विश्व पर्यटन में राजस्थान अपनी एक खास पहचान रखता है ये बात हम सभी जानते हैं। राजस्थान की धरती वीर और वीरांगनाओं की धरती तो है ही साथ ही उनसे जुड़े कई ऐतिहासिक स्थल आज भी राजस्थान की शोभा बढ़ा रहे हैं। यही नहीं राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे, यहाँ की सुन्दर झीलें और इन्हीं के साथ बहुत से प्राचीन और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हर तरह के पर्यटकों के लिए राजस्थानी धरती को एक खास पहचान दिलाते हैं। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर यूँ तो जगतपिता ब्रह्मा जी के देश के इकलौते मंदिर और पांच पवित्र सरोवरों में से एक पुष्कर सरोवर के लिए काफी प्रसिद्द है लेकिन इसी के साथ यहाँ लगने वाला पुष्कर मेला हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय है।
इस मेले के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर आपको राजस्थान की पारम्परिक और अनूठी छवि को कुछ ही समय में समझना है तो आप बस एक बार पुष्कर मेले में चले जाएँ। इस वर्ष मेले की शुरुआत होने को है और अगर आप जाना चाहते है पुष्कर मेले में तो इस लेख में हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...
पुष्कर मेले का इतिहास और इसकी खासियत
राजस्थान ही नहीं बल्कि हमारे देश के लिए पुष्कर मेला अपने आप में कितना खास है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं की जानकारों के अनुसार यह मेला 100 वर्षों से भी अधिक समय से लग रहा है। हर साल यह मेला राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में कार्तिक महीने में लगाया जाता है। पुष्कर मेला देश के सबसे बड़े पशु व्यापार मेले के तौर पर भी जाना जाता है और यहाँ खास तौर पर आप बहुत सारे ऊँटों को बेहद खूबसूरती से सजा हुआ देख सकते हैं। रंगीन वस्त्रों और गले में लगी घंटियों के साथ इन सभी ऊँटों को देखने का अनुभव अपने आप में काफी मनमोहक होता है। विदेशी पर्यटक तो इस मेले के और भी अधिक दीवाने होते हैं और हो भी क्यों ना आखिर राजस्थान की पारम्परिक छवि देखने का इससे अच्छा मौका उन्हें कहीं नहीं मिलता।
जैसा कि हमने आपको बताया की इस मेले में यह मेला खास तौर पर ऊँटों और अन्य पशुओं के व्यापार के लिए भी प्रसिद्द है जिस वजह से यहाँ कई किसान, कृषिविद्, डेयरी उद्योग से जुड़े लोग आते हैं। लेकिन सिर्फ मवेशियों के व्यापार ही नहीं बल्कि इस मेले में आपको धार्मिक अनुष्ठान, लोक संगीत, नृत्य और इसके अलावा कई फ्यूजन बैंड भी यहाँ अपनी प्रस्तुति देने आते हैं।
इन सब के अलावा अगर आप डेजर्ट सफारी या फिर हॉट एयर बलून की सवारी करना चाहते हैं तो भी आपको पुष्कर मेले में जरूर जाना चाहिए। इसी के साथ अगर आप कैंपिंग करने के इच्छुक हैं तो भी पुष्कर मेला आपको बिलकुल निराश नहीं करेगा क्योंकि यहाँ मेले के दौरान कई आर्गेनाइजर कैंपिंग की व्यवस्था भी करते हैं।
पुष्कर मेला कब और कहाँ लगने वाला है?
जैसा कि हमने आपको बता कि यह मेला हर साल राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित धार्मिक नगरी पुष्कर में कार्तिक महीने में आयोजित किया जाता है। वैसे भी भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन के एकमात्र स्थान और इसके अलावा बेहद पवित्र पंच सरोवरों और तीर्थों में से एक पुष्कर सरोवर में पुरे साल भक्तों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन पुष्कर मेले के दौरान तो यहाँ लोग हमारे देश के अलावा दुनिया के कोने-कोने से भी आते हैं। वैसे हर साल यह मेला करीब 15 दिनों तक चलता है लेकिन इस वर्ष चूँकि राजस्थान प्रदेश में इसी समय चुनाव भी होने वाले है इसीलिए इसे देखते हुए यह मेला इस वर्ष प्रशासनिक तौर पर 20 नवंबर से 27 नवंबर 2023 तक ही लगने वाला है।
पुष्कर में देखने लायक अन्य जगहें
आपको बता दें कि पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर और पवित्र पुष्कर सरोवर के अलावा भी आप वराह मंदिर, रंगजी मंदिर, सावित्री मंदिर और आस पास में डेजर्ट कैम्प्स में भी जा सकते हैं। इसी के साथ आप पुष्कर से 15 किलोमीटर दूर अजमेर शहर भी जा सकते हैं जहाँ अगर आपके पास समय है तो आप काफी साडी जगह घूमने जा सकते हैं। अजमेर में आप ढाई दिन का झोपड़ा, अजमेर दरगाह शरीफ, आनासागर झील, महाराणा प्रताप स्मारक, तारागढ़ किला, नारेली जैन मंदिर और ऐसे कई अद्भुत पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं।
पुष्कर मेले में कैसे पहुंचे?
हवाई मार्ग द्वारा
अगर आप हवाई मार्ग से पुष्कर जाना चाहते हैं तो आप अपने शहर से किशनगढ़ एयरपोर्ट या फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। फिर जयपुर या किशनगढ़ से टैक्सी या बस द्वारा आप पिष्कार आसानी से पहुँच सकते हैं। किशनगढ़ से पुष्कर सिर्फ 38 किलोमीटर और जयपुर से इसकी दुरी करीब 140 किलोमीटर है।
रेल मार्ग द्वारा
इसके अलावा अगर आप ट्रेन से पुष्कर आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पुष्कर में रेलवे स्टेशन मौजूद हैं लेकिन पहाड़ों से घिरे होने कि वजह से यहाँ आने वाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है तो रेल मार्ग से आने के लिए आप पहले अजमेर स्टेशन पहुँच सकते हैं और फिर वहां से आसानी से टैक्सी या बस के साथ आप 15 किलोमीटर दूर पुष्कर पहुँच सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा
इसके अलावा आप राजस्थान के किसी भी शहर या फिर देश के भी सभी बड़े शहर से आसानी से सड़क मार्ग द्वारा अजमेर पहुँच सकते हैं क्योंकि अजमेर देश के सभी बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु,हरिद्वार, भोपाल आदि से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। तो आप चाहें तो खुद के वाहन या फिर बस से भी आसानी से अजमेर और पुष्कर पहुँच सकते हैं हालाँकि अगर आप बस से आ रहे हैं तो आपको अगर पुष्कर के लिए सीधी बस ना भी मिले तो भी अजमेर के लिए बस आसानी से मिल जाएगी फिर अजमेर से पुष्कर के लिए भी आप अलग से बस कर सकते हैं।
तो अगर आप राजस्थान को अच्छे से और करीब से समझना चाहते हैं और इसी के साथ डेजर्ट सफारी जैसे शानदार अनुभव लेना चाहते हैं तो तो पुष्कर मेले में जरूर जाएँ। इससे जुडी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।