![Photo of Balaji Temple, Jaipur by Anand Dubey](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1676616/TripDocument/1568868349_1568868344306.jpg)
तो दोस्तो मै 11 September को train से Jaipur के लिए निकला और 5 घण्टे बाद मै जयपुर स्टेशन पर पहुंच गया।
Time हो गया था 6.30 तो मै वहां से बिरला मंदिर के लिए निकल गया । 1 घण्टे में मै बिरला मंदिर पहुंच गया ।
मैं जयपुर स्टेशन से बस से बिरला मंदिर गया , जिसका किराया मात्र 10 रूपए लगा और 1 KM पैदल चल के बिरला मंदिर पहुंच गया।
![Photo of Balaji Temple, Jaipur by Anand Dubey](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1676616/SpotDocument/1568827092_1568827079145.jpg.webp)
![Photo of Balaji Temple, Jaipur by Anand Dubey](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1676616/SpotDocument/1568827102_1568827079605.jpg.webp)
![Photo of Balaji Temple, Jaipur by Anand Dubey](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1676616/SpotDocument/1568868220_1568868186845.jpg.webp)
![Photo of Balaji Temple, Jaipur by Anand Dubey](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1676616/SpotDocument/1568868231_1568868188071.jpg.webp)
कुछ photo भी clic किया जो आप देख सकते है।
यहां की एंट्री फीस कुछ भी नहीं है।
बिरला मंदिर में रोज 8.30 पर आरती होती है, और 9.00 बजे मंदिर बंद हो जाता है। अगर आप वहां जा रहे है तो रात में ही जाएं।
अगर आपको मंदिर घूमने का सौक है तो बिरला मंदिर के सामने ही 2 मंदिर और है जहां आप जा सकते है ।
जैसा कि मैंने कहा कि अगर आप रात में जाते है तो look अच्छा देखने को मिलेगा।
अगर आप video देखना चाहते हैं तो मेरे YouTube channel पर जा सकते है।
Video - https://youtu.be/qdLgz2KkjeY
Channel Name - Annu D https://www.youtube.com/channel/UCV6KjC5xct9c9lAyLK7KzLw