भारत का सबसे खूबसूरत शहर है उदयपुर जिसकी स्थापना महाराणा उदय सिंह जी ने सन 1559 में की थी। उदयपुर अरावली पर्वतमाला की गोद मे बसा बहोत ही सुंदर शहर है । मेवाड़ के इस शहर को झीलों की नगरी ओर पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है ।
उदयपुर में घूमने लायक जगह :-
1 सिटी पैलेस :-
पिछोला झील के किनारे बसा राजस्थान का सबसे बड़ा भव्य परिसर है जिसके निर्माण की शुरुआत 1559 से शुरू हुई थी जिसमे कही राजाओं का योगदान उनके शासन काल मे रहा है । इसमे एक संग्रहालय है जहा जाने से मेवाड़ का इतिहास रूबरू हो जाता है ।
2 पिछोला झील:-
उदयपुर की खूबसूरत झीलों में से एक है पिछोला झील जिसके किनारे सिटी पैलेस ओर झील के अंदर 2 टापु है हिसमे एक पर ताज लेक पैलेस ओर एक पर जगमंदिर बना हुआ है । झील के किनारे गुलाब बाग बर्ड पार्क, दूध तलाई, करनी माता मंदिर (रोप वे), जगदीश मंदिर, प्रताप पार्क, दीनदयाल पार्क मौजूद है
3फतेहसागर झील:-
उदयपुर की धड़कन के नाम से मशहूर फतेहसागर पर्यटन की दृष्टि से खूबसूरत झील है एक झील में 2 टापू है जिसमे एक उपर नेहरू गार्डन ओर दूसरे पर सौर वैद्य शाला बनी है। झील के किनारे बम्बईया बाजार है जो उदयपुर के बड़े फ़ूड कॉर्नर में से एक है झील के किनारे फिश एक्वेरियम, मोती मंगरी, नीमच माता मंदिर, राजीव गांधी उद्यान आदि मौजूद है ।
4 सज्जनगढ़:-
महाराणा सज्जन सिंह जी द्वारा निर्मित यह खूब सूरत महल फतेहसागर से कुछ दूर एक पहाड़ पर बना है जिसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है । इसकी तलहटी में सज्जनगढ़ जंतुआलय है । उदयपुर का एक मात्र महल जो पूरे उदयपुर के हर कोने से दिखता है ।
5 सहेलियों की बाड़ी:-
फतेहसागर के नीचे स्थित खूबसूरत उद्यान है जो अपनी बनावट ओर फव्वारों के लिए प्रसिद्ध है इस के पास सुखाड़िया सर्किल है जो उदयपुर का सबसे बड़ा फ़ूड कॉर्नर है ।
*इसके अलावा भी उदयपुर के आस पास ख़ूब सारी जगह है जो घुमने लायक है |।
*उदयपुर घूमने का सही समय बारिश और सर्दी का मौसम है
उदयपुर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाईवे है जहां से आप उदयपुर पहुच सकते है ।
*उदयपुर घूमने के लिए कम से कम 3-4 दिन का समय लगता है।
*उदयपुर में अच्छी हॉटेल्स, हॉस्टल्स, ओर धर्मशाला मिल जाती है ।
*उदयपुर विश्व की सुंदर जगह में से एक है साथ ही यहां की बोली वेशभूषा, खानपान ओर वातावरण आपको यहां का दीवाना बना देगा ।
*झीलों की नगरी उदयपुर में आपका हार्दिक स्वागत करते हैं।
खम्मा गणी सा हुकुम🙏
पधारों म्हारे देश🙏