT
Day 1

कभी-कभी सोचता हूं क्या यह कोई नशा है जितना इससे दूर रहने की सोचता हूं उतना ही अपनी तरफ खींचता है क्या इसका कोई  ओर छोर भी है. पता नहीं कैसी प्यास है जो  बुझने का नाम नहीं लेती . अगर आपको भी इसका चस्का लग गया है तो माफ कीजिएगा दोस्तों इसका कोई अंत नहीं इसका कोई इलाज नहीं .

वैसे तो सभ्य समाज में घुमक्कड़ को काफी सारे नामों से जाना जाता है जैसे कि ट्रैवलर,,,देशाटन करने वाला ,,,नोमेडिक ,,,,घुमंतू जीव ,,,टूरिस्ट ,,,,घुमक्कड़,,,यात्री ,,,,पथिक ,,,राही,,,,,,वांडरर् ,,,मुसाफिर ,,,,इत्यादि लेकिन हमारे क्षेत्र में एक शब्द काफी विख्यात है वो शब्द है( लफंडर ) क्या आप लोगो ने ये शब्द पहले सुना है लफंडर  कृपा करके मुझे भी जानकारी दीजिये.
भले ही शब्द काफी सारे हो घुमक्कड़ को परिभाषित करने के लिए .लेकिन  अंततः लक्ष्य एक ही है कुछ नया देखना कुछ नया अनुभव करना कुछ नए लोगों से मिलना नई यात्रा करना नई जगह देखना .
लेकिन कभी-कभी मैं महसूस करता हूं की एक टूरिस्ट और घुमक्कड़ में फर्क भी होता है जैसे एक टूरिस्ट पानी की ऊपरी सतह पर ही तैरता है लेकिन एक घुमक्कड़ गहराइयों तक जाता है

( टूरिस्ट) ----- महंगी और आलीशान होटलों में ठहरता है, बिजनेस क्लास फ्लाइट में सफर करता है ,वातानुकूलित रेल में सफर करता है, जहां भी वह घूमने जाता है वहां की कुछ प्रसिद्ध चीजों को देखता है  महंगी  रेस्टुरेंट में खाना खाता है इत्यादी.

( घुमक्कड़) ------ किसी भी हालात में सफर करने को तैयार रहता है . उसके लिए यह मायने नहीं रखता  सफर में कितना आराम है वह बस से , रेल से ,किसी भी माध्यम से सफर कर सकता है.रुकने के लिए आलीशान होटल्स के लिए भी नहीं देखता जहां जिस हालात में स्थिति बनती है वह संभाल लेता है. घुमक्कड़ व्यक्ति ज्यादातर स्थानीय लोगों से बात करते हैं और किसी शहर में छुपे नगीनों को तलाश लेते हैं , जैसे शहर की पुरानी मशहूर दुकाने, खाने पीने की मशहूर अड्डे. इत्यादी

नोट ---- किसी भी शहर या जगह की रूह के साथ साक्षात्कार होना बहुत जरूरी है

अंग्रेजी में एक कहावत है --अगर आप रोम मैं हो तो वैसा ही व्यवहार करो जैसे  रोमन करते हैं   

IF YOU ARE IN ROME THEN DO AS LIKE ROMANS DO...  

लेकिन एक बात तो सच है. सभी प्रकार के घुमक्कड़ साथियों का अंतिम लक्ष्य  एक ही है परम आनंद की प्राप्ति करना

:अपने अच्छे बुरे यात्रा अनुभव मेरे साथ बांटे.
:क्या आपने भी किसी शहर की रूह के साथ साक्षात्कार  किया है ,जाना या समझा है.
:आपको समाज में किस नाम से जाना जाता है आपके  घुमक्कड़ शौक की वजह से .कृपया करके जरूर बताएं 

आभार एवं धन्यवाद
कपिल शर्मा

Further Reads