Day 1
जी हां तो बात उस जमाने की है 😀😀 जब हम अपने रिश्तेदारों के साथ घूमने जाते थे , ये है तनोट राय माता जी का मन्दिर , सायद ये दुनियां का पहला मन्दिर होगा जहां की देख भाल सेना के जवान करते हैं ( आरती, पूजा पाठ) और ये पाकिस्तान भारत की सीमा पार आया हुआ है , लोंगेवाला पोस्ट के पास में.
तो ये मेरा जैसलमेर का 💐 ट्रिप था मामा और नाना जी के साथ ( फोटो में साथ मामा जी है)
इस मन्दिर को बॉम्ब वाला मन्दिर भी कहा जाता है , किसी समय पर पाकिस्तान ने यहां पर बॉम्ब गिराए थे लेकिन आज भी वो बिना ब्लास्ट हुए ऐसे ही पड़े हैं।।
Date- फरवरी 2018
#TanotMataJi
#Jaisalmer
#NomadicJourney