Tiruchirapalli International Airport

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के प्रांगण तक सड़क, रेल और हवाई तीनों की मार्गों के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। यदि आप समय बचाने के लिए हवाई मार्ग के जरिए आना चाह रहे हैं, तो फिर आपको तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना होगा। भारत के ज्यादातर प्रमुख शहरों से इस हवाई अड्डे तक के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध है। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मंदिर तक का 9 किमी सफर आप ऑटो या फिर बस के जरिए आसानी से तय सकते हैं।रेल यात्रा का आनंद उठाते हुए श्री रंगनाथस्वामी मंदिर तक आना चाह रहे हैं, तो इसके लिए देश के किसी भी कोने से आप तिरुचिरापल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। यहां से रंगनाथस्वामी मंदिर की दूर महज 6 किमी ही है। इसके अलावा आप श्री रंगम स्टेशन भी उतर सकते हैं। इस स्टेशन से मंदिर तक का महज 500 मीटर का फासला पैदल भी तय किया जा सकता है।अगर आप अपनी सुविधानुसार सड़क मार्ग से आना चाह रहे हैं, तो इसके लिए भी आपके पास ढेर सारे विकल्प उपलब्ध है। अव्वल तो तिरुचिरापल्ली शहर के बीचों-बीच मौजूद होने के चलते राज्य के किसी भी कोने से मंदिर तक अपने निजी वाहन के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। दूसरा, आप चाहें तो तमिलनाडु राज्य परिवहन की बस के सहारे भी मंदिर तक का सफर तय कर सकते हैं।