अगले 5 मिनट तक अनुशासन से एक जगह टिक कर नीचे दिए हुए विकल्पों को पढ़िए | विश्वास कीजिए, योजना बनाने में लगने वाला ये थोड़ा सा समय ही लगेगा दिल्ली से बाहर जाने की इन जगहों की जानकारी लेने में |
आप की खातिर लाएँ है कुछ चुनिंदा पर्यटन स्थल जो दिल्ली के पास भी है और साप्ताह के अंत में आप जा भी सकते हैं (जब हालात सामान्य हो जाएँ) | इन स्थलों के साथ ही पेश हैं यहाँ के कुछ बेहतरीन बजट होटल ताकि आप की यात्रा की योजना में कोई कमी ना रह जाए |
1. जिम कॉर्बिट राष्ट्रीय उद्यान
रामनगर में घूमने की जगहें: उत्तराखंड की तलहटी में स्थित भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉरबिट नैशनल पार्क की सैर पर जाएँ | दिल्ली से बाहर घूमने की सोचें तो जिम कॉरबिट को दिमाग़ में ज़रूर रखें क्योंकि ये 110 पेड़ों की प्रजातियों, स्तनधारी जानवरों की 50 प्रजातियों, 580 तरह की पक्षियों की और 25 रेंगलने वाले जंतुओं की प्रजातियों का प्राकृतिक आवास है |
रामनगर में ₹2000 से कम किराए वाले बेहतरीन होटलों को देखें
ओयो रूम्स पूलसाइड कॉटेज
पता: ढेला गांव, कॉर्बेट रामनगर
होटल की कीमत: ₹1799
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106535_1547033195_pc.jpg.webp)
ब्लू स्काई रिज़ॉर्ट के पास ओयो प्रीमियम
पता: रामनगर रोड टांडा, कॉर्बेट रामनगर
होटल की कीमत: ₹ 1949
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106535_1547033414_bn.jpg.webp)
ओयो रूम्स हिल व्यू रिट्रीट
पता: रामनगर, कॉर्बेट रामनगर
होटल की कीमत: ₹ 1749
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106536_1547033492_ch.jpg.webp)
2. उदयपुर
उदयपुर में घूमने की जगहें: यह झीलों की नगरी शहर के बीचों बीच स्थित पिचोला झील के आस पास कुछ बेहद खूबसूरत नज़ारों के साथ आप का इंतज़ार करती है | लेक पैलेस, सिटी पैलेस और ख़ास तौर से मानसून पैलेस आपकी चेकलिस्ट में सबसे ऊपर होने चाहिए | अगर उदयपुर यात्रा में कुछ हटके करना चाहते हैं तो शिल्पग्राम ज़रूर जाएँ जो यहाँ की ग्रामीण कला और शिल्पकारी का केंद्र है |
उदयपुर के सबसे बढ़िया होटल जिनका किराया ₹2000 से कम ही है
गंगा घाट के पास ओयो रूम्स
पता: गंगौर घाट मार्ग, उदयपुर
होटल की कीमत: ₹1249
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106536_1547033595_gg.jpg.webp)
ओयो रूम्स पिछोला झील
पता: चांदपोल के बाहर, पिछोला झील, उदयपुर
होटल की कीमत: ₹1799
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106536_1547033675_ag.jpg.webp)
3. आगरा
आगरा मे घूमने की जगहें: सैलानियों के बीच सबसे ज़्यादा मशहूर पर्यटन स्थल का अनुभव लें | किसी ज़माने में मुगल सल्तनत की राजधानी रहे आगरा शहर में विश्व के सात अजूबों में से एक 'ताजमहल' भी स्थित है | भारत की इस सांस्कृतिक राजधानी की सैर करते वक़्त आप की चेकलिस्ट में कुछ अहम स्थल जैसे आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी और इतिमाद-उद-दौला का मकबरा शुमार होना चाहिए |
₹2000 से कम किराए वाले आगरा के कुछ बेहतरीन होटल
ताज महल के पास ओयो प्रीमियम
पता: आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित टीडीआई मॉल के सामने
होटल की कीमत: ₹2000
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106536_1547033839_hh.jpg.webp)
टीडीआई मॉल ताज महल के सामने ओयो प्रीमियम
पता: टीडीआई मॉल के सामने, फतेहाबाद रोड, आगरा
होटल की कीमत: ₹1849
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106537_1547033946_tdi.jpg.webp)
4. अजमेर
