राजस्थान दिवस: वो 7 अफ़वाहें, जिसने हर राजस्थानी को परेशान कर रखा है।

Tripoto
Photo of राजस्थान दिवस: वो 7 अफ़वाहें, जिसने हर राजस्थानी को परेशान कर रखा है। 1/1 by Manglam Bhaarat
श्रेयः बालिका वधू

आज यानि 30 मार्च को होता है राजस्थान दिवस। राजे रजवाड़ों ने अपने एक से एक शानदार महल जनता के लिए होटल के रूप में सजाए हैं और महिलाओं को मिलने वाली सुरक्षा ऐसी दो ज़रूरी बातें हैं, जिनसे राजस्थान पर्यटन की लिस्ट में टॉप पर है। लेकिन आज हम राजस्थान की घूमने वाली जगहों नहीं, बल्कि उन चीज़ों की बात करेंगे, जिनके कारण हर राजस्थानी का उसके दोस्त ग्रुप में ख़ूब मज़ाक बनाते हैं। मज़ाक वैसे तो हर राज्य के लोगों का बनता है, लेकिन आज राजस्थान स्पेशल है, तो बात राजस्थान की।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

1. ये लो एक गिलास पानी, तुम्हें तो क़िस्मत से दिखता होगा

श्रेयः इंडिया टीवी

Photo of राजस्थान, India by Manglam Bhaarat

भाई साहब, राजस्थान को राजस्थान से बाहर के लोग रेगिस्तान ही समझते हैं। जैसे पानी की एक एक बूँद के लिए राजस्थान के लोग तरसते हैं। सुबह सुबह चार बजे महिलाएँ अपने घरों से मटकी लेकर दस किमी0 दूर पानी की खोज में निकलती होंगी, और फिर कोई सूदखोर 50 रुपए लीटर में उनको पानी बेचता होगा। राजस्थान के लोगों का जितना मज़ाक इस डायलॉग ने बनाया है, उतना किसी ने नहीं।

2. तुम तो महाराणा प्रताप के कोई रिश्तेदार होगे

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of राजस्थान दिवस: वो 7 अफ़वाहें, जिसने हर राजस्थानी को परेशान कर रखा है। by Manglam Bhaarat

राजस्थान की पहचान हमेशा राजाओं से रही है। राजस्थान के लोगों ने राजाओं और उनके होने वाले युद्धों की गाथाएँ पीढ़ी दर पीढ़ी सुनाई हैं। लेकिन ये वाली बात थोड़ी सी ज़्यादा नहीं हो गई। जैसे माहिष्मती की अपनी प्रजा है, लेकिन हर कोई बाहुबली का रिश्तेदार थोड़े ही हो जाता है। महाराणा प्रताप की गाथाएँ जैसे राजस्थान में प्रचलित हैं, ठीक वैसे ही पूरे भारत में भी लोग उनको उनके शौर्य के कारण पूजते हैं।

3. राजस्थान में झीलें तो होती ही नहीं होंगी

राजस्थान जैसे अपने क़िलों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, ठीक वैसे ही राजस्थान केवल अपनी प्राकृतिक ही नहीं, अपने कृत्रिम झीलों के लिए भी मशहूर है। राजस्थान में पिचोला झील, फतेह सागर झील, पुष्कर झील, अनासागर झील, राजसमंद झील कुछ प्रसिद्ध झीलें हैं। आप यक़ीन नहीं करेंगे, लेकिन राजस्थान का शायद ही कोई प्रसिद्ध शहर होगा, जिसके पास अपनी झील नहीं हो।

4. तुम्हारी भी बचपन में शादी हो गई होगी न

श्रेयः बालिका वधू

Photo of राजस्थान दिवस: वो 7 अफ़वाहें, जिसने हर राजस्थानी को परेशान कर रखा है। by Manglam Bhaarat

बालिका वधू का सताया हुआ कोई मासूम सा नौजवान पूरी मासूमियत के साथ हर राजस्थानी को बाल विवाह का शिकार मान लेता है। उसको लगता ही नहीं कि वो हर राजस्थानी को स्टीरियोटाइप की नज़रों से देख रहा है। कोई बात नहीं, जब वो राजस्थान आएँगे, तो उनके भी टूटेंगे सारे भरम धीरे धीरे।

5. तुम लोग तो ऊँट पर ही सवारी करते होगे, है न?

श्रेयः रिचर्ड मैक

Photo of राजस्थान दिवस: वो 7 अफ़वाहें, जिसने हर राजस्थानी को परेशान कर रखा है। by Manglam Bhaarat

राजस्थान को हर नॉन राजस्थानी रेगिस्तान ही समझता है। उसको लगता है कि रेगिस्तान में रहने वाले लोग शादी ब्याह में ऊँट पर आते होंगे। हर कोई ऊँट पर काम करने जाता होगा। जैसे ऊँट ही उनकी मारुति 800 हो गई। भाइयों, राजस्थान का पूरा हिस्सा रेगिस्तान नहीं है, उसका आधे से ज़्यादा हिस्सा रहने लायक ही है। और वहाँ भी लोग सामान्य गाड़ियों के साथ रहते हैं।

6. राजस्थान के लोग तो शराब भी नहीं पीते और शाकाहारी होते हैं

शायद आपने भी राजस्थान को लेकर ये अफ़वाह सुनी होगी। वैसे आपको मालूम हो कि राजस्थान में माँसाहारी खाने का उतना ही चलन है, जितना कि पूरे भारत में। इसके साथ ही वहाँ पर लाल माँस और शिकारी माँस का भी ख़ूब चलन है।

7. दाल बाटी चूरमा

दाल बाटी चूरमा राजस्थान की विशेषता है। राजस्थान के ज़ायके की जब भी बात आती है, तो लोग दाल बाटी चूरमा का नाम सबसे पहले लेते हैं। लेकिन रोज़ हर सुबह नाश्ते में दाल बाटी चूरमा ही नहीं खाते, वहाँ पर भी पोहा, जलेबी, पराँठे और दूसरी चीज़ें ख़ूब स्वाद लेकर खाई जाती हैं।

क्या आपके पास भी कुछ ऐसी ही बातें हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads