Bandra Terminus 1/undefined by Tripoto

Bandra Terminus

KAPIL PANDIT
अभी हाल ही मे मई माह मे किसी व्यक्तिगत कारण से मुंबई जाना हुआ  । वैसे तो मुझे बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, कोलकाता इत्यादी ज्यादा पसंद नही है  ! लेकिन फिर भी लाइफ मे एक बार कम से कम मुंबई जाना ही था  । बहुत सुना है इस शहर के बारे मे  लोग अपनी किस्मत का सिक्का आजमाने के लिए इस शहर का रुख करते है। इसे मायानगरी यूँही नही कहा जाता ! कुछ तो बात होगी? मैंने अपनी यात्रा दिल्ली से शुरू की  । हालाँकि मैं अपने परिवार के साथ यात्रा करना ज्यादा पसंद करता हु।  मगर ये थोड़ा व्यक्तिगत मामला था तो इस बार अकेला ही था पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा यात्रा तो नही की थी तो थोड़ा एक्साइटेड् था  । रात को लगभग 10 बजे ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चली  ! रेल यात्रा मुझे बचपन से ही पसंद है   । हाल ये था की रात होने पर भी नींद नही आ रही थी  । ट्रेन जिस भी स्टेशन पर रुकती मैं थोड़ी देर के लिए उतर जाता  कुछ खाने का समान ले लेता। इसका भी अपना अलग मज़ा है   आप स्टेशन पर ही उस राज्य का प्रमुख व्यंजन चख सकते है। यही तो रेल यात्रा का मज़ा है  सुबहः 4 बजे ट्रेन कोटा मे थी  लेकिन मुझे नींद नही आ रही थी लगभग सारी रात मुझे नींद नही आयी। लगभग सभी स्टेशन पर उतरा कुछ खाया पिया  ये सिलसिला मुंबई पोहोचने तक निरंतर चलता रहा  जब ट्रेन गुजरात मे थी  स्टेशन पर मैंने मेथी के थेपले खाये  बड़े ही स्वादिष्ट थे  । मुंबई पोहोचने पर मैंने सबसे पहले  वडा पाव खाया  । मज़ा आ गया था एकदम।  बांद्रा स्टेशन पर उतर कर अब मुझे आगे की यात्रा करनी थी  दिल्ली से मुंबई की रेल यात्रा लगभग 18 घंटे की थी मैं शाम 6 बजे बांद्रा स्टेशन पर था। वहा से मैं अंधेरी पश्चिम गया  मुझे अगली सुबह यही पर कुछ काम था मैंने पहले ही यहा एक हॉस्टल मे बुकिंग ले रखी थी  लगभग 8.30 बजे मैंने  चेक इन किया   थोड़ा  फ्रेश होकर बाहर घूमने गया देखा की खाया  क्या जा सकता है ? गर्मी और उमस से मैं परेशान होने लगा था  लेकिन अभी तो ये शुरुआत थी   । थोड़ा बहुत खाने के बाद मैं वापस हॉस्टल आ गया  । मैं थोड़ा थका हुआ था इसीलिए जल्दी ही सो गया
Prabhakar Borade
Mumbai To UdhampurWe started our 30 hours journey by train from Bandra Terminal. During this long journey we crossed many states, rivers and tasted flavors of delicacy.Once our train reached the north side, the climate began to become pleasant. I used the IRCTC E-Catering app for lunch & dinner, it was very helpful and I highly recommend it if you want to try different outlets. The food was very tasty. In the E-Catering app there are many outlets through which you can order food. We ordered lunch at Vadodara (Gayatri Bhavan), Dinner in Kota Jn (New Amar Punjabi Dhaba) & the next day lunch at Pathankot (Green Street).
Kshitij Mehta
We left on the 14th Dec for Jaipur by train, Jaipur Superfast express.
Darshita H Bhadra
I was back again to Mumbai with lot of memories from there.Here is a short video link shared below of whole Kutch trip. Explore short clip to Kutch
gj1 rider
we departed from Ahmedabad on night of 11-Aug-17 and returned on 15- Aug -17. We were group of 4 guys and its amazing that it cost only 2500 rupees per head for this 5 day trip with all foods and transportation.