अजमेर मे घूमने की जगहें: अजमेर उन लोगों के लिए एक तीर्थ स्थल है जो यहाँ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के मकबरे में माथा टेकने आते हैं | मगर इस छोटे से शहर की सांस्कृतिक संपन्नता यहाँ के बहुत से प्राचीन मंदिरों और किलों में बखूबी झलकती है | अजमेर घूमते वक़्त अढाई दिन का झोपड़ा मस्ज़िद, नसिया जैन मंदिर और आना सागर झील की सैर कर सकते हैं | चाहें तो अजमेर से 14 कि.मी. दूर पुष्कर में भगवान ब्रह्मा के मंदिर के दर्शन करने भी जा सकते हैं |
₹2000 से कम किराए वाले अजमेर के कुछ बेहतरीन होटल
ओयो रूम्स राष्ट्रीय राजमार्ग 8 अजमेर
पता: गीगल, अजमेर
होटल की कीमत: ₹1749
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106537_1547034061_nh.jpg.webp)
5. जैसलमेर
जैसलमेर मे घूमने की जगहें : सैम सैंड ड्यून्स पर ऊट की सवारी का अनोखा अनुभव देने के लिए 'गोल्डन सिटी' आपका तहे दिल से स्वागत करती है | जैसलमेर में पहली बार आने वाले प्राचीन वास्तुकला के नमूने देखने के लिए जैसलमेर का किला, बड़ा बाग और पटवाओं-की-हवेली की ओर जा सकते हैं |
₹2000 से कम किराए वाले जैसलमेर के कुछ बेहतरीन होटल
गोल्डन मैरीगोल्ड होटल
पता: फोर्ट रोड, अमर सागर पोल, जैसलमेर, राजस्थान 345001
होटल की कीमत: ₹807
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106537_1547034146_gm.jpg.webp)
गोल्डन फोर्ट जैसलमेर के पास ओयो रूम्स
पता : गड़ीसर रोड, माणक चौक, अमर सागर पोल, जैसलमेर
होटल की कीमत: ₹1699
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106537_1547034247_gf.jpg.webp)
6. पुष्कर
पुष्कर में घूमने की जगहें: पुष्कर हिंदू तीर्थ यात्रियों के लिए प्रमुख स्थल तो है ही, साथ ही पुष्कर में भारत का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर भी स्थित है | इस छोटे से शहर के इतना मशहूर होने का राज़ पुष्कर झील के पास बने शानदार कैफ़े भी हैं जहाँ हाल ही में देश विदेश के सैलानी आ कर बैठने लगे हैं |
₹2000 से कम किराए वाले पुष्कर के कुछ बेहतरीन होटल
होटल राधिका पैलेस
पता: पुष्कर झील पुल पर, पुष्कर 305022, भारत, मुख्य बाजार रोड
होटल की कीमत: ₹673
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106538_1547034311_rp.jpg.webp)
7. मनाली
मनाली में घूमने की जगहें: दिल्ली के आस पास के घूमने लायक जगहों की सूची में मनाली को सबसे ऊपर का स्थान मिलना चाहिए | ओल्ड मनाली में आस पास के बेहद सुंदर नज़ारों का लुत्फ़ उठाइए, पास ही स्थित वशिष्ठ गाँव में गर्म पानी के सोतों में डुबकी लगाइए, रोहतांग पास पर बर्फ से ढकी चोटियों से फिसलने का अनुभव कीजिए, और पहाड़ियों से घिरे इस छोटे से कस्बे के कैफ़े में चहलकदमी कीजिए | मनाली में मज़ा लेने के कई तरीके हैं |
₹2000 से कम किराए वाले मनाली के कुछ बेहतरीन होटल
ओयो रूम्स वॉटर फॉल व्यू
पता: गढर्नी रोड, मनाली
होटल की कीमत: ₹1899
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106538_1547034377_rw.jpg.webp)
ओयो प्रीमियम हिमालयन व्यू
पता: सज्जनु विले, मनाली
होटल की कीमत: ₹1599
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106538_1547034443_hv.jpg.webp)
ओयो कमरे सेडार फोरेस्ट व्यू
पता: कन्याल रोड, मनाली
होटल की कीमत: ₹1099
![Photo of दिल्ली में बिताई एक शाम से भी सस्ता है इन 7 सुंदर जगहों पर वक्त बिताना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1561106538_1547028042_cf.jpg.webp)
सप्ताह के अंत में दिल्ली के आस पास ही छुट्टियाँ मनाने के लिए ये बेहतरीन जगहें अपनी लिस्ट में जोड़ ले और सही वक्त आने का इंतज़ार करें | इन शानदार होटल डील्स का समय रहते ही लाभ उठा लें ताकि आप की जेब पर बोझ ना हो |
फिलहाल घूमने तो नहीं जा सकते लेकिन अपनी पिछली यात्राओं के अनुभव तो लिख ही सकते हैं। Tripoto पर अपना ट्रैवल ब्लॉग बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |