5-10 नहीं बल्कि यहां एक ही पहाड़ी पर मौजूद हैं कुल 900 मंदिर, सुबह का नजारा देख उड़ जाएंगे होश!

Tripoto
Photo of 5-10 नहीं बल्कि यहां एक ही पहाड़ी पर मौजूद हैं कुल 900 मंदिर, सुबह का नजारा देख उड़ जाएंगे होश! by We The Wanderfuls

हमारे देश भारत में ऐसे कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान हैं जिनकी एक झलक ही आज भी हमें गौरवान्वित तो करती ही है साथ ही इनमें से कई जगहें देखने वाले को इस सोच में डाल देती है कि आखिर इतने समय पहले बिना किसी आधुनिक यंत्रों के इन्हें कैसे बनाया गया होगा।

ऐसे ही ऐतिहासिक स्थानों में कई प्राचीन और अद्भुत वास्तुकला वाले मंदिर भी हैं और आज के हमारे इस लेख में हम ऐसे ही अद्भुत मंदिरों के समूह की बात करने वाले हैं जो धार्मिक दृष्टि से तो एक बेहद महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है ही लेकिन इसके अलावा भी यहाँ से जुडी यह बात सभी को चौंका देती है कि यहाँ एक ही पर्वत पर 5-10 नहीं बल्कि करीब 900 मंदिर स्थापित हैं।

एक ही पर्वत पर 900 मंदिर और वो भी सैंकड़ो साल पहले के बने हुए, यह बात हर किसी को सोच में डाल देती है। तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी...

पालीताणा तीर्थ स्थान, गुजरात

जिस धार्मिक तीर्थ स्थान की हम बात कर रहे हैं वो है गुजरात के भावनगर जिले में स्थित ऐतिहासिक नगर पालीताणा में शत्रुंजय पर्वत पर स्थित जैन धर्म का एक विशाल और महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है। जैन धर्म के अनुसार प्राचीन काल से ही पालीताणा जैन साधुओं और मुनियों के मोक्ष एवं निर्वाण का प्रमुख स्थल रहा है। यहाँ पर्वत की चोटी पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) का प्रमुख मंदिर स्थित है और इसी के साथ यहाँ कुल 900 से भी अधिक जैन मंदिर हैं जिनके बारे में बताया जाता है कि ये 11वीं से 12वीं शताब्दी के बीच बनाये गए थे। इन मंदिरों की भव्यता और इन अद्भुत वास्तुकला हर किसी को मोहित कर देती है। पालीताणा तीर्थ स्थान का निर्माण संगमरमर पत्थर पर बेहद सुन्दर नक्काशी के साथ किया गया है जिसकी एक झलक ही देखने वालो के होश उड़ा देती है।

पालीताणा मंदिरों की अद्भुत वास्तुकला

अगर बात पालीताणा के इन मंदिरों की वास्तुकला की करें तो आपको बता दें कि ये मंदिर अपनी बनावट को लेकर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्द है। मंदिर के साथ ही यहाँ स्थापित मूर्तियां भी अपने आप में बेहद खास और आकर्षक है। आपको बता दें कि इन खूबसूरत मंदिरों को इतने खास तरीके से बनाया गया है कि जब सवेरे सूर्य कि पहली किरणें इन मंदिरों की चोटी पर पड़ती है तो यकीन मानिये नज़ारा बेहद अद्भुत दिखाई देता है। इस मनमोहक नज़ारे की एक झलक ही आपके होश उड़ा देने वाली होती है। यहाँ स्थित अधिकतर मंदिर जैन धर्म के तीर्थकरों को समर्पित हैं। आपको बता दें कि इन मंदिरों को 'टक्स' के नाम से भी जाना जाता है। इस पहाड़ी से नीचे का नज़ारा भी काफी खूबसूरत लगता है।

पालीताणा तीर्थ में प्रवेश समय

पालीताणा तीर्थ में आप सूर्योदय के साथ ही कभी भी जा सकते हैं और शाम में सूर्यास्त से पहले ही आपको नीचे आना होता है क्योंकि रात्रि के समय भगवान् के विश्राम का समय होता है और सभी मंदिरों के कपाट भी बंद हो जाते हैं। तो यहाँ आप जब भी जाये इस बात को ध्यान में रखते हुए ही जाएँ और सूर्यास्त से पहले इस पहाड़ी से उतरकर नीचे आ जाएँ।

यहाँ कैसे पहुंचे?

हवाई मार्ग द्वारा

अगर आप हवाई मार्ग से पालीताणा जाना चाहते है तो यहाँ से सिर्फ 53 किलोमीटर दूर गुजरात के भावनगर में एयरपोर्ट स्थित है जो कि एक घरेलु उड़ानों वाला एयरपोर्ट है और देश के कई शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। भावनगर एयरपोर्ट पहुंचकर आप किसी भी टैक्सी या फिर राज्य बस द्वारा पालीताणा तक पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा

रेल मार्ग से आप सीधे पालीताणा भी पहुँच सकते हैं क्योंकि पालीताणा का अपना एक रेलवे स्टेशन भी है। पालीताणा के लिए आपको गुजरात के कई बड़े शहरों जैसे अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, वड़ोदरा और इसी के साथ देश के अन्य बड़े शहरों जैसे मुंबई से भी आसानी से सीधी ट्रेन मिल जाती है। रेलवे स्टेशन से पालीताणा तीर्थ स्थल सिर्फ 4-5 की दूरी पर ही स्थित है।

सड़क मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग से पालीताणा पहुंचना बेहद आसान है क्योंकि यह ऐतिहासिक शहर गुजरात के सभी शहरों से तो अच्छे से जुड़ा ही है इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से भी रोड कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। तो आप चाहे तो अपने वाहन से खुद भी पालीताणा आसानी से पहुँच सकते हैं या फिर इन सभी राज्य परिवहन कि बस के साथ भी पालीताणा पहुँच सकते हैं।

फिर पालीताणा पहुंचकर आपको बता दें कि पालीताणा तीर्थ स्थल तक जो कि शत्रुंजय पर्वत कि छोटी पर स्थित है, वहां तक पहुँचने के लिए आपको करीब 3950 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। ऊपर पहुंचकर आप करीब साढ़े तीन किलोमीटर में फैले इस मंदिर परिसर में सभी मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads