Shri Mata Vaishno Devi Katra Railway Station 1/undefined by Tripoto

Shri Mata Vaishno Devi Katra Railway Station

KAPIL PANDIT
हमारे देश में रेलगाड़ी द्वारा यात्रा करना  यात्रा करने का सबसे सरल ,सुलभ ,सुचारू ,सस्ता ,और सबसे पसंदीदा माध्यम है । देश भर में भारतीय रेलवे का नेटवर्क है।  आप पूरब में गुहावाटी से लेकर पश्चिम में गुजरात तक उत्तर में जम्मू कश्मीर से लेकर दश्चिन भारत में कन्याकुमारी तक का सफर भारतीय रेलवे के माध्यम से कर सकते हो । भारतीय रेलवे का दुनिया भर की रेलवे में अलग स्थान है । जैसे जैसे देश आगे बढ़ रहा है।  रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है। अभी हाल ही के कुछ वर्षो में भारत में वन्दे भारत जैसी स्टाइलिश, खूबियों से भरपूर , तेज रफ्तार से चलने वाली रेलगाड़ियां कुछ रूट्स पर शुरू की गई है। उन्ही रूट्स में से एक रूट है।  कटरा माता वैष्णो देवी स्टेशन ( जम्मू और कश्मीर संभाग ) से नई दिल्ली । माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा को जाने और आने वालो भक्तों के लिए तो ये ट्रेन एक सौगात हैं। ये ट्रेन बाकी ट्रेनों जैसी बिलकुल भी नही हैं।यकीन न आए तो पहले कुछ तस्वीरे देखे ।