Cover Image of Neha Gupta
Photo of Neha Gupta

Neha Gupta

location iconBihar, India
मैं नेहा गुप्ता भारतीय हूँ। पसंद से एक घुमक्कड़, रचनात्मक नवोदित लेखिका हूं। अगर आप सोच रहे हो कि मैं कौन हूं, अच्छी तरह से मैं एक भारतीय गृहिणी हूं, बच्चों के साथ बिज़नेस वुमन हूँ। मेरा मानना है कि सभी को अपने विचारों को सामने रखने से लोंगों और समाजों की सोचने और अभिनय करने के तरीके पर फर्क पड़ता है।हमें घूमना और अपने अनुभवों को शब्दों के माध्यम से सबके साथ बाँटना पसंद है।आप घूमने पर ना सिर्फ़ धन लगाते हैं बल्कि यादें भी कमाते हैं।हमें अपने अनुभव से अपनी खुशी और संतुष्टि के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। हमारे जीवन में चीजों के सही समय का उल्लेख करने वाली कोई नियम पुस्तिका नहीं है और हमें इस सुंदर जीवन रूपी उपहार का आनंद लेना चाहिए। हर चीज़ का अपना पहला और निजी अनुभव होना चाहिए। मुझे किसी चीज का इतिहास एकत्र करने की भी आदत है। हम भारतीय का मस्तिष्क हिंदी भाषा का अलग ही आनंद लेते हैं। अपनी यात्राओं का स्वाद हिंदी में पहुचाने का जिद भी पाले हैं।
My other accounts
104Followers
22Followings
0Credits