Mehandipur balaji

Tripoto
21st Nov 2019
Day 1

मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान के दौसा जिले मे स्थित है। यह बंदीकीवी से 36 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है ।
यह हनुमान जी का 1000 साल पुराना मंदिर है। बोलते है यह जो मन्नत मांगो वो पूर्ण होती है यहा भूत प्रेत का इलाज भी किया जाता है यहां मन्नत मांगने पर्यटक दूर दूर से आते है और मन्नत मांगते है यह केवल सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
कहा जाता है यहां श्रद्धालु बड़ी बड़ी समस्या लेकर आते है जिनका निवारण उन्हें यह मिलता है। कोई भी यहां से खाली हाथ नहीं जाता।

Photo of Mehandipur balaji by Ankita Sharma

Further Reads