राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें।

Tripoto
Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

देश में घूमने के लिहाज से सबसे बेहतरीन जगह अगर कोई है, तो वह है राजस्थान। यहाँ की संस्कृति, इतिहास, खान-पान और रेगिस्तान, सब आपका मन मोह लेते हैं। यहाँ की एक-एक चीज में शौर्य गाथा सिमटी है, और यही वजह है कि वीरों की यह भूमी पर्यटकों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहती है। राजस्थान की सबसे खास बात ये है कि यहाँ घूमने को काफी कुछ है जोकि आपके अनुभवों में तो जुड़ता ही है, साथ ही जेब को भी भारी नहीं पड़ता। आज हम राजस्थान के चार मशहूर शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर में ठहरने की ऐसी ही सबसे सस्ती जगहें बता रहे हैं:-

₹500 में

1. मूनलाइट होमस्टे एंड होस्टल

फोटो श्रेय:- रोशन तमांग

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

कहीं भी ठहरने के लिए सबसे बेहतरीन चयन ये है कि आप होस्टल में ठहरें। जयपुर का ये होस्टल भी कुछ ऐसा ही है। ₹350 रुपये प्रतिदिन की लागत से आप यहाँ ठहर सकते हैं। कुछ और छूट के लिए एडवांस बुकिंग जरूर करवा लीजियेगा।

पता:- S-25, शांति नगर, लेबर कोर्ट के पास, जयपुर।
सम्पर्क:- 09828017814

2. लेज़ी मोज़ो बैकपैकर्स

फोटो श्रेय:- amido.com

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

वाईवाई, एयर कंडीशनर, और पार्किंग की सुविधा के साथ ये जगह बैकपैकर्स और सोलो ट्रैवलर की पसंदीदा जगह है। शहर की सभी प्रसिद्ध जगहों के करीब पड़ता ये होस्टल लागत में बस ₹250 रुपये प्रति रात ही है।

पता:- 34-ए, सिविल लाइन रोड, रेलवे क्रॉसिंग के पास, श्रीरामपुरा कॉलोनी, सूरज नगर, सिविल लाइन, जयपुर।

सम्पर्क:- 07906233464

₹1000 में

1. होटल दोडस पैलेस

फोटो श्रेय:- होटल दोडस पैलेस

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

नाम पर बिल्कुल सटीक इस होटल का कमरा एडवांस बुकिंग करने पर ₹720 रुपये में उपलब्ध है। ये इस दाम पर भी आपको शानदार व राजसी व्यवस्था उपलब्ध करवाता है। खाने से लेकर सहायक व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है यहाँ। एक अच्छी बात ये है कि आपको इस दाम पर खाना भी साथ ही मिल रहा है। इसलिए जब यहाँ आएँ, तो इस होटल को अपनी पहली पसंद बनाएँ।

पता:- गली नम्बर 2, राजा पार्क, जयपुर।

सम्पर्क:- 01412620870

₹500

1. श्याम पैलेस गेस्ट हाउस

फोटो श्रेय:- इंडिया मार्ट

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

नीली नगरी जोधपुर में इतने कम दाम में इससे बेहतरीन जगह शायद और कोई नहीं। साफ और सुंदर ये होटल एक रात ठहरने के लिए आपसे बस ₹350 रुपये ही लेता है, जोकि जोधपुर जैसे पर्यटन प्रिय क्षेत्र को देखते हुए बेहद कम है।

पता:- मेहरों का चौक, जसवंत ठाड़े की घाटी, उमेद चौक के निकट, जोधपुर।
सम्पर्क:- 09602541430

2. बॉब होस्टल

फोटो श्रेय:- बॉब होस्टल

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

खूबसूरत और प्यारे से कमरों से व्यवस्थित ये होस्टल आपके रहने के लिए  बेहतरीन जगह है। यहाँ के लोग भी खुशमिजाज हैं जोकि आपको किसी चीज की तकलीफ नहीं होने देंगे। एक रात ठहरने की लागत यहाँ महज ₹400 रुपये है।

पता:- कंसारा गली, कतला बाजार, कुँज बिहारी मंदिर के निकट, जोधपुर।
सम्पर्क:- 09414145061

₹1000 में-

1. सिंघवी हवेली होटल

फोटो श्रेय:- सिंघवी हवेली होटल

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

पुरानी निर्माण शैली में नवीन सुविधाओं से सुसज्जित ये होटल एडवांस बुकिंग पर आपसे एक कमरे का बस ₹850 किराया लेता है। किसी महल की सी ठाठ-बाट का ये होटल मेहनगढ़ के किले व जोधपुर रेलवे स्टेशन से ज्यादा दूर भी नहीं, इसलिए आपके ठहरने के लिए परफेक्ट जगह है।

पता:- नवचौकिया, रामदेव जी का चौक, जोधपुर।
सम्पर्क:- 02912624293

₹500 में-

1. ज्ञान विला गेस्ट हाउस

फोटो श्रेय:- ज्ञान विला गेस्ट हाउस

Photo of Udaipur, Rajasthan, India by Shubhanjal

संकरी गलियों से होता हुआ ये होस्टल अपनी ऊँचाई के कारण पूरे शहर का खूबसूरत नजारा पेश करता है। इस जगह की अपनी महत्ता है और इसी वजह से यह लोगों के बीच खासा प्रसिद्ध भी है। ऑनलाइन बुकिंग पर यहाँ ठहरने के लिए आपको बस ₹350 रुपये ही लगेंगे।

पता:- 18, गणगौर घाट मार्ग, जगदीश मंदिर के पीछे, सिल्वटवारी, उदयपुर।
सम्पर्क:- 09782935780

2. कैसल नमः स्टे होस्टल

तस्वीर श्रेय:- कैसल नमः स्टे होस्टल

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

अपनी खूबसूरती व कलात्मकता की वजह से यह जगह सोलो ट्रैवलर्स द्वारा बेहद पसन्द की जाती है। आपकी थकान मिटाने के लिए यहाँ लुभावना संगीत भी है और बेहतरीन बात ये है कि इन सबका खर्च बस ₹360 ही है।

₹1000 में-

1. होटल लेक पैराडाइस एंड रेस्टोरेंट

फोटो श्रेय:- होटल लेक पैरेडाइस एंड रेस्टोरेंट

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

जोधपुर की तमाम प्रसिद्ध जगहों से निकट पड़ने वाला ये होटल ऑनलाइन बुकिंग पर मात्र ₹600 रुपये में उपलब्ध है। इस होटल की साफ-सफाई से आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। यहाँ का स्टाफ भी काफी सहयोगपूर्ण रवैये का है जोकि आपकी सभी जरूरतों का ध्यान रखता है।

पता:- 76, गणगौर घाट मार्ग, ओल्ड सिटी, जोधपुर।
सम्पर्क:- 09799555933

₹500 में:-

1. होस्टल लिटल प्रिंस होमस्टे

फोटो श्रेय:- होस्टल लिटल प्रिंस होमस्टे

Photo of Jaisalmer, Rajasthan, India by Shubhanjal

पर्यटन स्थलों व रेलवे स्टेशन के निकट होने के बावजूद भी ऑनलाइन बुकिंग में इस जगह की लागत महज ₹100 रुपये है। खास बात ये है कि इतने में ही यहाँ तमाम सुविधा भी है। जैसलमेर यात्रा में आपको जरूर यहाँ ठहरना चाहिए।

पता:- ढिब्बा पारा, अमर सागर पोल, जैसलमेर।
सम्पर्क:- 08306113308

2. नोमैडिक होमस्टे

फोटो श्रेय:- नोमैडिक होमस्टे

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

यदि आप बिल्कुल शांत-स्वच्छ और पर्यावरण की दृष्टि से अच्छी ठहरने की जगह ढूँढ रहे तो आपको यहाँ आना चाहिए। यहाँ की व्यवस्था व आवभगत देख आपको विश्वास ही नहीं होगा कि यहाँ ठहरने के लिए आपको एक रात के बस ₹150 रुपये ही लगे।

पता:- होटल प्लेस हाइट, मदरसा रोड, ढिब्बा पारा, जैसलमेर।
संपर्क:- 06376139686

₹1000 में-

1. होटल रॉयल हवेली

फोटो श्रेय:- होटल रॉयल हवेली

Photo of राजस्थान घूमने जा रहे हैं? ये हैं ठहरने की सबसे सस्ती जगहें। by Shubhanjal

इस होटल को आप वाकई एक राजसी महल कह सकते हैं। तमाम सुविधा बस आपके एक फोन की दूरी पर है और बेहतरीन ये है कि ये सब ऑनलाइन बुकिंग करने पर मात्र ₹600 रुपये में है। कमरे काफी सुविधाजनक हैं और यहाँ के स्टाफ काफी मृदुल स्वाभाव के। आपकी यात्रा का ध्यान यहाँ का होटल बेहतर रखता है।

पता:- फोर्ट एरीया, डेजर्ट बॉय धनी के निकट, एयरफोर्स सर्कल, ढिबा पारा, जैसलमेर।
संपर्क:- 02992251473

तो कुलमिलाकर ये हैं राजस्थान के चार मुख्य शहरों में ठहरने के लिहाज से सबसे सस्ती जगहें। यदि कम लागत में ज्यादा आनन्द उठा पाएँ, सफर का आनंद तभी है। कॉलेज के विद्यार्थी, या जिनके जेब में पैसे कम हैं, वे इन जगहों पर ठहरकर अपनी आगे की यात्रा जारी कर सकते हैं।

Further Reads