Jhandewalan Temple 1/undefined by Tripoto
All year
Families
53 out of 370 attractions in New Delhi

Jhandewalan Temple

Hitendra Gupta
7. झंडेवाला मंदिरदिल्ली में करोलबाग के पास झंडेवाला मंदिर देवी मां को समर्पित एक सिद्धपीठ है। झंडेवाला मंदिर के कारण यह इलाका झंडेवाला के नाम से ही मशहूर हो गया है। झंडेवाला मंदिर का इतिहास दो सौ साल से भी पहले से शुरू होता है। जहां आज झंडेवाला मंदिर है, वहां पहले अरावली की पहाडियां और घने वन थे। एक मान्यता है कि खुदाई में मूर्ति के साथ झंडा मिलने से इस मंदिर का नाम झंडेवाला मंदिर पड़ गया। जबकि एक अन्य मान्यता के अनुसार इस मंदिर बनाने के बाद इसके ऊपर एक बड़ा झंडा लगाया गया, जो पहाड़ी पर होने के कारण दूर से ही दिखता था। इसलिए इस मंदिर का नाम झंडेवाला मंदिर रख दिया गया। इस मंदिर में नवरात्र के अवसर पर काफी भीड़ रहती है। यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहती हैं।मंदिर के खुलने का समयमंदिर सर्दी में सुबह 5.30 बजे से रात के 9.30 बजे तक और गर्मी में सुबह 5.00 बजे से रात के 10.00 बजे तक खुला रहता है।कैसे पहुंचे-करोलबाग और कनॉट प्लेस के पास होने के कारण यहां पहुंचना काफी आसान है। यहां आप झंडेवाला मेट्रो स्टेशन से पैदल या ऑटो लेकर आ सकते हैं।नई दिल्ली स्टेशन भी पास ही है। आप रेलवे स्टेशन से मेट्रो, ऑटो लेकर आ सकते हैं। दिल्ली के तकरीबन सभी इलाकों से आप बस से भी यहां पहुंच सकते हैं।कब पहुंचे-दिल्ली में गर्मी और सर्दी दोनों काफी पड़ती है। इसलिए यहां आने का सबसे अच्छा समय फरवरी-मार्च और सितंबर से नवंबर के बीच का है। वैसे सुबह और शाम में दर्शन, आरती और पूजा-अर्चना के लिए आराम से जा सकते हैं।-हितेन्द्र गुप्ता