रानीखेत की खोज कैसे हुई कहां जाता है कि रानी खेत की खोज राजा सुधीर की पत्नी पद्मिनी के द्वारा हुई | रानी यहां से निकल रही थी और यहां की सुंदरता देखकर रानी ने राजा के साथ यहां ठहरने का फैसला कर लिया रानी के इस फैसले पर राजा ने यहां का नाम रानीखेत पड़ा