चारों ओर हरियाली से घिरी प्रकृति के अद्भुत नज़ारों वाली ये है बिहार की सबसे खूबसूरत झील

Tripoto
Photo of चारों ओर हरियाली से घिरी प्रकृति के अद्भुत नज़ारों वाली ये है बिहार की सबसे खूबसूरत झील by We The Wanderfuls

हमारा भारत देश कितना अद्भुत है ये बात पूरी दुनिया जानती है और अगर बात हो पर्यटन की दुनिया की तो भी भारत में पर्यटन से जुड़े अनेकों ऐतिहासिक, प्राकृतिक, धार्मिक व तीर्थ स्थल मौजूद हैं जिनकी यात्रा देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटक करते रहते हैं। भारतीय पर्यटन में बिहार राज्य का भी अपना एक खास महत्त्व है, यहाँ मौजूद अनेकों ऐतिहासिक स्थलों के साथ अनेक धार्मिक स्थान और साथ ही यहाँ होने वाले कई धार्मिक और पारम्परिक आयोजन देश-दुनिया के कोने-कोने से पर्यटकों को खींच लाते ही हैं लेकिन यहाँ प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थलों की भी कोई कमी नहीं है। अब अगर प्राकृतिक पर्यटन या फिर एडवेंचर ट्रेवल की बात हो बिहार प्रदेश के राजगीर का नाम सबसे पहले आता है। राजगीर में हाल ही में बने ग्लॉस ब्रिज को तो आपने सोशल मीडिया पर काफी देखा होगा, इसके अलावा यह अपनी जंगल सफारी के लिए और यहाँ स्थित विश्व-प्रसिद्द 'विश्व शांति स्तूप' के लिए भी जाना जाता है। लेकिन आज हम आपको राजगीर में शहर की भीड़-भाड़ से एकदम दूर सुकून भरी और प्राकृतिक खूबसूरती से घिरी एक अद्भुत झील के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाये बिना आपकी राजगीर की यात्रा पूरी नहीं हो सकती। चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

Photo of Rajgir, Patna Division by We The Wanderfuls

घोड़ा कटोरा झील

बिहार के राजगीर में विश्व शांति स्तूप के बेहद करीब मौजूद यह खूबसूरत प्राकृतिक झील अपने तीन ओर से हरे भरे पहाड़ों से घिरी है साथ ही एक तरफ यहाँ तक पहुँचने का रास्ता बना है जो कि जंगल और हरियाली से भरी पहाड़ियों के नज़ारों से भरा है। इसके खास नाम के पीछे का कारण इसका आकार बताया जाता है। घोड़े के मुँह के जैसा होने की वजह से इसका नाम घोड़ा कटोरा झील पड़ा। यहाँ का वातावरण शहर की भीड़ और शोरगुल से एकदम दूर एक शांत और सुकून भरा है। यह स्थान अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ समय प्रकृति के बीच सुकून से बिताने के लिए एक परफेक्ट स्पॉट है। इस झील की प्राकृतिक खूबसूरती वैसे भी आने वाले सभी पर्यटकों को इसका दीवाना बनाती आयी है लेकिन कुछ वर्षों पहले ही यहाँ झील के बीच में बनाई गयी 70 फ़ीट की भगवान बुद्ध की प्रतिमा ने झील की सुंदरता को कई गुना बढ़ा दिया है। यहाँ आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं जिसकी सुविधा प्रसाशन द्वारा की गयी है।

फोटो क्रेडिट्स: Bihar Tourism

Photo of चारों ओर हरियाली से घिरी प्रकृति के अद्भुत नज़ारों वाली ये है बिहार की सबसे खूबसूरत झील by We The Wanderfuls

झील तक कैसे पहुंचे?

आपको बता दें कि राजगीर में विश्व शांति स्तूप की पार्किंग तक आप अपने वाहन या फिर किसी टैक्सी वगैरह से आसानी से पहुँच सकते हैं। यहाँ से विश्व शांति स्तूप जो कि 400 मीटर ऊंचाई पर स्थित है वहां तक सीढ़ियों या फिर रोप-वे की सहायता से पहुँच सकते हैं। साथ ही पार्किंग स्थल से ही अगर आप घोड़ा कटोरा झील तक जाना चाहते हैं तो आप अपने वाहन या फिर किसी अन्य टैक्सी से वाहन तक नहीं जा सकते क्योंकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए यहाँ से करीब 6-7 दूर स्थित घोडा कटोरा झील तक आप यहाँ मिलने वाले बैटरी-रिक्शों की सहायता से ही पहुँच सकते हैं। आपको बता दें कि यहाँ आने-जाने और साथ ही झील के पास आपके बिताये गए समय (करीब 45 से 60 मिनट) का कुल किराया प्रसाशन द्वारा 100 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। लेकिन हो सकता है आप 4 से कम लोग जाना चाहें और अगर रिख्शे वालों को कुल 4 सवारी न मिले तो वो आपसे ज्यादा पैसे देने को कहें लेकिन ऐसी स्थिति में हम आपको कुछ देर इंतज़ार करने की सलाह देंगे। जैसे ही रिक्शे की सवारी पूरी हो तब आप आराम से 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से इस झील की यात्रा कर सकते हैं।

