Rajpath 1/undefined by Tripoto
All year
Families, Friends, Couples
9 out of 370 attractions in New Delhi

Rajpath

Devender Meena
Lenzzstruck
Delhi has been my all time favourite.. but this time exploring it to the fullest.
🇮🇳भारत - एक संवैधानिक राष्ट्र 🇮🇳⚔⚔⚔🇮🇳वंदेमातरम🇮🇳⚔⚔⚔सपने अपने होते हैं | बस शर्त यह है कि उनके पूरा होने तक तत्पर रहो |बचपन में हम बहुत कुछ सपने देखते हैं | कुछ याद रहते हैं, कुछ भूल जाते हैं, कुछ को पाना चाहते हैं, कुछ को नहीं | लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनका प्रतिबिंब हमारी आंखों में हमेशा ही बना रहता है |बचपन में टेलीविजन में जब मैं 26 जनवरी की परेड देखता था, तब मेरा मन होता कि मैं इसे सामने से देख पाता | वह सब कुछ मुझे बहुत आकर्षित करता था | मुझे तब यह भी नहीं पता था कि यह सब रंगारंग कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में होता है |फिर एक दिन राजधानी दिल्ली में मैं और मेरे 3 साथी विवेक, संकल्प और प्रदीप के साथ 26 जनवरी परेड को देखने का मौका मिला | हम सुबह 5:00 बजे पहुंच गए थे | लोगों की काफी भीड़ थी | कभी दौड़ते, कभी पैदल चलते, कभी पूछते, फिर ढूंढते-ढूंढते हमें हमारा इनक्लोजर/ प्रवेश गेट पर पहुंचे, जहां एक लंबी लाइन थी | कई जगह सुरक्षा निरीक्षण के बाद हम 6:00 बजे अंदर पहुंचे | हम ऊपर की सीट पर बैठे थे, ताकि हम सब कुछ अच्छी तरह से देख सकें | राष्ट्रभक्ति के गाने चल रहे थे और लोग भी धीरे-धीरे आ रहे थे | देखते ही देखते 8:30 बज गए और कार्यक्रम शुरू हो गया | जिसका हम कई सालों से इंतजार कर रहे थे, जिसे हम खुले आसमान के नीचे, बहुत से लोगों के बीच, राजपथ में, मुख्य अतिथि मंच के दूसरी तरफ थोड़ी दूरी पर बैठे थे | हम लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे | और फिर शुरू हुआ विश्व के सबसे बड़े संविधान का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम, जो इस प्रकार है :-⚔ प्रधानमंत्री का काफिला राजपथ से  इंडिया गेट की तरफ जाना, इंडिया गेट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देना, मुख्य आयोजन स्थल पर आना तथा राजपथ पर बैठे देशभक्तों का अभिवादन स्वीकार करना |⚔ उपराष्ट्रपति का काफिला आयोजन स्थल पर पहुंचना |⚔ भारत की प्रथम महिला का आयोजन स्थल पर पहुंचना |⚔ राष्ट्रपति का भव्य पीबीजी (प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड) काफिला साथ में मुख्य अतिथि का आगमन |⚔ भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा का मुख्य आयोजन स्थल राजपथ पर फहराया जाना |⚔ भारत के राष्ट्रगीत जन-गण-मन का गाया जाना साथ में 56 तोपों की सलामी |⚔ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और तीनों सेनाओं के ध्वज के साथ हेलीकॉप्टर का राजपथ के ऊपर से निकलना साथ में फूलों की पंखुड़ियों से राजपथ को सुशोभित करना |⚔ परेड के परेड कमांडर जनरल अफसर कमांडिंग दिल्ली एरिया द्वारा राष्ट्रपति को सलामी देना उसके बाद उप कमांडर द्वारा राष्ट्रपति को सलामी देना |⚔ सेना के आर्मर्ड रेजीमेंट का आगमन घोड़ों के साथ और उनके साथ आर्मर्ड रेजीमेंट के पावर फुल टैंक, सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट अत्याधुनिक टैंक तथा गनो का आगमन, इंजीनियर रेजीमेंट की आधुनिक ब्रिज / अन्य प्रणाली, सिगनल रेजीमेंट का आधुनिक दूरसंचार प्रणाली, एयर डिफेंस की आधुनिक मिसाइल प्रणाली |⚔ कदम से कदम, हाथ से हाथ, कंधे से कंधा जी हां देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आर्मी का मार्चिंग परेड साथ में बैंड दस्ता इंडिया गेट की तरफ बढ़ता हुआ जो संविधान दिवस मे चार चांद लगा देता है |⚔ भूतपूर्व सैनिकों की झांकी जो सेना की गाथा को बयां करती है |⚔ जल सेना की मार्चिंग परेड, बैंड दस्ता और साथ में जल सेना की झांकी |⚔ वायु सेना की मार्चिंग परेड बैंड दस्ता और साथ में आधुनिक भारतीय विमानों की झांकी |⚔ डीआरडीओ द्वारा बनाए गए