Marine Lines 1/undefined by Tripoto

Marine Lines

Prashant Jain
Fourth day I had been to my uncle house in marine lines. From there i been to Air India Building tourism office mumbai. Than i enjoy rain showers at nariman point. Take so many photos and videos. Its was very well evening sitting on marine drive and watch arabian sea. Than back to home and had food at home and again back yo india gate in night had tea paan and back to home.
Arpita More
Full detailed videoYouTube channel - Explore TravelLink - https://youtu.be/pWXzrPSymgg
एक दिन ऑफिस से जल्दी निकल गया। सोचा, बहुत दिन हो गए कहीं अकेले नहीं गया। एक लंबा अरसा हो गया है अकेले बैठकर खुद से गुफ्तगू किए हुए। इसलिए, उस दिन घर जाने की बजाय मैंने 'Me Time' बिताने के लिए मरीन ड्राइव के लिए टैक्सी कर ली। बमुश्किल आधे घंटे के सफर के बाद मेरे सामने समुंदर का आंगन था। जिसके गोद में सिर रखकर सूरज सोने की तैयारी कर रहा था। टैक्सी से उतरते ही नजर आया मरीन ड्राइव का नजारा मेरी नजर में उतर गया। शुरू में कुछ समय तक मरीन ड्राइव के किनारों पर कदमताल करता रहा और फिर रेत पर जाकर बैठ गया। शाम के वक्त की भीड़-भाड़ से बचने के लिए मैं जानबूझकर लोगों से कुछ दूर एकांत में जाकर बैठ गया था। बैठते ही मैंने अपनी दोनों नजरें दूसरे छोर पर टिकाई और फिर सूरज को धीरे-धीरे समुंदर में समाते हुए देखने लगा।
Fahad Khan
2. Marine lines