- 18672 Followers
- 1346 Trips
बागे बाहू- जम्मू के बाहू किले के पास ही बागे बाहु नामक खूबसूरत बगीचा बना हुआ है| बागे बाहु बहुत ही मनोरम बाग है| यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है| बागे बाहु ऊंचाई पर बना हुआ है| यहाँ से जम्मू शहर और तवी नदी का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है| शाम को यहाँ पर रोशनी की जाती है| बच्चों को यह जगह बहुत पसंद आती है| बाहु किला और बागे बाहु दोनों पास ही है| जब आप बागे बाहु जाते हो तो आपका वहाँ से वापस आने का मन नहीं करता|
- 18672 Followers
- 1346 Trips
जम्मू शहर के पास ही 4 किलोमीटर दूर एक प्राचीन किला है| यह खूबसूरत किला बहुत प्राचीन माना जाता है| बहुत सारे लोग इसको 3000 साल पुराना मानते हैं| इस प्राचीन किले को राजा बाहुलोचन ने बनाया था| इस किले में ही बावे वाली माता का मंदिर बना हुआ है| जम्मू शहर से बहुत श्रदालु बावे वाली माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं| जब भी आप जम्मू जाए तो इस प्राचीन किले को देखने के लिए जरुर जाना|
बाहु फोर्ट की स्थापना 3000 साल पहले राजा बाहुलोचन ने कराई थी। यह किला रावी नदी के किनारे एक ऊंचे टीले पर स्थित है। इस किले के अंदर 'बावे वाली माता' का मंदिर भी है जहाँ नवरात्रों में बाहु मेला लगता है।
2. Bahu Fort/Mahakali Temple/Bagh-e-Bahu: These three are located at the same place. The Bahu Fort is 3000 years ago historic fort in the city of Jammu that is constructed on the banks of Tawi River. It is dedicated to Hindu Goddess Kali, known locally as “Bawe Wali Mata”(Mahakali Temple).Also the Bagh-e-Bahu park is the center of attraction in Jammu city. One can enjoy the view of Artificial lake, Fountains, Beautiful Nature and Greenery. Guess what you should not miss out? Asia’s biggest underground Aquarium, it is also built at the same place.