प्रवेश शुल्क और प्रवेश समय

आपको बता दें कि यहाँ जाने के लिए सुबह जल्दी का समय सबसे अच्छा रहता है। यहाँ आप सुबह 7 बजे के बाद कभी भी जा सकते हैं साथ ही सवेरे का नज़ारा भी यहाँ बेहद मनोरम होता है। इसके बाद शाम के वक़्त चूँकि रास्ता जंगल से होकर गुजरता है इसलिए यहाँ जाने की अनुमति शाम को 3-4 बजे तक की रहती है तो यहाँ जाने के लिए इसका जरूर ध्यान रखें।

साथ ही अगर यहाँ जाने के लिए प्रवेश शुल्क की बात करें तो आपको बता दें कि रिक्शे के 100 रुपये प्रति व्यक्ति देने के अलावा आपको प्रवेश शुल्क के तौर पर 10 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट भी लेना होता है जो आपको रिक्शा स्टैंड से रिक्शा के करीब 200 मीटर की दूरी पर जाने पर मिल जायेगा।

Photo of चारों ओर हरियाली से घिरी प्रकृति के अद्भुत नज़ारों वाली ये है बिहार की सबसे खूबसूरत झील by We The Wanderfuls
Photo of चारों ओर हरियाली से घिरी प्रकृति के अद्भुत नज़ारों वाली ये है बिहार की सबसे खूबसूरत झील by We The Wanderfuls

झील पर नाव की सवारी

जैसा कि हमने आपको बताया कि यहाँ इस खूबसूरत प्राकृतिक झील पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप बेहद यादगार नाव की सवारी का आनंद भी ले सकते हैं। यहाँ आपको 2 और 4 सीटर पैडल बोट मिल जाती है जिसका टिकट आप वाहन काउंटर से 80 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से ले सकते हैं।

इस टिकट में आपको 30 मिनट के लिए नाव की सवारी की अनुमति दी जाती है। नाव की सवारी के साथ ही आपको यहाँ तैरते अनेक देशी-विदेशी पक्षी भी देखने को मिलते हैं जो आपकी इस झील की यात्रा को और भी यादगार बना देंगे। साथ ही विशाल बुद्ध प्रतिमा के साथ इस झील में की गयी फोटोग्राफी भी फोटो प्रेमियों के लिए इस जगह को एक शानदार विकल्प बनाती है। यकीन मानिये यहाँ चारों ओर इतने सुन्दर प्राकृतिक और मनमोहक दृश्यों के बीच जब आपकी नाव सफ़ेद पंछियों के बगल से निकलेगी तो यहाँ बिताये ये खुशियों से भरे पल आपके जीवन के सबसे सुन्दर पलों में जरूर शामिल हो जायेंगे।

झील से जुड़ी अन्य जानकारियां

आपको बता दें कि झील पर बोटिंग के टिकट काउंटर के पास ही आपको एक दुकान मिल जाएगी जहाँ से आप कुछ पैकेज्ड फ़ूड आइटम्स खरीद सकते हैं लेकिन इसके अलावा आपको वहां खाने-पीने के ज्यादा विकल्प नहीं मिलेंगे तो आप इसके अनुसार ही व्यवस्था करके वहां जाने का प्लान करें।

साथ ही यहाँ झील के पास ही एक 'ईको पार्क' भी मौजूद है जहाँ भी आप जा सकते हैं। ईको पार्क जाने के लिए आपको अलग से 10 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पार्क के प्रवेश द्वार पर टिकट लेना होता है।

तो इस तरह से आप अगर बेहद सुकून से किसी शांत और अत्यधिक खूबसूरत प्राकृतिक जगह पर कुछ समय बिताना चाहते हैं तो आपको बिहार के राजगीर में स्थित इस घोड़ा कटोरा झील की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारियां हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारियां अच्छी लगीं तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

Photo of चारों ओर हरियाली से घिरी प्रकृति के अद्भुत नज़ारों वाली ये है बिहार की सबसे खूबसूरत झील by We The Wanderfuls

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads