पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट समारोह परेड देखने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आप अटारी रिट्रीट परेड के लिए ऑनलाइन सीट बुक करा सकते हैं। सीमा सुरक्षा बल- BSF ने इसके लिए एक मोबाइल एप Bsf Attari लॉन्च किया है। बीएसएफ के डीजी एसएल थाउसेन ने 24 जनवरी 2023 को इस मोबाइल एप को लॉन्च किया।
आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सीट बुक करा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर के इस लिंक https://t.co/fKcnkhY5UQ से आप अपने मोबाइल पर आसानी से एप डाउनलोड कर सकते हैं। अटारी-वाधा बॉर्डर पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने यह एप विकसित किया है। इससे अब यहां आने वाले लोगों को सुविधा होगी। अब यहां आने वाले लोग घर बैठे ही मोबाइल से पहले ही सीट बुक करा लेंगे। जिससे उन्हें रिट्रीट समारोह देखने में दिक्कत नहीं होगी।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार अब अटारी में उन लोगों को ही सीट दी जाएगी जो इस Bsf Attari एप से या फिर बीएसएफ की वेबसाइट से सीट बुक कराएंगे। इस एप और वेबसाइट में रिट्रीट समारोह के समय, स्थान और सीट के साथ आसपास के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को काफी फायदा होगा।
इस एप से पहले बीएसएफ ने रिट्रीट परेड देखने आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 5 दिसंबर, 2022 को एक वेबसाइट https://attari.bsf.gov.in लॉन्च की थी। वेबसाइट के बाद अब आप एप के साथ कभी भी कहीं से भी घर बैठे रिट्रीट परेड के लिए सीट बुक करा सकते हैं। इससे आपको फायदा यह होगा कि आप आगे की सीट पा सकते हैं और करीब से समारोह देख सकते हैं।
https://attari.bsf.gov.in वेबसाइट पर आपको राइट में BOOK A SEAT लिखा दिखेगा। इसे क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आप जिस तारीख को रिट्रीट देखना चाहते हैं, उस दिन को सिलेक्ट कर सीट बुक करा सकते हैं। नाम, पता और ईमेल सहित पूरी जानकारी भरने के बाद एक टोकन नंबर दे दिया जाएगा। जिसके आधार पर आपको वहां सीट मिलेगी।
तो देर किस बात की। जल्दी कीजिए वेबसाइट या एप से सीट बुक कराइए और रिट्रीट समारोह का आनंद लीजिए।