A small trip to udaipur

Tripoto
24th Sep 2019
Day 1

आज छुट्टी के मौके पर मेरे परिवार द्वारा उदयपुर जाने का प्लान बना जिसमे उदयपुर पहुंचन बाद सब ने करनी माता  जाने  का प्लान बनाया क्युकी करनी माता इस जगह  स्तिथ है जहा हर कोई जाना चाहता है ... हिल्स पर और वहा जाने के दो रास्ते है
1 आप स्वयम चलकर जा सकते है
2 सबसे आनंद मई रोपवे से
इसी प्रकार से हम लोग रोपवे में गये ओर जाते जाते वहां से पूरी उदयपुर सिटी का नज़ारा देखने लायक था वहां के कुछ नज़ारे मेने कैद करे है जो मैं आप लोगो से शेयर करना चाहूंगा

Photo of A small trip to udaipur by Vinit Kothari
Photo of A small trip to udaipur by Vinit Kothari

ये करनी माता जी के यह से अद्भत द्रश्य देखने को मिला जहा पर आधा शहर धूप की किरणों मैं ओर आधा काले बादलों की परछाई मैं ये द्रश्य देखने लायक था
आप सभी लोग जब भी उदयपुर जाए तोह इस जगह जरूर जाए
उसके बाद हमे करनी माता जी पर ही 3 घंटे लग गए क्यों कि वह जगह ही बहोत मज़ेदार ओर घूमने लायक थी

उसके बाद जिस जगह हुम् गए वो उदयपुर के टॉप पर आती है और अगर उस जगह कोई नही गया तो वो उदयपुर क्या घुमा दोस्त

सज्जन गढ़ फोर्ट   sajjan garh fort

ये जगह उदयपुर से 5 किलोमीटर दूर है और इस जगह जाने का रास्ता भी बड़ा मज़ेदार है और अंदर जाने का टिकट भी मात्रा 50 रुपए का है और गेट के अंदर जाते ही किला  3 किलोमीटर दूर है और वहां के रास्ते इतने गोल है जीती तोह जलेबी भी नही हुआ करती और अगर आप चाहे तोह वहां पर आप साईकल भी किराए पर लेकर जासकते है

किले का समय - सुबह 10 से सायं 6 बजे तक है

Photo of A small trip to udaipur by Vinit Kothari
Photo of A small trip to udaipur by Vinit Kothari

ये है कुछ सज्जन गढ़ किले कुछ बेहतरीन नज़ारे जहा से पहाड़ एवं पूरा शहर दोनो का नज़ारा एक साथ

वहां अंदर एक 8D एनीमेशन का पर्दा था जहाँ पर प्रोजेक्टर से अलग अलग प्रकार के जानवर आरे थे और जारे थे ओर जैसे ही अपन मारने जाए वो भाग जाते थे बहोत ही मज़जेदार अनुभव था वो ओर दूसरा वह पर एक छोटा सक मॉडल बनाया हुआ था एक छोटे से गांव का जहा पर सब किसान और बाकी गांव के लोगो को खड़ा किया गया था और वो मॉडल देखने मैं इसा था कि जैसे वह एक पूरा गांव हो बहोत ही बेहतरीन नज़ारा था और किले की ऊँचाई इतनी थी कि वहां तेज़ हवा चल रही थी!

वह जगह अभी तक कि मेरी पूरी जिंदगी की सबसे अच्छी जगज थी

उसके बाद इन दो जगह पर ही हमे सुबह से शाम हो चुकी थी फिर शाम को तोह उदयपुर म एक ही जगह मसहूर है फतेहसागर लेक

Photo of A small trip to udaipur by Vinit Kothari

यह आप खुद देख सकते है की येह चित्र कितना प्यारा है जिसमे सनसेट ,लेक ,पहाड़ है
तीनो चीज़ों का मिश्रण है ये चित्र!

यह मैं मेरे इस एक दिन की यात्रा को समापत करता हु ओर अगर आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तोह मुजे झपके समर्थन की ज़रूरत है ताकि म आगे भी इसी तरह के ब्लॉग आपके लिए बनाता रहू!