कल सुबह से उदयपुर में हूं ,परिवार में असामयिक दुर्घटना की वजह से। इसलिए कुछ लिखने पढ़ने का समय भी नहीं मिल पाया।यहीं हमारे मकान के पास ही यूनिवर्सिटी रोड हैं। वहीं हैं फूडिज लोगों के लिए नाश्ते या स्नेक्स लेने का बढ़िया अड्डा। जब भी मैं उदयपुर आता हूं,तो कई बार इस इलाके में ही कुछ ना कुछ खाता रहता हूं। इस बार काफी लंबे समय बाद उदयपुर के इस एरिया में आया हु, हालांकि नाश्ता वगेरह अभी नहीं ले सकता हूं इधर ,पर आप सभी को कुछ फोटोज के साथ इस जगह से अवगत करा तो सकता ही हुं।
चाहे आपको खाने हो रबड़ी के मालपूए, घेवर या कोई भी राजस्थानी मिठाई तो भी यहां दो बड़ी बड़ी मिठाई की दुकानें हैं जिनके मालपूए काफी मशहूर हैं।आपको अगर अलग अलग फ्लेवर की चाय पीनी हो ,या सोडा वाटर तो भी यहां कई ऑप्शंस हैं। सुबह सुबह जल्दी इधर आओ तो गरम गरम कचौरी, समोसे , मिर्चीबड़े, आलूबड़े,ब्रेड पकोड़े, खमन आदि की गंध आपको ललचाएगी। बाकि पिज्जा,बर्गर, आइसक्रीम,फालूदा ,सेंडविच, पनीर टिक्का वाले तो इन जगहों पर काफी मिल जायेंगे ही। नॉनवेज के भी कुछ ऑप्शंस यहां हैं।
अभी एक दो दिन और इधर ही रहना हैं।अगर समय मिला तो कुछ और चीजे भी ढूंढ कर लाने का प्रयास रहेगा।
एक तरह से यह क्षेत्र व्यस्ततम सड़क पर सिस्टम से चलती हुई चौपाटी हैं।जहां शाम को कई लोगों की भीड़ पड़ती हैं खाने पीने के लिए।ये फोटोज अभी बाइक से इधर घूमते हुए रुक कर क्लिक किए हैं। सुबह पैदल घूमते हुए भी इधर आया था ,लेकिन कचौरियों की दुकानों के फोटोज नहीं ले पाया।
उदयपुर आने पर शाम को आप लोग इस इलाके में आ कर परिवार के साथ लजीज चीजों का स्वाद ले सकते हैं।पास में ही एक बहुत बड़ा मॉल भी हैं।
पता: यूनिवर्सिटी मैन रोड, 100फीट सड़क