आधुनिक उपकरण की झांकी |⚔ अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग और बैंड दस्ता जो अपने-अपने पोशाक में इंडिया गेट की ओर बढ़ते हुए राजपथ की शोभा बढ़ाते हैं |⚔ दिल्ली पुलिस का मार्चिंग परेड | दिल्ली में ही संविधान दिवस कार्यक्रम का होना, दिल्ली पुलिस को मुख्य बनाती हैं |⚔ एनसीसी के लड़के, लड़कियों और एनएसएस का मार्चिंग दस्ता | उभरती हुई प्रतिभाओं का जोश देखते बनता है |⚔ भारत के प्रमुख चयनित राज्यों की झांकियां, जो अपनी -अपनी सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक महत्त्व को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं | जिसका राजपथ पर बैठे लोग अपने-अपने राज्यों की झांकियां निकलने पर अथाह प्रेम भिन्न-भिन्न तरीकों से व्यक्त करते हैं |⚔ भारत सरकार के प्रमुख मंत्रालय जैसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, रेल मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, जल मंत्रालय आज की झांकियां | जो अपने अपने कार्य तथा उसकी रूपरेखा को प्रदर्शित करत हैं |⚔ असाधारण उपलब्धि कार्यों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्र बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों की झांकियां | जिनका अभिवादन राजपथ पर बैठे सभी लोग करते हैं |⚔ मुख्य अतिथि मंच के सामने स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक नृत्य | जो नृत्य के माध्यम से कई प्रकार के संदेश देते हैं |⚔ मोटरसाइकिल के द्वारा भिन्न-भिन्न ढंग से प्रदर्शित किए जाने वाले अद्भुत करतब | जिसे सभी लोग आंखों के इतनी गहराई से देखते हैं कि बस उन्हें अपने अंदर हमेशा के लिए रखना चाहते हैं |⚔ भारत के आधुनिक हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों की राजपथ के ऊपर से  उड़ान, जो आसमान में  विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाते हैं, राजपथ पर बैठे सभी लोगों को अपनी तरफ मंत्रमुग्ध कर देते हैं | और अपनी वायु सेना की शक्तियों द्वारा लोगों के  दिलों में एक नया जोश भरते हैं |⚔ कार्यक्रम समाप्ति  के समय भारत का राष्ट्रगान  जन-गण-मन का होना और गुब्बारों को आसमान में उड़ाना |⚔ राष्ट्रपति, मुख्य अतिथि, उपराष्ट्रपति आदि  लोगों का प्रस्थान |⚔ सबसे प्रमुख प्रधानमंत्री का राजपथ पर बैठे दोनों तरफ दर्शकों का चलकर अभिवादन करना जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं | फिर प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ प्रस्थान |@~राजपथ पर बैठकर इस भव्य कार्यक्रम को देख पाना मेरा सौभाग्य है | मेरे लिए यह एक वह दृश्य है, जिसे मैं हमेशा जीवित रखूंगा | राष्ट्र के प्रति मैं कुछ अपने विचार व्यक्त करना चाहता हूं :-🇮🇳किसी मनुष्य द्वारा देश के लिए किया गया प्रत्येक कार्य जो वहां की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत और सुरक्षित बनाता है, वह एक सच्ची देशभक्ति कहलाती है🇮🇳🇮🇳 देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता🇮🇳🇮🇳 देश सर्वप्रथम होना चाहिए🇮🇳🇮🇳देश के प्रति हमें हमेशा सकारात्मक रहना और सोचना चाहिए🇮🇳🇮🇳हमें देश की मिट्टी, प्रकृति, संस्कृति और समाज का गुणगान हर जगह करना चाहिए🇮🇳⚔⚔⚔🇮🇳 जय हिंद🇮🇳जय भारत🇮🇳⚔⚔⚔
Ravi yadav
India Gate is on the east end of Rajpath andRastrpati  Bhawan is on the  west  end of Rajpath.Nearest Metro Station -  Central Secretariat violetlinewe five friends  met early in the morning at Connaught Place. We took a bicycle on rent.   Distance from Connaught Place to India Gate 7 km.We stick to the usual route from Connaught Place to Rajpath.( Connaught Place > Bangla Sahib Gurdwara > Patel Chowk  >  India Gate >  Rashtrapati)This is a Majestic stretch with Rajpati Bhawan on one side and India get on other side.Morning at Rajpath is full of cyclist, runner, children playing all type of sports.